अग्रसेन जी की जीवनी हो पुस्तकों में शामिल- अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जी की जीवनी को छत्तीसगढ़ के पाठ्यक्रम में किया जाए शामिल, महामहिम राज्यपाल से मुलाकात की अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई के पदाधिकारियो ने



अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जी की जीवनी को छत्तीसगढ़ के पाठ्यक्रम में किया जाए शामिल, महामहिम राज्यपाल से मुलाकात की अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई के पदाधिकारियो ने
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-पूरी दुनिया में अपने सेवा तथा रचनात्मक कार्यों के लिए पहचाने जाने वाले अग्रवाल समाज के कुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जी की जीवनी को छत्तीसगढ़ शासन की स्कूली पुस्तकों के पाठ्यक्रम में शामिल किए जाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई के सदस्यों ने छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल रमन डेका से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौपा, इस दौरान उपस्थित सदस्यों ने बताया कि महाराजा अग्रसेन जी मानवता के प्रतीक थे तथा उनके द्वारा किए गए कार्यों को एक प्रेरणा के रूप में आने वाली पीढ़ी पाठ्यक्रमों के माध्यम से जाने इस हेतु छत्तीसगढ़ प्रदेश की स्कूल शिक्षा विभाग की समस्त पुस्तकों में पाठ्यक्रम के रूप में शामिल किया जाए,इस दौरान राज्यपाल रमन डेका ने भी इस संबंध में शीघ्र ही आवश्यक पहल करने का आश्वासन दिया, राज्यपाल से मिलने के प्रतिनिधि मंडल में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई की ओर से किशन लाल अग्रवाल, ईश्वर प्रसाद अग्रवाल, मुरलीधर अग्रवाल, एडवोकेट रमेश चंद्र अग्रवाल,अशोक गोयल एवं डॉ रमेश अग्रवाल प्रमुख रूप से मौजूद थे