देश विदेशसामाजिक

जिसका इंतजार था आ गई वह घड़ी- 30 मार्च को होगा युवा भवन के प्रशासनिक क्षेत्र का लोकार्पण, अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच में किया है आयोजन, युवा भवन के ट्रस्टी गण एवं सहयोगियों का भी होगा सम्मान, करोड़ों की लागत से बन रहा है युवाओं का युवा भवन

जिसका इंतजार था आ गई वह घड़ी- 30 मार्च को होगा युवा भवन के प्रशासनिक क्षेत्र का लोकार्पण, अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच में किया है आयोजन, युवा भवन के ट्रस्टी गण एवं सहयोगियों का भी होगा सम्मान, करोड़ों की लागत से बन रहा है युवाओं का युवा भवन kshititech
युवा भवन के लोकार्पण का आमंत्रण मंच परिवार के लिए

जिसका इंतजार था आ गई वह घड़ी- 30 मार्च को होगा युवा भवन के प्रशासनिक क्षेत्र का लोकार्पण, अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच में किया है आयोजन, युवा भवन के ट्रस्टी गण एवं सहयोगियों का भी होगा सम्मान

दिल्ली से कन्हैया गोयल की खबर

दिल्ली- अखिल भारतीय युवा मंच जो कि पूरे देश में समाज सेवा, जन सेवा एवं रचनात्मक कार्य करने वाली दशकों पुरानी अग्रणी संस्था है, इस संस्था द्वारा अपने मंच के एक-एक सदस्यों के सहयोग से वर्षों पूर्व देश की राजधानी दिल्ली में युवा भवन के निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया था, तथा मंच सदस्यों की सक्रियता से युवा भवन का संपूर्ण निर्माण कार्य पूर्णता की ओर है, एवं आगामी 30 मार्च को युवा भवन के प्रशासनिक क्षेत्र का लोकार्पण होने जा रहा है,अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय गौख प्रकल्प युवा भवन के प्रशासनिक क्षेत्र जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय कार्यालय, नेतृत्व कक्ष, दिल्ली प्रांतीय कार्यालय, बोर्ड रूम, कान्फ्रेंस रूम सह ट्रस्टी लाउंज का लोकार्पण होंगा,
यह आयोजन चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन राजस्थान दिवस की 76वीं वर्षगांठ पर 30 मार्च दिन- रविवार को सुबह 11 बजे से 50/2 यूपीएसआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र, साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट 4, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश- 201010 में होंगा,इस अवसर पर पूजन व हवन,लोकार्पण समारोह,युवा भवन भ्रमण व कार्यावलोकन,ट्रस्टी व प्रायोजक सम्मान,मारवाड़ी,गीत संगीत,सहभोज कभी कार्यक्रम आयोजित किया गया है,30 मार्च को होने वाले कार्यक्रम को लेकर अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच तैयारीयो में जुटा हुआ है, एवं इस दिन के कार्यक्रम में हजारों की संख्या में देश के विभिन्न स्थानों से मंच परिवार के सदस्य पहुंचेंगे एवं मंच के राष्ट्रीय नेतृत्व ने भी सभी सदस्यों को सह परिवार इस युवा भवन के प्रशासनिक क्षेत्र के लोकार्पण समारोह में पहुंचने का आग्रह किया है

Back to top button