शक्ति विधायक महंत जी के प्रयासों एवं नगर पालिका अध्यक्ष सुषमा दादू जयसवाल की पहल पर सकती शहर में होंगे करीब ढाई करोड़ के नए विकास कार्य, शहर में लगी विकास कार्यों की झड़ी, विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन ने दी जानकारी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती-शक्ति विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत के प्रयासों से एवं नगर पालिका शक्ति की अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दादू जायसवाल की पहल पर शक्ति शहर में आने वाले दिनों में लगभग ढाई करोड़ के नए विकास के कार्य अलग-अलग वार्डों में होंगे, इसके लिए नगर पालिका परिषद शक्ति ने निविदा सूचना जारी कर दी है,उपरोक्त जानकारी देते हुए नगर पालिका शक्ति में स्थानीय विधायक के प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन ने बताया कि डॉक्टर चरण दास महंत शक्ति शहर एवं पूरे विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर काम कर रहे हैं
एवं विगत दिनों नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दादु जायसवाल की पहल पर डॉ.चरण दास महंत ने छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन विकास विभाग से ढाई करोड़ के नए विकास कार्यों को स्वीकृति दिलाई है, तथा शक्ति शहर में एक बड़ी संख्या में वार्डों में सड़क, नाली सहित अन्य विकास के काम होंगे, विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन ने बताया की शक्ति शहर में भी लोग महंत जी की सक्रियता का जहां आभार व्यक्त कर रहे हैं, तो वहीं शहर में छोटी-छोटी समस्याओं के निराकरण के लिए नगर पालिका सक्रियता से कार्य कर रही है, एवं आज करोड़ों के जहां विकास कार्य चल रहे हैं, तो वहीं नए विकास कार्यों को स्वीकृति मिलने से भी शहर वासियो में उत्साह है