वृक्षारोपण का महती कार्य- शक्ति के शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय में हुआ एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षारोपण, पंडित सुंदरलाल शर्मा यूनिवर्सिटी के डॉक्टर एच एल शर्मा रहे मुख्य अतिथि, महाविद्यालय प्रबंधन वर्ष भर वृक्षारोपण को लेकर चलाता है जागरूकता कार्यक्रम




शक्ति के शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय में हुआ एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षारोपण, पंडित सुंदरलाल शर्मा यूनिवर्सिटी के डॉक्टर एच एल शर्मा रहे मुख्य अतिथि
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- डॉ हीरालाल शर्मा (पंडित सुंदर लाल शर्मा विश्वविद्यालय बिलासपुर) द्वारा शासकीय क्रान्ति कुमार भारतीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सक्ति में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया। भारत शासन के युवा और खेल मंत्रालय,शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के माननीय कुलपति महोदय प्रो ललित प्रकाश पटेरिया ,राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य संपर्क अधिकारी डॉ नीता बाजपेई और कार्यक्रम समन्वयक डॉ चौबे मैडम के दिशानिर्देश के अनुपालन में महाविद्यालय में वृक्षारोपण किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में डॉ हीरा लाल शर्मा पंडित सुंदर लाल शर्मा विश्वविद्यालय बिलासपुर,के करकमलों से वृक्षारोपण किया गया।कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य डॉ शकुंतला राज, प्रो अजय देवांगन प्रो शत्रुघन अनंत प्रो हेमपुष्पा चंद्रा प्रो सोमेश कुमार घिटोड़े प्रो ऋतु पटेल और सेवानिवृत अधिकारी श्री रामरतन साहू ,उपस्थित रहे।स्टाफ से रामायण रत्नाकर गोपाल सावन आमिर खान,चेतन श्याम सिंदर ,छात्र छात्राएं में किशन ,प्रिय मैत्री,बिट्टू,जय देवांगन,उपस्थित रहे।