वकीलों का चुनाव- 13 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक होगी राज्य अधिवक्ता परिषद चुनाव की मतगणना, स्टेट बार काउंसिल ने जारी की अधिसूचना, 25 सदस्यों के भाग्य का होगा फैसला

वकीलों का चुनाव- 13 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक होगी राज्य अधिवक्ता परिषद चुनाव की मतगणना, स्टेट बार काउंसिल ने जारी की अधिसूचना
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- विगत 30 सितंबर 2025 को छत्तीसगढ़ स्टेट बार काउंसिल के 25 सदस्यों के लिए मतदान संपन्न हुआ था एवं छ०ग०राज्य विधिज्ञ परिषद के 25 सदस्यों के मतदान की मतगणना दिनांक 13/10/2025 से दिनांक 19/10/2025 तक समय 10.30 बजे से 5.00 बजे तक परिषद के मुख्य कार्यालय, उच्च न्यायालय परिसर, बोदरी, बिलासपुर में संपन्न होगी। दिनांक 20/10/2025 से दिनांक 22/10/2025 तक दीपावली अवकाश होने के कारण मतगणना कार्य संपन्न नहीं होगा।दीपावली अवकाश उपरान्त दिनांक 24/10/2025 से मतगणना पुनः प्रारंभहोकर अंतिम चरण पहुंचने तक अनवरत जारी रहेगी।समस्त प्रत्याशीगण को यह भी सूचित किया जाता है कि मतगणना के दौरान अपने एक एजेण्ट को साथ में रख सकते है, जिसके लिए पृथक से पहचान पत्र जारी करने की प्रक्रिया दिनांक 09/10/2025 से प्रारंभ की जायेगी।अमित कुमार वर्मा निर्वाचन अधिकारी छ.ग. राज्य अधिवक्ता परिषद द्वारा उपरोक्त सूचना जारी की गई है