


शक्ति जिले में बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिवस जिला शिक्षा अधिकारी ने किया शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या शाला शक्ति के परीक्षा केंद्र का निरीक्षण, जिले के चार विकासखंडों में कल 98 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- शक्ति जिले में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं के प्रारंभ होने पर प्रथम दिवस एक मार्च को शक्ति जिले के जिला शिक्षा अधिकारी एन के चंद्रा ने उड़न दस्ता टीम के साथ शक्ति विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या शक्ति के परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया, इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने वहां उपस्थित स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बोर्ड परीक्षाओं के बेहतर संचालन संबंधी दिशा- निर्देश दिए, तो वहीं परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों से भी चर्चा की तथा शक्ति जिले में प्रथम दिवस चारों विकासखंडों में कुल 98 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे तो वहीं प्रथम दिवस एक भी नकल प्रकरण नहीं बना तथा पूरे जिले में शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक बोर्ड परीक्षा का प्रथम पेपर संपन्न हुआ तथा जिला शिक्षा अधिकारी एन के चंद्रा ने जिले में अनुपस्थित रहे 98 परीक्षार्थियों के संबंध में भी संबंधित विकासखंड के शिक्षा अधिकारियों से आवश्यक चर्चा की