*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

अग्रवाल समाज का सबसे बड़ा एजुकेटेड वैवाहिक परिचय सम्मेलन- छत्तीसगढ़ प्रान्तीय युवा अग्रवाल मंच का 14वां अखिल भारतीय एजुकेटेड अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन 10-11 जनवरी 2026 को श्री रामस्वरूप निरंजनलाल धर्मशाला, व्ही.आई.पी. रोड, रायपुर में, प्रारंभिक चरण में ऑनलाइन 200 बायोडाटा पहुंचे प्रदेश कार्यालय

अग्रवाल समाज का सबसे बड़ा एजुकेटेड वैवाहिक परिचय सम्मेलन- छत्तीसगढ़ प्रान्तीय युवा अग्रवाल मंच का 14वां अखिल भारतीय एजुकेटेड अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन 10-11 जनवरी 2026 को श्री रामस्वरूप निरंजनलाल धर्मशाला, व्ही.आई.पी. रोड, रायपुर में, प्रारंभिक चरण में ऑनलाइन 200 बायोडाटा पहुंचे प्रदेश कार्यालय kshititech
10 एवं 11 जनवरी को होगा एजुकेटेड परिचय सम्मेलन
अग्रवाल समाज का सबसे बड़ा एजुकेटेड वैवाहिक परिचय सम्मेलन- छत्तीसगढ़ प्रान्तीय युवा अग्रवाल मंच का 14वां अखिल भारतीय एजुकेटेड अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन 10-11 जनवरी 2026 को श्री रामस्वरूप निरंजनलाल धर्मशाला, व्ही.आई.पी. रोड, रायपुर में, प्रारंभिक चरण में ऑनलाइन 200 बायोडाटा पहुंचे प्रदेश कार्यालय kshititech
10 एवं 11 जनवरी को होगा एजुकेटेड परिचय सम्मेलन
अग्रवाल समाज का सबसे बड़ा एजुकेटेड वैवाहिक परिचय सम्मेलन- छत्तीसगढ़ प्रान्तीय युवा अग्रवाल मंच का 14वां अखिल भारतीय एजुकेटेड अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन 10-11 जनवरी 2026 को श्री रामस्वरूप निरंजनलाल धर्मशाला, व्ही.आई.पी. रोड, रायपुर में, प्रारंभिक चरण में ऑनलाइन 200 बायोडाटा पहुंचे प्रदेश कार्यालय kshititech
छत्तीसगढ़ प्रदेश में अग्रवाल समाज के युवाओं का सशक्त संगठन छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच

छत्तीसगढ़ प्रान्तीय युवा अग्रवाल मंच का 14वां अखिल भारतीय एजुकेटेड अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन 10-11 जनवरी 2026 को श्री रामस्वरूप निरंजनलाल धर्मशाला, व्ही.आई.पी. रोड, रायपुर में

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच द्वारा 14 वें अखिल भारतीय अग्रवाल विवाह योग्य युवक-युवती एजुकेटेड परिचय सम्मेलन का आयोजन आगामी 10 एवं 11 जनवरी 2026 को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के श्री रामस्वरूप दास निरंजन लाल धर्मशाला VIP रोड में किया गया है, तथा उपरोक्त आयोजन को लेकर जहां स्वागत समिति एवं आयोजन समिति का भी गठन किया गया है तो वहीं समिति में प्रमुख रूप से निवृतमान अध्यक्ष कन्हैया गोयल,प्रांतीय अध्यक्ष नितेश अग्रवाल 79744-42355,प्रांतीय महामंत्री पंकज अग्रवाल 98261 41 138,कार्यक्रम संयोजक-कन्हैया अग्रवाल रायपुर, हरिवल्लभ अग्रवाल रायपुर, हरीश अग्रवाल,राधेश्याम अग्रवाल (राजू) राजेश केडिया पंकज कीर्तुका, दुर्ग
सहसंयोजक सुरेश चौधरी,डॉ. निर्मल कुमार अग्रवाल, मनोज एस. गोयल बागबहरा, अशोक गोयल,डॉ. मनोज अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, तर्रा, विरेन्द्र अग्रवाल, डोंगरगढ़,स्वागताध्यक्ष-सुनील रामदास अग्रवाल,सुनील अग्रवाल (लेन्ध्रा),उप-स्वागताध्यक्ष-सुभाष अग्रवाल (स्वर्ण भूमि),पंकज अग्रवाल (सागर TMT),राकेश अग्रवाल (ऐश्वर्या),प्रमुख मार्गदर्शक-
सियाराम अग्रवाल, चतुर्भुज अग्रवाल, ओमप्रकाश बगड़िया, रूपचंद अग्रवाल, संतोष अग्रवाल (हरिओम TMT), संपत अग्रवाल,विष्णु गोयल है,समन्वयक घनश्याम पोद्दार, सुभाष अग्रवाल (बैंगल), गिरधारी अग्रवाल, पुरषोत्तम सिंघानिया, सुनील अग्रवाल (बसना), अनिल अग्रवाल (पत्थलगांव) है, तथा इस पूरे परिचय सम्मेलन के आयोजन को सफल बनाने के लिए जहां विभिन्न व्यवस्थाओं के अंतर्गत समितियो का भी गठन कर मंच के सक्रिय सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई है, तो वहीं छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच की महिला विंग के भी सभी पदाधिकारी एवं सदस्य इस पूरे आयोजन को सफल बनाने के लिए जुटे हुए हैं

