शक्ति के सरकारी अस्पताल में तेजी से बन रहे आयुष्मान कार्ड, कलेक्टर साहब के निर्देश एवं मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन में जिले वासियों को मिल रहा आयुष्मान कार्ड का लाभ, शक्ति जिले का स्वास्थ्य विभाग योजना का लाभ दिलाने सक्रिय


शक्ति के सरकारी अस्पताल में तेजी से बन रहे आयुष्मान कार्ड, कलेक्टर साहब के निर्देश एवं मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन में जिले वासियों को मिल रहा आयुष्मान कार्ड का लाभ
सक्ती छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- शक्ति जिले में शासन की मंशानुरूप लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके इस दिशा में अग्रणी पहल हो रही है, शक्ति जिले के आईएएस कलेक्टर अमृत विकास टोपनो जहां अपनी विभागीय बैठको के दौरान पूरे जिले में आयुष्मान कार्ड के कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हैं, तो वहीं शक्ति जिले में मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर श्रीमती पूजा अग्रवाल के निर्देशन में जहां तेजी से आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है,तो वहीं शक्ति जिले में आयुष्मान कार्ड के नोडल अधिकारी श्री सलमान जी के द्वारा भी लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रेरित किया जा रहा है, साथ ही विगत वर्ष शासन द्वारा 70 वर्ष एवं 70 वर्ष से ऊपर के अधिक उम्र के सर्व वर्ग के लोगों के लिए 5 लाख तक के निशुल्क उपचार की योजना आयुष्मान कार्ड के माध्यम से प्रारंभ की गई है, जिसके लिए भी शक्ति जिले का स्वास्थ्य विभाग सक्रियता के साथ कार्य कर रहा है,एवं इस योजना का लाभ दिलाने के लिए जहां कई बार हितग्राहियों से तकनीकी रूप से भी दस्तावेजों में काफी परेशानियां आती हैं, किंतु इसके बावजूद जिला स्वास्थ्य विभाग शक्ति के ये सभी अधिकारी त्वरित समस्याओं के निराकरण की दिशा में पहल करते हुए लोगों को योजना का लाभ दिलाने के लिए सक्रिय नजर आते हैं तथा पूरे जिले में देखा जाए तो 70 वर्ष एवं 70 वर्ष से अधिक की उम्र के लोगों को 5 लाख तक के आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ मिल रहा है
तो वही लोगों में खुशी भी है कि स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता से उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा,वहीं जिला अस्पताल शक्ति में भी कार्यालयिन समय में लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाकर दिया जा रहा है,तथा जिले के विभिन्न विकासखंडो में समय-समय पर आयोजित बैठकों में भी स्वास्थ्य अधिकारी- कर्मचारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं, एवं शक्ति के जिला चिकित्सालय में भी आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कर्मचारी नियमित रूप से उपलब्ध रहते हैं, तथा आयुष्मान कार्ड संबंधी किसी भी समस्या के त्वरित निराकरण की दिशा में भी स्वास्थ्य विभाग पहन कर रहा है