छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

दिव्यांगों की सेवा का सबसे बड़ा कार्य- अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद का 61 वां निशुल्क विकलांग शल्य शिविर 3 अगस्त को बिलासपुर में, प्रसिद्ध शल्य रोग विशेषज्ञ देंगे अपनी सेवाएं, देश के प्रसिद्ध जाने-माने शल्य रोग विशेषज्ञ देंगे अपनी सेवाएं

दिव्यांगों की सेवा का सबसे बड़ा कार्य- अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद का 61 वां निशुल्क विकलांग शल्य शिविर 3 अगस्त को बिलासपुर में, प्रसिद्ध शल्य रोग विशेषज्ञ देंगे अपनी सेवाएं, देश के प्रसिद्ध जाने-माने शल्य रोग विशेषज्ञ देंगे अपनी सेवाएं Console Corptech
बिलासपुर में 3 अगस्त को होगा निशुल्क शल्य क्रिया शिविर
दिव्यांगों की सेवा का सबसे बड़ा कार्य- अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद का 61 वां निशुल्क विकलांग शल्य शिविर 3 अगस्त को बिलासपुर में, प्रसिद्ध शल्य रोग विशेषज्ञ देंगे अपनी सेवाएं, देश के प्रसिद्ध जाने-माने शल्य रोग विशेषज्ञ देंगे अपनी सेवाएं Console Corptech
अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद का निशुल्क शल्य क्रिया शिविर 3 अगस्त को बिलासपुर में

अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद का 61 वां निशुल्क विकलांग शल्य शिविर 3 अगस्त को जिला अस्पताल बिलासपुर में, प्रसिद्ध शल्य रोग विशेषज्ञ देंगे अपनी सेवाएं

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद बिलासपुर द्वारा आगामी 3 अगस्त 2024 दिन- शनिवार को सुबह 9:00 बजे से जिला अस्पताल पुराना बस स्टैंड बिलासपुर में 61वें निशुल्क विकलांग शल्य शिविर का आयोजन अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद बिलासपुर,जिला प्रशासन, समाज कल्याण विभाग,मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला अस्पताल एवं जिला पुनर्वास केंद्र बिलासपुर के सहयोग से किया जा रहा है, उपरोक्त जानकारी देते हुए अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के मदन मोहन अग्रवाल एवं राजेंद्र अग्रवाल राजू बिलासपुर ने बताया कि 3 अगस्त को सुबह 9:00 बजे से आयोजित विकलांग शल्य शिविर में लाभ लेने के इच्छुक दिव्यांग भाई अपना अग्रिम पंजीयन करवा सकते हैं, तथा इस शिविर आने वाले दिव्यांगों की जांच, चयन, पैथोलॉजी जांच, भर्ती,शल्य क्रिया पूर्व की तैयारी एवं कैलिपर्स की नाप ली जाएगी

04 एवं 5 अगस्त को उद्घाटन समारोह के साथ ही शल्य क्रिया एवं प्लास्टर का कार्य होगा, 4 से 10 अगस्त तक अवलोकन एवं उपचार प्रतिवेदन,11 अगस्त को सुझाव एवं दवा के साथ डिस्चार्ज सुबह 10:00 बजे तक, 13 अगस्त को सुबह पुन जांच, प्लास्टर निकालना, कैलिपर्स देना, एवं समापन समारोह शाम 5:00 बजे होगा, मदन मोहन अग्रवाल ने बताया कि इस शिविर में डॉक्टर के एस वाजपेई बलोदा बाजार, डॉक्टर जी एल अरोरा लखनऊ, डॉक्टर डीएन देवांगन रायपुर, डॉ.हरिकृष्ण अग्रवाल अकलतरा, डॉ विनोद पांडेय धमतरी, डॉ.गोपेंद्र सिंह दीक्षित बिलासपुर, डॉ संतोष साहू रायपुर सहित जिला चिकित्सालय बिलासपुर के सभी विशेषज्ञ चिकित्सक इस शिविर में अपनी सीमाएं देंगे

आयोजक संस्था के सदस्यों ने बताया कि 3 अगस्त को प्रारंभ होने वाले निशुल्क शल्य क्रिया शिविर में पोलियो ग्रस्त, टेढ़े-मेढ़े पैर एवं अन्य प्रकार के पैरों की विकृति को शल्य क्रिया के माध्यम से ठीक किया जाएगा एवं ऐसे दिव्यांगजन जो घिसट कर चलते हैं,अपने पैरों पर खड़े नहीं हो सकते एवं जिनकी उम्र 2 वर्ष से 30 वर्ष के बीच है, वे इस शिविर का लाभ ले सकेंगे, शिविर से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आयोजक संस्था के सदस्य मदन मोहन अग्रवाल के मोबाइल नंबर-9425536246, राजेंद्र अग्रवाल राजू बिलासपुर 9752 282222, डीपी गुप्ता- 94255 35202 एवम लक्ष्मी कुमार जायसवाल- 7999041723 पर चर्चा कर अपना अग्रिम पंजीयन करवा सकते हैं

साथ ही पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद की टीम के सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ विनय कुमार राष्ट्रीय महामंत्री मदन मोहन अग्रवाल बिलासपुर,राष्ट्रीय मंत्री गोविंद राम मिरी,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल राजू, राष्ट्रीय मंत्री श्रीमती सुधा मारदा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती विद्या केडिया, राष्ट्रीय मंत्री नित्यानंद अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक संजय रामचंद्र अग्रवाल, राष्ट्रीय मंत्री बीएल गोयल, कार्यक्रम प्रभारी पवन नालोटिया एवं छत्तीसगढ़ प्रांतीय विकलांग चेतना परिषद के अध्यक्ष सत्येंद्र अग्रवाल जुटे हुए हैं

Back to top button