25 वे वर्ष में प्रवेश कर रहा शक्ति का प्रतिष्ठित गुंजन एजुकेशन सेंटर- प्ले नर्सरी एवं क्लास वन में नहीं लगेगी एडमिशन फीस, विद्यालय ने अपने रजत जयंती वर्ष पर बच्चों के लिए करी अभूतपूर्व घोषणा, कक्षा 12वीं तक का अंग्रेजी माध्यम का श्रेष्ठ संस्थान है गुंजन एजुकेशन, नए सत्र से विद्यालय में शुरू होंगा 12वीं तक हिंदी माध्यम एवं प्ले स्कूल भी




25 वे वर्ष में प्रवेश कर रहा शक्ति का प्रतिष्ठित गुंजन एजुकेशन सेंटर- प्ले नर्सरी एवं क्लास वन में नहीं लगेगी एडमिशन फीस, विद्यालय ने अपने रजत जयंती वर्ष पर बच्चों के लिए करी अभूतपूर्व घोषणा, कक्षा 12वीं तक का अंग्रेजी माध्यम का श्रेष्ठ संस्थान है गुंजन एजुकेशन, नए सत्र से विद्यालय में होगा 12वीं तक अंग्रेजी माध्यम एवं नए प्ले स्कूल का भी शुभारंभ
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- शक्ति शहर के स्टेशन रोड में 25 वर्षों पूर्व मालखरौदा विकासखंड के ग्रामीण इलाके सकर्रा से आकर शिक्षा की अलख जगाने के लिए एक युवा ने बच्चों को अंग्रेजी की शिक्षा देने की सोच से विद्यालय प्रारंभ किया तथा जब सन 2000 में शक्ति में इस विद्यालय की स्थापना हुई तो आसपास अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों की संख्या नगण्य थी तथा शहर एवम ग्रामीण क्षेत्रो के लगभग परिवारों के बच्चों ने इस गुंजन एजुकेशन सेंटर में अपनी प्रारंभिक शिक्षा चालू की तथा इस विद्यालय के अच्छे संस्कार एवं बेहतर अध्यापन सुविधाओं के चलते इस विद्यालय के बच्चों ने जहां प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाया तो वहीं साल 2025 में इस विद्यालय के सफलतम 25 वर्ष पूर्ण होकर रजत जयंती के रूप में विद्यालय अपने आप को गौरवांनित महसूस कर रहा है
विद्यालय के डायरेक्टर नितिन सोनी जहां अपने पूरे परिवार के साथ अपने स्कूल को बेहतर बनाने की दिशा में 24 घंटे काम करते हैं, तो वहीं इस विद्यालय में दिए जाने वाले संस्कार अपने आप में एक उदाहरण है, गुंजन एजुकेशन सेंटर में नए सत्र 2025- 26 में अपने विद्यालय में प्ले स्कूल, नर्सरी एवं कक्षा पहली तक प्रवेश लेने वाले सभी बच्चों के लिए एडमिशन फीस नहीं लेने की घोषणा की है, तो वहीं 31 मई तक अभिभावक अपने बच्चों का प्रवेश इस विद्यालय में दिला सकते हैं, इस विद्यालय ने जहां ट्रांसपोर्ट की भी बेहतर सुविधा दी है तो वहीं नई-नई सुविधा युक्त वाहन इस विद्यालय द्वारा संचालित किया जा रहे हैं, जिसमें दूर दराज ग्रामीण अंचल के बच्चे भी यहां आकर बेहतर शिक्षा ग्रहण कर रहे है,गुंजन एजुकेशन सेंटर शक्ति में नए सत्र से हिंदी मध्यम एवं प्ले स्कूल का भी भव्य शुभारंभ होने जा रहा है, जिसमें विद्यालय के बच्चों के लिए शिक्षा की बेहतर व्यवस्था उपलब्ध रहेगी तथा नई शिक्षा नीति के तहत उसके परिपालन में यह विद्यालय शिक्षा विभाग के सभी मापदंडों को पूरा करते हुए अभिभावकों की पहली पसंद बना हुआ है, हिंदी माध्यम के प्रारंभ होने वाले इस स्कूल में कक्षा पांचवी से 12वीं तक जीव विज्ञान, वाणिज्य, कला, कृषि संकाय की कक्षाएं होगी तो वहीं अंग्रेजी माध्यम के इस स्कूल में कक्षा 12वीं तक कॉमर्स, बायो एवं मैथ्स के बेहतर प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा शिक्षा दी जा रही है, विद्यालय में नए सत्र से प्रारंभ होने वाले हिंदी मध्यम तथा प्ले स्कूल एवं पूर्व में संचालित शिक्षा व्यवस्था से संबंधित जानकारी के लिए संबंधित अभिभावक विद्यालय के संपर्क नंबर 90981 67914, 9425542714, 7694084050, 799904 1583 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, विद्यालय प्रबंधन ने 31 मई तक ऐसे सभी अभिभावकों को अपने बच्चों का प्रवेश इस विद्यालय में 25 वे वर्ष में दी जा रही विशेष सुविधाओं के तहत करवाकर इसका लाभ लेने का भी आग्रह किया है
