शक्ति जिला पुलिस की खबरें एक साथ– अवैध शराब पकड़ने में अव्वल है जिले की पुलिस, 2 दिन में ही 3 मामले हुए दर्ज, आबकारी विभाग के साथ-साथ पुलिस की सक्रियता से भी मचा हड़कंप, एसपी आहिरे, एडिशनल एसपी गायत्री सिंह, एसडीओ पुलिस मोहम्मद तसलीम आरिफ सहित पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में हो रही कार्रवाई
शक्ति जिला पुलिस की खबरें एक साथ– अवैध शराब पकड़ने में अव्वल है जिले की पुलिस, 2 दिन में ही 3 मामले हुए दर्ज, आबकारी विभाग के साथ-साथ पुलिस की सक्रियता से भी मचा हड़कंप
सक्ति छत्तीसगढ़ कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति जिले के पुलिस अधीक्षक आईपीएस एम आर अहिरे के दिशा- निर्देशन में इन दिनों विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध शराब पकड़ने पुलिस की सक्रियता दिखाई दे रही है, 2 दिन में ही जिले की पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के तीन मामले दर्ज किए हैं, तो वही दिनांक 23.06.2023 देशी प्लेन शराब परिवहन करते दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं जिनके खिलाफ अप क 180/2023,धारा 34 (2) आबकारी एक्ट लगाया गया है एवं नाम आरोपी 01. महावीर देवागन पिता शंकर लाल देवांगन उम्र 19 साल साकिन वार्ड के 11 – गणेशबंध तालाब सक्ती,02. सुशांत सिदार पिता सुजित सिदार उम्र 18 साल साकिन वार्ड 11 गणेश बंध तालाब सक्ती थाना सक्ती है, पुलिस अधीक्षक महोदय सक्ती जिला सक्ती एम. आर. अहिरे द्वारा अवैध रूप से शराब बिकी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त होने से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति गायत्री सिंह, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ती मो. तस्लीम अरीफ के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालों की पतासाजी की गई जो दिनांक कि एक लाल कत्था रंग की स्कूटी में 02 व्यक्ति अवैध रूप से अधिक मात्रा में देशी प्लेन शराब को बिकी करने के लिये लेकर जा रहा है कि सूचना पर समक्ष गवाहन मुखबीर पंचनामा तैयार किया गया स्टाफ एवं गवाहन के मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया जो एक स्कुटी में बुधवारी बाजार सक्ती की ओर से राजापारा तरफ आ रही स्कूटी चालक को रूकवाया जो लाल कत्था रंग की स्कूटी कमांक सीजी 11 एमएम 2401 में 02 व्यक्ति मिले जिसमें चालक द्वारा एक पीले रंग की थैला एवं स्कुटी के पीछे बैठे व्यक्ति सफेद रंग की थैला के अंदर देशी प्लेन शराब रखे हुये मिला जिसे नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम 1. महावीर देवांगन पिता शंकर लाल देवांगन उम्र 19 साल साकिन वार्ड क 11 गणेश बंद ताला सक्ती 02. सुशांत सिदार पिता सुजित सिदार उम्र 18 साल साकिन वार्ड नं 11 गणेश बंद तालाब सक्ती का होना बताये जिसे देशी प्लेन शराब रखने के संबंध में धारा 91 जाफौ का नोटिस दिया जो शराब रखने के संबंध में किसी प्रकार का दस्तावेज नही होना लिखित में दिये। आरोपीयों के कब्जे से 58 नग देशी प्लेन शराब किमती 4640 एवं स्कूटी को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपीगण द्वारा धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना प्रमाणित पाये जाने से दिनांक 22.06.2023 के क्रमशः 20:15, 20:20 बजे विधिवत गिर0 किया जाकर आज दिनांक को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया,संपुर्ण कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण राजपूत थाना प्रभारी सक्ती, सउनि नजारियुस एक्का प्रआर 13 अजय प्रताप कुर्रे, प्रआर 07 कमल साहू आरक्षक दिपक साहू, आर पुषनाथ भगत का विशेष योगदान रहा
22 जून को जिले की मालखरौदा पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में पकड़ा आरोपियों को
सक्ति-जिला सक्ति के थाना मालखरौदा पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है,22 जून को 60 पाव देशी प्लेन शराब परिवहन करते 02 आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में,आरोपियों के विरुध्द थाना मालखरौदा में अप.क. 172 / 2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई है,पुलिस अधीक्षक एम.आर आहिरे (भा.पु.से), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह (रा.पु.से.) के द्वारा जिला में अवैध रूप से शराब के बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम के लिए कड़ी निर्देश दिये गये है,मुखबीर सूचना पर शराब रेड कार्यवाही हेतु ग्राम सिंघरा (कुसमुल रोड) में नाकाबंदी कर आरोपी (01) जय प्रकाश सिदार पिता सुरेश सिदार उम्र 20 वर्ष साकिन सुखदा थाना डभरा । एवं (02) धर्मेंद्र सिदार पिता मुनू दाऊ सिदार उम्र 23 वर्ष साकिन सुखदा थाना डबरा से 60 पाव देशी प्लेन शराब जुमला कीमती 4800 / को अपने मोटर साइकल HF Deluxe सीजी 11 BH 1994 कीमती 60000रुपए मे परिवहन करते हुए पकड़ा गया। जो अपराध धारा 34(2)आबकारी एक्ट के पाए जाने से विधिवत कार्यवाही कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेजा गया,इस कार्यवाही में प्रशि. उप पुलिस अधीक्षक चंद्रहास सिंह,निरीक्षक कृष्णचंद मोहले के मार्गदर्शन में सहा. उप निरी. सुकुल सिंह सिदार आरक्षक शत्रुघ्न जांगड़े , सहदेव यादव, महेंद्र कवर का सराहनीय योगदान रहा
मालखरौदा पुलिस की सक्रियता से शराब तस्करों की आई शामत, 23 जून को एक और मामला हुआ दर्ज
सक्ति-थाना मालखरौदा पुलिस की कार्यवाही दिनांक 23.06.2023 को हुई है,अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करने वाला आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में , आरोपी के विरुध्द थाना मालखरौदा में अप.क. 173/ 2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही है,पुलिस अधीक्षक एम.आर आहिरे (भा.पु.से)अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह (रा.पु.से.) के द्वारा जिला में अवैध रूप से शराब के बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम के लिए कड़ी निर्देश दिये गये है,मुखबीर सूचना पर शराब रेड कार्यवाही हेतु ग्राम चारपारा में नाकाबंदी कर आरोपी से 07 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करते हुए पकड़ा गया। जो अपराध धारा34(2)आबकारी एक्ट के पाए जाने से विधिवत कार्यवाही कर आरोपी जवाहर लाल कुर्रे पिता छबिलाल कुर्रे उम्र 39 सकीन चरपरा थाना मालखरोदा को न्यायिक रिमांड में भेजा गया, इस कार्यवाही में थाना प्रभारी मालखरौदा निरीक्षक कृष्णचंद मोहले के मार्गदर्शन में सहा. उप निरी.लक्ष्मण महानदिया आरक्षक मनोज खटरजी, राधेश्याम टंडन, रामाधार रात्रे, महेंद्र कवर, शत्रुघ्न जांगड़े का सराहनीय योगदान रहा