एजुकेटेड अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन 10-11 जनवरी को

छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच द्वारा समाज के एजुकेटेड युवक-युवतियों के लिए अखिल भारतीय स्तर पर 14वां परिचय सम्मेलन का आयोजन 10-11 जनवरी 2026 को श्री रामस्वरूप निरंजन लाल ट्रस्ट धर्मशाला व्ही.आई.पी. रोड, रायपुर में आयोजित किया जा रहा है।विवाह योग्य एजुकेटेड अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष नितेश अग्रवाल एवं प्रदेश महामंत्री पंकज अग्रवाल रायपुर ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि लगातार नवम् वर्ष आयोजित होने वाले इस परिचय सम्मेलन की देश के अग्रवाल समाज में प्रतिक्षा होती है। 2025 में आयोजित परिचय सम्मेलन में 65 लड़कियों एवं 160 लड़कों ने हिस्सेदारी की थी। पंजीयन लगभग 750 बच्चों के हुए थे जिसमें 54 प्रतिशत बच्चे डाक्टर, इंजीनियर, एमबीए, एडव्होकेट, चार्टड एकाउटेन्ट थे। अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार परिचय सम्मेलन एवं परिचय पत्रिका के माध्यम से लगभग 654 विवाह संपन्न हो चुके है। परिचय सम्मेलन कन्हैया अग्रवाल, हरिवल्लभ अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, राजेश केडिया, दीपक बंसल एवं राधेश्याम अग्रवाल के संयोजकत्व में सम्पन्न होगा। परिचय सम्मेलन हेतु आज दिनांक तक 235 पंजीयन प्राप्त हो चुके है, जिनमें डॉक्टर, इंजीनियर, चार्टड एकाउटेन्ट, एमबीए व्यवसायी आदि बच्चे शामिल है।उन्होंने बताया कि पूर्णतः नवीन तकनीक के साथ आयोजित इस परिचय सम्मेलन में मंच पर किसी भी प्रत्याशी का परिचय नहीं लिया जाता है। परिचय का कार्य आधुनिकतम स्टूडियों में प्रोफेशनल एंकरों के माध्यम से किया जाता है, जिसका प्रसारण एलईडी के माध्यम से किया जाता है। परिचय सम्मेलन में केवल प्रत्याशी को साथ लाने पर ही प्रवेश दिया जायेगा, बगैर प्रत्याशी को साथ लाये किसी को भवन में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। परिचय सम्मेलन में प्रवेश हेतु प्रवेश फार्म को विधिवत् भरकर साथ में 1000 रु. प्रवेश शुल्क जमा करने होंगे। परिचय सम्मेलन स्थल पर प्रत्याशी एवं उनके दो अभिभावक के आवास और भोजन की व्यवस्था समिति द्वारा की जावेगी। उन्होंने बताया कि परिचय सम्मेलन में कम्प्यूटर युक्त कुंडली मिलान केन्द्र, विद्वान पंडित एवं परामर्श हेतु समाज के बुजुर्गगण उपस्थित रहेंगे। प्रत्याशियों एवं परिजनों की आपसी मंत्रणा हेतु पृथक व्यवस्था की जा रही है,परिचय सम्मेलन के संयोजक कन्हैया अग्रवाल ने बताया कि सम्मेलन में शामिल बच्चों के पूर्ण विवरण के साथ एक वेबसाईट www.cgyuvaagrawal.in लांच की गई थी जिसके माध्यम से हजारों अग्रबंधुओं ने लाभ उठाया है। एजुकेटेड परिचय सम्मेलन उच्च शिक्षित बच्चों के अनुसार उनके समकक्ष जोड़ी तलाशने में अत्यंत मददगार रहा है, व्यवस्तता के इस दौर में ऐसे परिचय सम्मेलन दूर-दराज में रहने वाले अग्रबंधुओं को जोड़ने में मददगार बने है। परिचय सम्मेलन में अधिकतम 1000 बच्चों के पंजीयन स्वीकार किये जायेंगे। पंजीयन की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2025 है,छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष नितेश अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री पंकज अग्रवाल ने बताया कि शाम 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक परिचय सम्मेलन में आए युवक-युवतियों के संबंधों को बनाने के लिए समन्वय का एक विशेष सत्र होगा। परिचय सम्मेलन के लिए प्रविष्टी भेजने हेतु स्थानीय संयोजक के पास पंजीयन फार्म उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि पंजीयन हेतु ऑनलाईन फाम भरने की सुविधा उपलब्ध है। वेबसाईट www.cgyuvaagrawal.in में जाकर प्रत्याशी फार्म भर सकते है एवं मेल cgyuvaagrawal@ gmail.com के माध्यम से भी फार्म भेजे सकते हैं।परिचय सम्मेलन स्थलः श्री रामस्वरूप निरंजन धर्मशाला, व्ही.आई.पी. रोड, रायपुर (छ.ग) होंगा

