अमलडीहा की सेवा सहकारी समिति में नवनियुक्त अध्यक्ष का पदभार ग्रहण एवं धान खरीदी कार्य का 26 नवंबर को होगा शुभारंभ,समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष पूनम चंद्र अग्रवाल करेंगे शुभारंभ, पूनम ने कहा- अमलडीहा समिति को जिले की सर्वश्रेष्ठ समिति के रूप में करेंगे विकसित, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा की गई है नियुक्तियां


अमलडीहा की सेवा सहकारी समिति में नवनियुक्त अध्यक्ष का पदभार ग्रहण एवं धान खरीदी कार्य का 26 नवंबर को होगा शुभारंभ,समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष पूनम चंद्र अग्रवाल करेंगे शुभारंभ
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती- सेवा सरकारी समिति मर्यादित अमलड़िहा पंजीयन क्रमांक- 1847 में समिति के शासन द्वारा नवनियुक्त अध्यक्ष पूनम चंद्र अग्रवाल द्वारा पदभार ग्रहण एवं धान खरीदी कार्य का शुभारंभ 26 नवंबर को सुबह 11:00 बजे किया जायेगा, सेवा सरकारी समिति मर्यादित अमलडीहा ने समिति के अंतर्गत सभी किसान भाइयो को बतौर अतिथि के रूप में आमंत्रित करते हुए इस पदभार ग्रहण कार्यक्रम एवं धान खरीदी कार्य के शुभारंभ अवसर पर अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराने का आग्रह किया है, वहीं नव नियुक्त अध्यक्ष पूनम चंद्र अग्रवाल ने भी कहा है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा उन्हे समिति के अध्यक्ष के रूप में जो जिम्मेदारी दी गई है,वे पूरी निष्ठा एवं सजगता के साथ अपनी जिम्मेदारियो का निर्वहन करेंगे साथ ही छत्तीसगढ़ शासन की मंशाअनुरूप किसानों को धान खरीदी केदो में किसी भी प्रकार की धान बेचने में समस्या ना हो तथा उनके भुगतान की प्रक्रिया भी सरल तरीके से संपन्न हो, इस दिशा में काम करेंगे तथा सेवा सरकारी समिति अमलडीहा को पूरे शक्ति जिले में सर्वश्रेष्ठ धान खरीदी केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में पहल करेंगे, वहीं पूनम चंद अग्रवाल को सेवा सहकारी समिति का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर क्षेत्र के किसान बंधुओ ने भी छत्तीसगढ़ शासन का आभार व्यक्त किया है, ज्ञात हो की पूनम चंद अग्रवाल छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रतिष्ठित धार्मिक संस्थान श्री गोपाल जी महाप्रभु सार्वजनिक न्यास चंद्रपुर के प्रमुख ट्रस्टी भी हैं एवं चंद्रपुर क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित कृषक के रूप में भी वेअपनी पहचान रखते हैं तथा किसानों के सुख-दुख में सदैव वे खड़े रहते हैं एवं सदैव किसानों की भी समस्याओं के निराकरण के लिए वे हर संभव प्रयास करते हैं


