शक्ति की प्रतिष्ठित पुष्पा ट्रेडर्स के नवीन प्रतिष्ठान का 07 दिसंबर को मालखरौदा में होगा भव्य शुभारंभ, संचालक कैलाश अग्रवाल ने करी सभी क्षेत्र वासियों से ओपनिंग सेरेमनी में पहुंचने की अपील, शक्ति शहर में सेनेटरी फिटिंग,समर्सिबल पंप एवं नल फिटिंग की दशको पुरानी विश्वसनीय प्रतिष्ठान है पुष्पा ट्रेडर्स
शक्ति की प्रतिष्ठित पुष्पा ट्रेडर्स के नवीन प्रतिष्ठान का 07 दिसंबर को मालखरौदा में होगा भव्य शुभारंभ, संचालक कैलाश अग्रवाल ने करी सभी क्षेत्र वासियों से ओपनिंग सेरेमनी में पहुंचने की अपील
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
शक्ति- शक्ति अंचल सहित पूरे क्षेत्र में दशकों से सेनेटरी एवं समर्सिबल पंप तथा नल फिटिंग के सामानों के लिए प्रतिष्ठित संस्थान पुष्पा ट्रेडर्स ने एक कदम आगे बढ़ते हुए अपने नवीन प्रतिष्ठान के रूप में कल 7 दिसंबर 2023 दिन- गुरुवार को दोपहर 3:00 बजे से शक्ति जिले के विकासखंड मालखरौदा के रतन टाइल्स के बगल में मिशन चौक में पुष्पा ट्रेडर्स का भव्य शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया है, उपरोक्त प्रतिष्ठान के संचालक कैलाश अग्रवाल ने बताया कि दोपहर 3:00 बजे से पुष्पा ट्रेडर्स का भव्य शुभारंभ परमपिता परमेश्वर की अनुकंपा से होने जा रहा है
एवं हमारे प्रतिष्ठान में समर्सिबल पंप,टुल्लू पंप,मोनोब्लॉक, कालम पाइप, नल फिटिंग के सभी प्रतिष्ठित ब्रांडेड कंपनियों के सामान उपलब्ध रहेंगे तथा कैलाश अग्रवाल ने बताया कि उनकी प्रतिष्ठान शक्ति शहर में दशकों से ग्राहकों के बीच अपनी एक विश्वसनीयता स्थापित किए हुए हैं, तथा वर्तमान में शक्ति शहर के कोरबा रोड में बंधवा नीचे श्री राधाकृष्ण मंदिर के पास पुष्पा ट्रेडर्स का भव्य शोरूम आकर्षक विभिन्न कंपनियों के ब्रांडेड सामानों के साथ अपनी सेवाएं दे रहा है, तथा क्षेत्र वासियों की मांग पर उनके द्वारा अपने नए प्रतिष्ठान का शुभारंभ मालखरौदा में किया जा रहा है, ज्ञात हो की पुष्पा ट्रेडर्स ने सेनेटरी फिटिंग, समर्सिबल पंप एवं नल फिटिंग के क्षेत्र में विभाजित मध्य प्रदेश के समय से अपनी एक विशिष्ट पहचान स्थापित की है, तथा यहां आने वाले व्यक्ति को नल फिटिंग एवं सभी प्रकार के समान एक ही छत के नीचे पूर्ण विश्वसनीयता एवं गुणवत्ता तथा की किफ़ायती दामों के साथ उपलब्ध होते हैं
ज्ञात हो कि पुष्पा ट्रेडर्स के संचालक कैलाश अग्रवाल शक्ति शहर में सामाजिक कार्यों एवं सेवा तथा रचनात्मक कार्यों के लिए भी काफी प्रतिष्ठित हैं, एवं वे पूर्व में मारवाड़ी युवा मंच शक्ति शाखा के अध्यक्ष रह चुके हैं, तथा वर्तमान में मारवाड़ी युवा मंच शक्ति शाखा द्वारा संचालित ऑक्सीजन गैस सिलेंडर सेवा के प्रभारी हैं तथा उनके कुशल नेतृत्व में कोरोना काल में भी पूरे अंचल में लोगों को समय-समय पर जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन गैस सिलेंडर की त्वरित सेवाएं उपलब्ध करवाई गई थी