*G L NEWS*छत्तीसगढ़धार्मिकरायपुरसक्ती

बड़ी खबर- चोरों को नहीं है भगवान का भी डर, रायगढ़ के श्याम मंदिर में बाबा श्याम के गहने जेवरात भी चुरा ले गए चोर, पुजारी के रखे लाखों रुपए की नगदी भी हुई चोरी, चोरी की घटना से श्याम प्रेमी मायूस

बड़ी खबर- चोरों को नहीं है भगवान का भी डर, रायगढ़ के श्याम मंदिर में बाबा श्याम के गहने जेवरात भी चुरा ले गए चोर, पुजारी के रखे लाखों रुपए की नगदी भी हुई चोरी, चोरी की घटना से श्याम प्रेमी मायूस kshititech
फाइल फोटो एक नजर में
बड़ी खबर- चोरों को नहीं है भगवान का भी डर, रायगढ़ के श्याम मंदिर में बाबा श्याम के गहने जेवरात भी चुरा ले गए चोर, पुजारी के रखे लाखों रुपए की नगदी भी हुई चोरी, चोरी की घटना से श्याम प्रेमी मायूस kshititech
रायगढ़ शहर में स्थापित बाबा श्याम

बड़ी खबर- चोरों को नहीं है भगवान का भी डर, रायगढ़ के श्याम मंदिर में बाबा श्याम के गहने जेवरात भी चुरा ले गए चोर, पुजारी के रखे लाखों रुपए की नगदी भी हुई चोरी

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- कहावत है की डायन भी एक घर छोड़ देती है,किंतु वर्तमान में चोरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि उन्हें भगवान से भी डर नहीं लग रहा है, तथा वे अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं,कुछ इसी तरह का एक मामला 13 एवं 14 जुलाई की दरमियानी रात्रि छत्तीसगढ़ की ऊर्जाधानी रायगढ़ शहर के संजय परिसर स्थित बाबा श्याम के प्रसिद्ध मंदिर में देखने को मिला, जहां अज्ञात चोरों ने मंदिर के मुख्य दरवाजे में लगे ताले को तोड़कर प्रवेश किया एवं एवं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंदिर में बाबा श्याम के गले में पहनाए गए सोने के तीन कीमती हार,बाबा श्याम के मंदिर में स्थापित सोने के छत्तर एवं मंदिर में पूजा इत्यादि का कार्य करने वाले पुजारी जी के रखे हुए लगभग डेढ़ लाख रुपए की नगद रकम, साथ ही दान पेटी में भक्तों द्वारा बाबा श्याम को अर्पित अनगिनत नगदी रकम को भी चोरों ने चोरी कर लिया, तथा उपरोक्त सारी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद होनी बताई जा रही है,एवं मंदिर जिस स्थान पर है वह पूरा रिहायशी इलाका है, एवं रात को भी इस स्थान पर चहल-पहल रहती है, किंतु इसके बावजूद चोरों द्वारा की गई यह घटना निश्चित रूप से एक चिंता का विषय है, तथा लोगों का कहना है कि जब भगवान का घर ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता की सुरक्षा की बड़ी उम्मीदें कैसे की जा सकती है,किंतु यह तो विधि का विधान है किंतु रायगढ़ के श्याम मंदिर में घटित इस चोरी की घटना से श्याम प्रेमी भी बेहद मायूस है, एवं श्याम प्रेमियों ने भी स्थानीय पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि बाबा श्याम के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाले ऐसे चोरों के खिलाफ अविलंब कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, वही जिस मंदिर में चोरी की घटना हुई है वहां से जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय भी कुछ ही दूरी पर स्थित होना बताया जा रहा है, तथा यह पूरा इलाका शहर का व्यस्ततम इलाका एवं हृदय स्थल माना जाता है

Back to top button