पोरथा में स्थानांतरित हुआ शक्ति जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी CMHO का कार्यालय, कार्यालय ने जारी की सार्वजनिक सूचना

पोरथा में स्थानांतरित हुआ शक्ति जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी CMHO का कार्यालय
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
:सक्ती- शक्ति जिले के सरकारी अस्पताल परिसर में स्थापित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीएमएचओ कार्यालय को शक्ति के निकट ग्राम पोरथा मुख्य मार्ग पर स्थानांतरित किया गया है, तथा उपरोक्त स्थानांतरण की सूचना मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय जिला- शक्ति ने सार्वजनिक रूप से आम जनों को दी है, कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला :- सक्ती (छ.ग.) के क्रमांक /स्था./2026/42 सक्ती, दिनांक 01/2026 जारी कर बताया गया है कि कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी 50 बिस्तरीय मातृ शिशु अस्पताल सक्ती के द्वितीय तल सें स्थानांतरित होकर नवीन भवन मे व्यवस्था हेतु अस्पताल चौक मेन रोड ग्राम पोस्था, सक्ती जिला सक्ती छ.ग. में संचालन प्रारंभ किया गया है,पूर्व में कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सक्ती कार्यालय 50 बिस्तरीय मातृ शिशु अस्पताल सक्ती के द्वितीय तल में में संचालित था, चूंकि वर्तमान में 50 बिस्तरीय मातृ शिशु अस्पताल सक्ती का स्वास्थ्य सेवाओ का विस्तार किये जाने के फलरूप वर्तमान मे कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सक्ती (छ.ग.) को स्थानांतरित होकर अस्पताल चौक मेन रोड ग्राम पोरथा सक्ती, जिला सक्ती में संचालित हो रहा है।


