शक्ति शहर में 22 सितंबर को अग्रवाल समाज के बंद रहेंगे व्यावसायिक प्रतिष्ठान,अग्रकुल प्रवर्तक की जयंती को लेकर अग्रसेन चौक में की गई विशेष साज-सज्जा, शुभम ग्रीन्स में 22 सितंबर की रात्रि होगा अग्र भोज का आयोजन


शक्ति शहर में 22 सितंबर को अग्रवाल समाज के बंद रहेंगे व्यावसायिक प्रतिष्ठान,अग्रकुल प्रवर्तक की जयंती को लेकर अग्रसेन चौक में की गई विशेष साज-सज्जा, शुभम ग्रीन्स में 22 सितंबर की रात्रि होगा अग्र भोज का आयोजन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति शहर में 22 सितंबर को अग्र समाज के कुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जी की जयंती के पावन पर्व पर अग्रवाल समाज द्वारा अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखा जाएगा तथा शहर में अग्रसेन जयंती के महोत्सव को लेकर वर्षों पूर्व से स्थापित शक्ति शहर की शान अग्रसेन चौक को आकर्षक साज-सज्जा की गई है एवं इस अग्रसेन चौक में जहां 22 सितंबर की संध्या समय विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन के साथ ही अग्रसेन जी की विशेष पूजा- अर्चना होगी तो वहीं शक्ति शहर में भी अग्रसेन जयंती को लेकर प्रमुख मार्गो की सजावट का काम अंतिम चरण पर चल रहा है, 22 सितंबर को कमला हरी एवेन्यू से निकलने वाली अग्रवाल समाज की शोभा यात्रा में जहां अग्र बंधु, महिलाएं एवं युवा वर्ग एक अलग ड्रेस कोड में नजर आएंगे तो वहीं शहर के सेवा भावी परिवारों द्वारा भी इस शोभायात्रा का भव्य स्वागत करने की तैयारी की जा रही है, एवं जगह-जगह अग्रसेन जी की शोभायात्रा में शामिल लोगो का स्वागत किया जाएगा, साथ ही 22 सितंबर की रात्रि शहर के शुभम ग्रीन्स में अग्रसेन जयंती महा महोत्सव के मुख्य समारोह के समापन के पश्चात सभी अग्र बंधुओ के लिए रात्रि भोज की भी व्यवस्था की गई है, तथा श्री अग्रवाल सभा शक्ति एवं श्री अग्रसेन जयंती महा महोत्सव समिति 2025 ने शहर के समस्त अग्रवाल परिवार के सदस्यों को शोभा यात्रा के कार्यक्रम एवं जयंती के मुख्य समारोह में पहुंचने का आग्रह भी किया है