परिचय सम्मेलन से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां

छत्तीसगढ़ प्रान्तीय युवा अग्रवाल मंच के वैवाहिक परिचय सम्मेलन हेतु पंजीयन शुल्क रु.1000/- निर्धारित है,परिचय पुरिराका शुल्क रु. 300/- होंगा,परिचय सम्मेलन स्थल में बगैर प्रत्याशी के प्रवेश प्राप्त नहीं होगा,परिचय सममेलन में अग्रवाल समाज के 18 वर्ष या उससे अधिक उन की युवती प्रत्याशी तथा 21 वर्ष या उससे अधिक उम्र के युवक प्रत्याशी एवं उनके अभिभावक सम्मिलित हो सकते हैं।,परिचय पंजीकरण फार्म नीचे दिये पते पर दिनांक 15.12.2025 तक पहुंचना अनिवार्य है। परिचय पुस्तिका के समय पर प्रकाशन हेतु यह अनिवार्य है। अपूर्ण जानकारी होने पर परिचय पुस्तिका में विवरण प्रकाशित नहीं होगा। किसी भी प्रकार की अपूर्ण अथवा असत्य जानकारी के लिए समिति जिम्मेदार नहीं होगी।परिचय सम्मेलन के दौरान प्रत्याशी की फोटो एवं बायोडाटा की डिटेल्स क्लोज सर्किट टेलीविजन तथा बड़ी स्क्रीन पर परिचय सम्मेलन परिसर में दिखाया जाएगा।सम्मेलन में कोई भी संबंध तय करने के पूर्व संबंधित पक्ष की पूर्ण जानकारी प्राप्त करने की जिम्मेदारी प्रत्याशियों तथा उसके अभिभावकों की ही है,प्रत्याशी तथा उनके अभिभावकों को समिति द्वारा जारी परिचय पत्र सम्मेलन में धारण करना आवश्यक है जो उनकी पहचान दशविंगे एवं प्रत्याशियों / अभिभावकों को दिये गए क्रमांक के आधार पर जाने जायेंगे। समारोह स्थल पर आपकी सुविधा हेतु पंडितो, फोटोकापी एवं कम्प्यूटर की व्यवस्था आयोजन समिति करेगी,बाहर गाँव से पधारे प्रत्याशियों व अभिभावकों के लिए सामूहिक आवास की निःशुल्क व्यवस्था भवन में की जाएगी। उनके चाय-नाश्ते व भोजन की व्यवस्था आयोजन स्थल पर रहेगी। आवास व्यवस्था “प्रथम आओ-प्रथम पाओं के आधार पर होगी। टेलीफोन पर आरक्षण नहीं किया जायेगा। प्रत्याशी के साथ सिर्फ 2 अभिभावक को आवास की व्यवस्था दी जायेगी,परिचय पुस्तिका में विवरण प्रकाशन में अधिकतम सावधानियां बरती जाती है परंतु फार्म में अस्पष्टता अथवा अन्य कारण से होने वाली त्रुटियों के लिए समिति जिम्मेदार नहीं होगी। त्रुटियां पाये जाने पर सम्मेलन के दौरान आयोजकों के ध्यान में लायें जिससे उसे उद्‌घोषणा के द्वारा दूसरों को सूचित करने का प्रयास किया जायेगा।

