

नगर पंचायत अड़भार में देवांगन समाज का भवन बनकर हुआ तैयार, 20 लाख की लागत से समाज को समर्पित किया जाएगा भवन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी आनंद कुमार राय एवं उपयंत्री मुजफ्फर हुसैन की सक्रियता से समयावधि में पूर्ण हुआ भवन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- नवगठित शक्ति जिले की नगर पंचायत अड़भार में देवांगन समाज की मांग पर चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव द्वारा छत्तीसगढ़ शासन से नगर पंचायत को स्वीकृति दिलाकर करीब 20 लाख रुपए की लागत से विगत वर्ष सामाजिक भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया था तथा नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी आनंद कुमार राय एवं उप यांत्रिक मुजफ्फर हुसैन की सक्रियता के चलते समय अवधि में उपरोक्त भवन बनकर तैयार हो चुका है तथा अति शीघ्र उपरोक्त देवांगन समाज का भवन समाज को लोकार्पित किया जाएगा, सामाजिक भवन बनने से जहां शहर के देवांगन समाज में भी उत्साह देखा जा रहा है, तो वहीं अड़भार शहर में ऐसे बड़े सामाजिक भवनो के निर्माण से आए दिन विभिन्न प्रकार के सामाजिक, धार्मिक एवं अन्य आयोजनों के लिए भी लोगों को व्यवस्थित रूप से भवन की कमी पूरी होगी तथा लोगों को ऐसे सामाजिक भावनाओं से बेहतर सुविधाएं भी मिल सकेगी,तथा इस सामाजिक भवन निर्माण में जहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी अपना अमूल्य सहयोग देकर इसे पूर्ण कराने में योगदान दिया


