*G L NEWS*अम्बिकापुरछत्तीसगढ़धार्मिकसक्ती

अंबिकापुर शहर में होगा बेरी वाली माता रानी के भव्य मंदिर का निर्माण,26 मार्च को कला केंद्र मैदान अंबिकापुर में होगा शिला एवं निशान के साथ शोभा यात्रा, पूजन एवं स्वागत कार्यक्रम,शिला लेने रवाना हुए बेरी के लिए भक्तजन, बरसेगी माता रानी की कृपा

अंबिकापुर शहर में होगा बेरी वाली माता रानी के भव्य मंदिर का निर्माण,26 मार्च को कला केंद्र मैदान अंबिकापुर में होगा शिला एवं निशान के साथ शोभा यात्रा, पूजन एवं स्वागत कार्यक्रम,शिला लेने रवाना हुए बेरी के लिए भक्तजन, बरसेगी माता रानी की कृपा kshititech
कुलदेवी मां भीमेश्वरी देवी बेरी वाली
अंबिकापुर शहर में होगा बेरी वाली माता रानी के भव्य मंदिर का निर्माण,26 मार्च को कला केंद्र मैदान अंबिकापुर में होगा शिला एवं निशान के साथ शोभा यात्रा, पूजन एवं स्वागत कार्यक्रम,शिला लेने रवाना हुए बेरी के लिए भक्तजन, बरसेगी माता रानी की कृपा kshititech
हरियाणा के झज्जर में स्थित मां भीमेश्वरी देवी बेरी वाला मंदिर
अंबिकापुर शहर में होगा बेरी वाली माता रानी के भव्य मंदिर का निर्माण,26 मार्च को कला केंद्र मैदान अंबिकापुर में होगा शिला एवं निशान के साथ शोभा यात्रा, पूजन एवं स्वागत कार्यक्रम,शिला लेने रवाना हुए बेरी के लिए भक्तजन, बरसेगी माता रानी की कृपा kshititech
हरियाणा के झज्जर में स्थित मां भीमेश्वरी देवी बेरी वाला मंदिर

अंबिकापुर शहर में होगा बेरी वाली माता रानी के भव्य मंदिर का निर्माण,26 मार्च को कला केंद्र मैदान अंबिकापुर में होगा शिला एवं निशान के साथ शोभा यात्रा, पूजन एवं स्वागत कार्यक्रम

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- हरियाणा प्रदेश में स्थापित कुलदेवी भीमेश्वरी देवी बेरी वाली के भव्य मंदिर का निर्माण अंबिकापुर के भक्तों ने उठाया है, इस मंदिर निर्माण के लिए शिला लेने हेतु भक्तजन 24 मार्च को मां भीमेश्वरी देवी बेरी वाली मंदिर हरियाणा के लिए रवाना हो गए हैं, एवं अंबिकापुर में बनने वाले इस भव्य मंदिर के लिए जहां शहर तथा प्रदेश एवं अन्य राज्यों के भक्त जनों ने भी इस मंदिर निर्माण को पूरा करने का संकल्प लिया है, तो वहीं 26 मार्च दिन- बुधवार को बेरी से माता रानी की शिला अंबिकापुर पहुंचेगी, जहां मंदिर निर्माण समिति एवं भक्त जनों द्वारा कला केंद्र मैदान अंबिकापुर में दोपहर 3:00 बजे शिला एवं निशान के साथ ही शोभा यात्रा पूजन एवं स्वागत कार्यक्रम का भव्य आयोजन संगम चौक, महामाया चौक से होते हुए सुनीता साड़ी हाउस तक किया गया है, एवं पूजा- अर्चना के कार्यक्रम के पश्चात मंगल भी किया जाएगा एवं मंदिर निर्माण समिति ने समस्त भक्त जनों को इस पुनीत अवसर पर सह परिवार शामिल होकर पुण्य का भागी बने का आग्रह किया है

Back to top button