



कुंभ मेले में रुकने की निशुल्क शानदार व्यवस्था- छत्तीसगढ़ के नागरिकों को मिलेगी यह सुविधा, आवास, भोजन सब निशुल्क
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-छत्तीसगढ़ राज्य से महाकुंभ प्रयागराज में जाने वाले यात्रियों के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर प्रयागराज महाकुंभ में राज्य के लोगों के रहने, ठरहने और खाने-पीने की निःशुल्क में खास व्यवस्था की गई है,प्रयागराज में छत्तीसगढ़ पवेलियन तैयार किया गया है, जहां महाकुंभ में गए प्रदेश के लोगों को निःशुल्क में रुकने और उनके भोजन की खास व्यवस्था की गई है। ये छत्तीसगढ़ पवेलियन महाकुंभ मेला के सेक्टर नम्बर- 6 के पास प्रयाग जंक्शन रेलवे स्टेशन के पास है
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा की गई इस व्यवस्था पर प्रदेशवासियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त किया है, तो वहीं वर्तमान में प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में जहां रुकने लोगों को हजारों- लाखों रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं,तो वहीं सरकार की इस व्यवस्था से जहां प्रदेश के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा तो वही महाकुंभ का भी अपना एक अलग महत्व होता है, एवं रोज करोड़ों लोग यहां इस महाकुंभ में पहुंचकर स्नान कर रहे हैं तो वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश की सरकार ने यह ऐतिहासिक पहल की है



