सेवा का सबसे बड़ा कार्य -छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच की महिला विंग अंबिकापुर शाखा द्वारा ग्रीष्म ऋतु में निरंतर प्रतिदिन दी जा रही पेयजल शरबत एवं फलों की सेवा, छत्तीसगढ़ की सक्रिय शाखा है अंबिकापुर महिला




सेवा का सबसे बड़ा कार्य -छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच की महिला विंग अंबिकापुर शाखा द्वारा ग्रीष्म ऋतु में निरंतर प्रतिदिन दी जा रही पेयजल शरबत एवं फलों की सेवा
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच की महिला विंग अंबिकापुर द्वारा ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए विगत एक माह से निरंतर अंबिकापुर शहर के अलग-अलग स्थानो पर पानी के प्याऊ घर, प्रतिदिन ठंडे शरबत का वितरण एवं फलों का वितरण किया जा रहा है, 4 मई को भी महिला विंग द्वारा शहर के खरसिया चौक के नजदीक आने जाने वाले राहगीरों को शरबत पिलाई गई, साथ ही वर्तमान सीजनेबल फलों में कलिंदर,बंगला, सहित विभिन्न प्रकार के फलों का विवरण किया गया
इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच महिला विंग की पूर्व जिला अध्यक्ष एवं वर्तमान प्रदेश पदाधिकारी श्रीमती सीमा अग्रवाल सहित अंबिकापुर जिला इकाई की अध्यक्ष भी मौजूद थी,इस अवसर पर श्रीमती सीमा अग्रवाल ने बताया कि अंबिकापुर शाखा सेवा कार्यों में सतत अग्रणी रहने वाली शाखा है, एवं महिला विंग द्वारा शहर के अलग-अलग स्थानो पर ऐसे पानी के प्याऊ घर स्थापित किए गए हैं, साथ ही गौशाला में जाकर गौ सेवा भी की जाती है, एवं विभिन्न प्रकार के सेवा तथा रचनात्मक कार्य किये जा रहे हैं, अंबिकापुर शहर वासी भी छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच महिला विंग के इन सेवा कार्यों एवं रचनात्मक कार्यों के लिए उन्हें धन्यवाद दे रहे हैं