वैवाहिक परिचय सम्मेलन की आयोजन समिति

पंजीयन व्यवस्था- विनोद अग्रवाल (तर्रा) 95896 72566,विरेन्द्र अग्रवाल, गणेश नरेड़ी, मनोज गोयल (झलप), नितेश अग्रवाल (चांपा), कन्हैया अन्नवाल (गुरुजी), मनमोहन अग्रवाल, दिनेश गर्ग, नरेश अग्रवाल (रायगढ़), लक्ष्मण लोहिया (राजनांदगांव), अंकुश अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, मयंक गोयल, सजन अग्रवाल, विकास अग्रवाल, ललित हरलालका, जितेन्द्र अग्रवाल, प्रणय अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल अनिल अग्रवाल, अनुपम अग्रवाल, श्रीमती रेणु पोद्दार, श्रीमती सुनीता पोद्दार, सतीश अग्रवाल, अमित अग्रवाल, शुभम गुप्ता, रामदेव अग्रवाल,
वित्त व्यवस्था राधेश्याम अग्रवाल (राजू) 9300535421,अखिल अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, संतोष अग्रवाल (चरौदा)
आवास व्यवस्था संतोष बजाज 93296 34652,महेश पोद्दार, नारायण अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, कैलाश छापड़िया, कमल गुप्ता, लक्की अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, पुष्परंजन जैन, सतीश अग्रवाल,
भोजन व्यवस्था सुरेश चौधरी 94255 07172,अशोक जैन, शिव अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, श्रीमती बबिता अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, पवन अग्रवाल (मठपारा), चंकी अग्रवाल, मयंक अग्रवाल (दुर्ग), संजय अग्रवाल.
मीडिया प्रभारी सौरभ अग्रवाल, अमित चौधरी, आयुष अग्रवाल.
मंच व्यवस्था वैभव अग्रवाल 98264 13139,सुरेश अग्रवाल, चंदू अग्रवाल, राहूल अग्रवाल,
सभागार व्यवस्था श्रीमती सुमन गुप्ता, श्रीमती संजू अग्रवाल, श्रीमती ज्योति शाह, श्रीमती निशा अग्रवाल, श्रीमती अमिता सिंघानिया, श्रीमती मीनाक्षी अग्रवाल, श्रीमती पूनम अग्रवाल, श्रीमती दिप्ती अग्रवाल, श्रीमती प्रीति गुप्ता, श्रीमती जया अग्रवाल, श्रीमती सीमा अग्रवाल, श्रीमती सुनिता मोदी, श्रीमती रितु अग्रवाल, श्रीमती उषा अग्रवाल, श्रीमती मोना अग्रवाल, श्रीमती रिना अग्रवाल, श्रीमती संध्या अग्रवाल, श्रीमती सीमा जाजोदिया, श्रीमती पिंकी गोयल, राजा जैन.
कंट्रोल रूम प्रभारी उमेश अग्रवाल, पीताम्बर अग्रवाल.
सांस्कृतिक संध्या प्रभारी श्रीमती संध्या अग्रवाल, श्रीमती मीनाक्षी अग्रवाल, श्रीमती रीना गेवाडीन, श्रीमती प्रीति अग्रवाल, श्रीमती वंदना अग्रवाल, आयुष अगवाल.
स्मारिका संपादक मंडल दिव्यांश अग्रवाल, मानस अग्रवाल.
बिना प्रत्याशी आने वाले अभिभावको से प्रवेश शुल्क 2000/- प्रति व्यक्ति लिया जायेगा

*वैवाहिक परिचय सम्मेलन से संबंधित बायोडाटा पंजीयन शुल्क कृपया चेक/ड्राफ्ट/नगद सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, रायपुर A/c No.: 3678180230 # IFSC Code: CBIN0283376 (छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंथ) में जमा करें।कृपया फार्म इस पते पर ही भेजें
संयोजक परिचय सम्मेलन,छत्तीसगढ़ प्रान्तीय युवा अग्रवाल मंच,परिचय सम्मेलन कार्यालय शिव वाटिका, महादेव घाट रोड, अश्वनी नगर, रायपुर (छ.ग.)
E-mail: cgyuvaagrawal@gmail.com | Website: www.cgyuvaagrawal.in
ऑनलाईन फॉर्म भरने की सुविधा उपलब्ध है

छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच की वैवाहिक परिचय सम्मेलन की स्वागत समिति एवं ऊर्जावान टीम

मंच का अध्यक्षीय कार्यालय – शॉप नं. 116, समता ऑर्केड, समता कॉलोनी, रायपुर (छ.ग.) है

स्वागत समिति श्री सुभाष अग्रवाल (वंदना), श्री विजय अग्रवाल (सागर), श्री राधेश्याम बंका (रायपुर), श्री डी.डी. अग्रवाल, श्री प्रहलादराय अग्रवाल (सूरजपुर), श्री रामानंद अग्रवाल, श्री जयदेव सिंघल, श्री संजय रूंगटा सोनू भैया (दुर्ग), श्री महेन्द्र सक्सेरिया, श्री रामअवतार अग्रवाल (चन्द्रपुर), श्री महेन्द्र अग्रवाल (सारंगढ़), श्री ललित कुमार सिंघानिया, श्री सत्यनारायण सिंघानिया, श्री सत्यनारायण मित्तल, श्री गोपाल खेमका (डोंगरगढ़), श्री सुभाषचंद्र मित्तल (दल्लीराजहरा), श्री नित्यानंद अग्रवाल, श्री राजेन्द्र अग्रवाल ‘राजू’ (बिलासपुर), श्री हरिकेश पॉलीवाल, श्री ललित गर्ग, श्री जुगलकिशोर अग्रवाल (रायपुर), श्री मनमोहन जिंदल (बाराद्वार), श्री जितेन्द्र अग्रवाल (नैला-जांजगीर), श्री अवधेश अग्रवाल (सरायपाली), श्री पवन अग्रवाल (धमतरी), श्री बाबूलाल अग्रवाल (रायगढ़), श्री राधेश्याम किर्तुका, श्री लखीराम अग्रवाल (अंबिकापुर), श्री महेश अग्रवाल (तिल्दा), श्री रमेश अग्रवाल (तिल्दा), श्री रामअवतार अग्रवाल (रामू), श्री विनोद अग्रवाल (अम्बिकापुर), श्री अमर बंसल (पार्षद), श्री कमल मित्तल (रायगढ़), श्री राम अवतार सिंघानिया (कोरबा), मनोज अग्रवाल (दुर्ग), पवन लोहिया (राजनांदगांव), श्री श्यामसुंदर अग्रवाल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद (सक्ती), श्री पवन मोदी अध्यक्ष श्री अग्रवाल सेवा समिति (बाराद्वार).
संरक्षकगण कन्हैया अग्रवाल, हरिवल्लभ अग्रवाल, डॉ. निर्मल अग्रवाल, संजय गर्ग
प्रमुख सलाहकार डॉ. अशोक सियाराम अग्रवाल, पीताम्बर अग्रवाल (चांपा), विष्णु गोयल, हरीश अग्रवाल, उमेश अग्रवाल (राजनांदगांव), विरेन्द्र अग्रवाल (डोंगरगढ़), राजेश केडिया, मनोज एस. गोयल, अमरलाल अग्रवाल ठेकेदार होटल गिरिराज रेन बसेरा (सक्ती), देवेश अग्रवाल (नैला), दीपक बंसल (दुर्ग), श्रीमती वर्षा अग्रवाल, संतोष अग्रवाल (चरौदा), मनोज अग्रवाल (दुर्ग), राकेश अग्रवाल (ऐश्वर्या), सुरेश चौधरी, अमर सुल्तानिया
चेयरमैन सुभाष अग्रवाल (स्वर्णभूमि), संजय अग्रवाल (NR)
निवृतमान अध्यक्ष कन्हैया गोयल शक्ति
प्रान्तीय अध्यक्ष नितेश अग्रवाल रायपुर
प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष मनीष अग्रवाल दर्री (कोरबा)
प्रान्तीय महामंत्री पंकज अग्रवाल रायपुर
प्रान्तीय कोषाध्यक्ष|क्षितिज अग्रवाल रायपुर
प्रदेश अध्यक्ष (महिला इकाई) श्रीमती संध्या अग्रवाल रायपुर
प्रांतीय उपाध्यक्ष गण अशोक गोयल (अंबिकापुर), सुरेश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल (तर्रा), पंकज अग्रवाल (दुर्ग), आशीष सक्सेरिया (दुर्ग). सुरेश अग्रवाल, नितेश अग्रवाल (चांपा), नरेश अग्रवाल (रायगढ़), आशीष बंसल (थानखम्हरिया), मनोज गोयल (झलप), संतोष बजाज
प्रदेश संगठन मंत्री वैभव अग्रवाल (रायपुर), कन्हैया अग्रवाल (गुरुजी), मुकेश अग्रवाल, दिव्यांश अग्रवाल शिव अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल (बिल्हा), कन्हैया अग्रवाल (डोंगरगढ़)
प्रदेश संयुक्त मंत्री नारायण अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, कैलाश छापड़िया, राजा जैन (रायगढ़), अंकुश अग्रवाल, विदित धनानिया (सरायपाली), प्रकाश मांगीलाल अग्रवाल (डोंगरगढ़), चंदू अग्रवाल
प्रांतीय कार्यसमिति सदस्य नरेश गेवाडीन (सक्ती), योगी अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, नरेन्द्र चौधरी, दिनेश अग्रवाल, विमल अग्रवाल, मोहन अग्रवाल (सक्ती), शेखर अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, गिरधर मेहाडिया (डोंगरगढ़), अनिल अग्रवाल, हेमन्त अग्रवाल (पत्थलगांव), दीपक अग्रवाल (कुरूद), आशीष गर्ग, आनंद अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, अमित चौधरी
मंच के ऊर्जावान जिलाध्यक्ष
रायपुर जिला संयोजक आयुष अग्रवाल, रायपुर अध्यक्ष मानस अग्रवाल, महासमुंद जिला राजकुमार अग्रवाल, बिलासपुर जिला- मुकेश अग्रवाल, धमतरी जिला श्री मदनलाल गोयल, बालोद जिला प्रवीण कुमार जैन बॉबी, राजनांदगांव जिला प्रणय अग्रवाल, बेमेतरा जिला – साकेत सिंघानिया, रायगढ़ जिला- दिनेश गर्ग, कोरबा जिला पीयूष अग्रवाल, रायगढ़ जिला शहर अध्यक्ष सजन अग्रवाल है,

E-mail: cgyuvaagrawal@gmail.com | Website: www.cgyuvaagrawal.in

अग्रवाल समाज का सबसे बड़ा एजुकेटेड वैवाहिक परिचय सम्मेलन- छत्तीसगढ़ प्रान्तीय युवा अग्रवाल मंच का 14वां अखिल भारतीय एजुकेटेड अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन 10-11 जनवरी 2026 को श्री रामस्वरूप निरंजनलाल धर्मशाला, व्ही.आई.पी. रोड, रायपुर में, प्रारंभिक चरण में ऑनलाइन 200 बायोडाटा पहुंचे प्रदेश कार्यालय kshititech
परिचय सम्मेलन का बायोडाटा फॉर्म
अग्रवाल समाज का सबसे बड़ा एजुकेटेड वैवाहिक परिचय सम्मेलन- छत्तीसगढ़ प्रान्तीय युवा अग्रवाल मंच का 14वां अखिल भारतीय एजुकेटेड अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन 10-11 जनवरी 2026 को श्री रामस्वरूप निरंजनलाल धर्मशाला, व्ही.आई.पी. रोड, रायपुर में, प्रारंभिक चरण में ऑनलाइन 200 बायोडाटा पहुंचे प्रदेश कार्यालय kshititech
परिचय सम्मेलन का बायोडाटा फॉर्म
अग्रवाल समाज का सबसे बड़ा एजुकेटेड वैवाहिक परिचय सम्मेलन- छत्तीसगढ़ प्रान्तीय युवा अग्रवाल मंच का 14वां अखिल भारतीय एजुकेटेड अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन 10-11 जनवरी 2026 को श्री रामस्वरूप निरंजनलाल धर्मशाला, व्ही.आई.पी. रोड, रायपुर में, प्रारंभिक चरण में ऑनलाइन 200 बायोडाटा पहुंचे प्रदेश कार्यालय kshititech
परिचय सम्मेलन संबंधित आवश्यक जानकारियां
अग्रवाल समाज का सबसे बड़ा एजुकेटेड वैवाहिक परिचय सम्मेलन- छत्तीसगढ़ प्रान्तीय युवा अग्रवाल मंच का 14वां अखिल भारतीय एजुकेटेड अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन 10-11 जनवरी 2026 को श्री रामस्वरूप निरंजनलाल धर्मशाला, व्ही.आई.पी. रोड, रायपुर में, प्रारंभिक चरण में ऑनलाइन 200 बायोडाटा पहुंचे प्रदेश कार्यालय kshititech
परिचय सम्मेलन की स्वागत समिति

प्रातिक्रिया दे

Back to top button