*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

अप्रत्याशित परीक्षा परिणाम- शक्ति जिले के सरकारी स्कूलों के परीक्षा परिणामो में आया भारी सुधार, जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रा जी की सक्रियता से पांचवी एवं आठवीं की वार्षिक परीक्षाओं में 96% बच्चे हुए उत्तीर्ण, अभिभावकों ने भी किया शिक्षा विभाग का धन्यवाद

अप्रत्याशित परीक्षा परिणाम- शक्ति जिले के सरकारी स्कूलों के परीक्षा परिणामो में आया भारी सुधार, जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रा जी की सक्रियता से पांचवी एवं आठवीं की वार्षिक परीक्षाओं में 96% बच्चे हुए उत्तीर्ण, अभिभावकों ने भी किया शिक्षा विभाग का धन्यवाद kshititech

शक्ति जिले के सरकारी स्कूलों के परीक्षा परिणामो में आया भारी सुधार, जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रा जी की सक्रियता से पांचवी एवं आठवीं की वार्षिक परीक्षाओं में 96% बच्चे हुए उत्तीर्ण, अभिभावकों ने भी किया शिक्षा विभाग का धन्यवाद

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया केवल की खबर

सक्ती- छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग की मंशानुरूप शक्ति जिले में स्कूल शिक्षा विभाग ने परीक्षाओं से पूर्व कार्य योजना बनाकर परीक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत प्रत्येक स्कूलों में अभिभावकों एवं बच्चों को परीक्षा परिणाम को लेकर सजग किया तथा जिला शिक्षा अधिकारी एन के चंद्रा की सक्रियता एवं निरंतर कार्यशीलता के चलते आज सत्र 2024- 25 के वार्षिक परीक्षा परिणामो में शक्ति जिले के शासकीय स्कूलों के लगभग 96% बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं, जो की पहली बार ऐसा संभव हुआ है, कि सरकारी स्कूलों का परीक्षा परिणामो का प्रतिशत इतना अधिक रहा है, तथा परीक्षा परिणाम की इस सफलता पर अभिभावकों ने भी जिला शिक्षा अधिकारी सहित पूरे स्कूल शिक्षा विभाग का धन्यवाद ज्ञापित किया है, एवं शैक्षणिक जिला शक्ति द्वारा जारी सूचना में बताया गया है कि

वार्षिक परीक्षाफल 2025 केन्द्रीकृत परीक्षा कक्षा 5 वीं एवं 8 वीं सत्र 2024-25 में कक्षा 5 वीं में पंजीकृत परीक्षार्थी 10417 थे,जिसमे उपस्थित 9906 रहे,परीक्षा में उर्तीण का प्रतिशत 95.09% रहा, इसी तरह कक्षा 8 वीं में पंजीकृत परीक्षार्थी 10733 थे,परीक्षा में उपस्थित 10228 रहे,परीक्षाफल प्रतिशत रहा,95.29% था एवम जो परीक्षार्थी कक्षा 5 वीं तथा 8 वीं के मुख्य परीक्षा में किसी कारणवश शामिल नहीं हो सके अर्थात अनुपस्थित रहे उन्हें 1 जून 2025 से प्रस्तावित पूरक परीक्षा में शामिल होने हेतु अवसर प्रदान किया जाता है, ऐसे परीक्षार्थी जिनका किसी विषय विशेष में E ग्रेड प्राप्त हुआ हैं वे भी 1 जून 2025 से प्रस्तावित पूरक परीक्षा में बैठकर अपना ग्रेड सुधार सकते है, पूरक परीक्षा का समय सारणी प्राप्त होने पर पृथक से सूचित किया जाएगा

Back to top button