योग्य व्यक्ति के हाथों में होगी शक्ति जिले में कांग्रेस की कमान,अलीगढ़ से पधारे पूर्व विधायक ने किया स्पष्ट, कहा ईमानदार एवं सक्रिय लोगों को बनाया जाएगा जिला अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष महंत ने भी इशारे इशारे में कहा- मेरी भी नहीं चलने वाली जिला अध्यक्ष चयन में




योग्य व्यक्ति के हाथों में होगी शक्ति जिले में कांग्रेस की कमान,अलीगढ़ से पधारे पूर्व विधायक ने किया स्पष्ट, कहा ईमानदार एवं सक्रिय लोगों को बनाया जाएगा जिला अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष महंत ने भी इशारे इशारे में कहा- मेरी भी नहीं चलने वाली जिला अध्यक्ष चयन में
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा पूरे देश भर में संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत प्रत्येक जिलों में कांग्रेस पार्टी का जिला अध्यक्ष बनाने के लिए पर्यवेक्षक भेजे जा रहे हैं, तथा पर्यवेक्षक जहां जिलों में जाकर एक-एक कार्यकर्ताओं से रायशुमारी कर रहे हैं, तो वहीं कांग्रेस कमेटी का मानना है कि पार्टी के एक-एक जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओ की पसंद से ही जिला अध्यक्ष बनेगा तथा पिछले दिनों अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की संपन्न राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में संगठन सृजन अभियान का शुभारंभ हुआ था एवं इसी श्रृंखला में 14 अक्टूबर को जिला मुख्यालय शक्ति में भी कांग्रेस पार्टी का नया जिला अध्यक्ष चयन करने के लिए उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक,कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव तथा हरियाणा प्रदेश के प्रभारी विवेक बंसल पहुंचे, उनके साथ शक्ति जिले में सहयोगी के रूप में पूर्व राज्यसभा सांसद श्रीमती इंग्रिड मैकलाऊड़ बिलासपुर एवं गरियाबंद के विधायक जनक राम ध्रुव साथ में थे, पत्रकार वार्ता का आयोजन स्थानीय बगबुढ़वा स्थित वासु रिसोर्ट में किया गया, जहां कार्यक्रम का संचालन करते हुए विधायक प्रतिनिधि अमित राठौर ने पत्रकार वार्ता के संबंध में जानकारी दी,स्वागत संचालन करते हुए स्थानीय विधायक तथा छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का जिला अध्यक्ष बनने के लिए आज विवेक बंसल जी एवं उनके सहयोगी आए हैं, एवं इस जिला अध्यक्ष के चयन में मेरी भी नहीं चलने वाली है तथा आप सभी अपनी जो भी बातें रखना चाहते हैं, पर्यवेक्षक जी के सामने रखें तथा जिलाध्यक्ष का चयन पार्टी के योग्य एवं ईमानदार व्यक्ति के रूप में किया जाएगा तथा ऐसे किसी भी व्यक्ति को जिला अध्यक्ष नहीं बनाया जाएगा जो की पार्टी छोड़कर और भी लोगों को लेकर दूसरी पार्टियों में जाते हैं
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव एवं पर्यवेक्षक विवेक बंसल ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी के नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे,एवम राहुल गांधी जी के दिशा निर्देश पर मुझे शक्ति जिले में भेजा गया है,तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश के अन्य कई जिलों में भी मुझे पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई थी, जिसे मैंने विगत दिनों प्रदेश में लगभग 7 दिनों का प्रवास किया था तथा अब फिर से मुझे 7 दिनों की जिम्मेदारी मिली है, एवं शक्ति जिले में भी कांग्रेस पार्टी योग्य व्यक्ति एवं ईमानदार तथा निष्ठावान कार्यकर्ता को जिला अध्यक्ष के रूप में चयन करना चाहती है,एवम कांग्रेस कार्यकर्ताओं की राय से ही जिला अध्यक्ष चुना जाएगा, श्री बंसल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आज कार्यकर्ताओं पर आधारित पार्टी है तथा एक-एक कार्यकर्ता स्वयं अपने आप में बड़ी ताकत होता है,एवं कांग्रेस का जिला अध्यक्ष जो कि उस जिले का पार्टी का प्रमुख है,उसकी बातों को सभी लोग माने, सभी लोग सुने एवं संगठन हित में वह काम करें, इन सभी सोच के साथ जिला अध्यक्ष बनाना है, तथा जिला अध्यक्ष के चयन में कोई उम्र सीमा निर्धारित नहीं की गई है, एवं कांग्रेस के किसी भी मोर्चा, प्रकोष्ठ सेवादल में काम करने वाला व्यक्ति कांग्रेस का जिला अध्यक्ष बन सकता है, विवेक बंसल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस देश की सबसे पुरानी राजनैतिक पार्टी है, एवं आज कांग्रेस ने जो काम इस राष्ट्र के हित में किए हैं उसे कभी नहीं भूलाया जा सकता एवं इंदिरा जी, राजीव जी की प्रेरणा से उनके आशीर्वाद से ही आज सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता एकजुट होकर काम कर रहे हैं, एवं शक्ति जिले में भी आप सभी की एकजुटता से आने वाले समय में नया जिला अध्यक्ष मजबूती के साथ चुना जाएगा
बैठक के दौरान काफी संख्या में शक्ति जिले के विभिन्न स्थानों से कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे तथा प्रमुख रूप से नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत, चंद्रपुर के विधायक रामकुमार यादव, जिला कांग्रेस कमेटी शक्ति के अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल दादू, जिले के कोषाध्यक्ष नरेश गेवाडीन, महान जी के जिला प्रतिनिधि ठाकुर गुलजार सिंह, जिला कांग्रेस के प्रवक्ता एवं अधिवक्ता गिरधर जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि अमित राठौर, विधायक प्रतिनिधि एवम पूर्व मंडी अध्यक्ष रूप नारायण साहू बाराद्वार, हर्षवर्धन सिंह अकलतरा, पिंटू ठाकुर शक्ति, महबूब खान, चाम्पा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, राइस किंग खूंटे डभरा,युवा नेता नितेश नॉवेल कुमार वर्मा,उगेंद्र अग्रवाल पप्पू,हरिश्चन्द्र अग्रवाल कालू,अमीर अनिरुद्ध अग्रवाल,गोपाल अग्रवाल,पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष जांजगीर श्रीमती रश्मि गबेल, कन्हैयालाल कंवर,संतोष सोनी लाला,ऋषि राय बाराद्वार, नगर पंचायत अड़भार के अध्यक्ष कृष्णा रात्रे,नगर पंचायत बाराद्वार के पूर्व उपाध्यक्ष विजय सूर्यवंशी,मनोज जायसवाल अधिवक्ता, अधिवक्ता चंद्र कुमार सोनी, पूर्व पार्षद ईश्वर लोधी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे



