*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शक्ति नगर पालिका क्षेत्र में विभिन्न पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों का होगा वार्षिक सत्यापन, समाज कल्याण विभाग के निर्देशानुसार सत्यापन के लिए APP हुआ जारी, छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी नगरीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्र के हितग्राहियों को अनिवार्य रूप से करवाना होगा सत्यापन

शक्ति नगर पालिका क्षेत्र में विभिन्न पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों का होगा वार्षिक सत्यापन, समाज कल्याण विभाग के निर्देशानुसार सत्यापन के लिए APP हुआ जारी, छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी नगरीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्र के हितग्राहियों को अनिवार्य रूप से करवाना होगा सत्यापन kshititech
फाइल फोटो एक नजर में

शक्ति नगर पालिका क्षेत्र में विभिन्न पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों का होगा वार्षिक सत्यापन, समाज कल्याण विभाग के निर्देशानुसार सत्यापन के लिए APP हुआ जारी

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- छत्तीसगढ़ शासन समाज कल्याण विभाग ने पूरे प्रदेश भर में सभी नगरीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों के वार्षिक सत्यापन के निर्देश दिए हैं,जिसके तारतम में नगर पालिका परिषद शक्ति में भी इस वार्षिक सत्यापन कार्य के लिए सूचना जारी कर दी गई है,कार्यालय कलेक्टर (समाज कल्याण) जिला सक्ती (छ.ग.) द्वारा अपने जारी पत्र क्रमांक /स.क./2025/655 सक्ती दिनाक 07/07/2025 के अनुसार जिले के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत,समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगरपालिका परिषद,नगर पंचायत को सामाजिक सहायता कार्यकम अन्तर्गत संचालित पेंशन योजनाओं के हितग्राहियो का वार्षिक सत्यापन हेतु Aadhar आधारित मोबाइल एप्लीकेशन ” BENEFICIARY SATYAPAN APP” के माध्यम से हितग्राहियों का सत्यापन करने निर्देश दिए है,एवम समाज कल्याण संचालनालय, छत्तीसगढ़ समाज कल्याण परिसर, माना कैम्प रायपुर का पत्र कमांक/स.क./99/2025/1016 रायपुर दिनांक 04.07.2025 पत्र के तारतम में बताया है कि सामाजिक सहायता कार्यक्रम अन्तर्गत संचालित पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों का प्रतिवर्ष वार्षिक सत्यापन कराया जाता हैं। वर्तमान में यह कार्य मैन्युअली होता रहा हैं। भारत सरकार, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा केंद्रीय पेंशन योजना एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांगजन पेंशन योजना के हितग्राहियों का वार्षिक सत्यापन हेतु मोबाइल एप “BENEFICIARY SATYAPAN APP” (For Android Mobile Phones) तैयार कराया गया हैं। इस APP से राज्य योजनाओं के हितग्राहियों का भी सत्यापन किया जाना हैं। यह मोबाइल एप Android Mobile Phones के Play Store में उपलब्ध है। App के Installation एवं उनके मानक प्रचलन प्रक्रिया संलग्न है। भारत सरकार, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जुलाई के अंत तक App उद्घाटन करने की सूचना प्राप्त हुई है।भारत सरकार द्वारा App को लांच करने से पूर्व ही परीक्षण हेतु उपलब्ध करा दी गई है, जिससे हितग्राहियों का सत्यापन कर App की अनुकूलता, निरंतरता एवं सुगमता की परीक्षण किया जाकर तकनीकी समस्या से अवगत हो सके। इस संन्दर्भ में दिनांक 30 जून 2025 को निर्देशित किया गया है।App का उपयोग ग्राम पंचायत सचिव तथा नगरीय निकाय में राजस्व निरीक्षक के माध्यम से किया जाना है इस हेतु अपने स्तर पर प्रशिक्षण आयोजित कर संवेनशील बनाने की आवश्यकता है। अतः अपने स्तर से प्रशिक्षण आयोजित कर सर्व हितग्राहियों का सत्यापन कराने संबंधी निर्देश प्रसारित करें,उपरोक्तानुसार जिले के “BENEFICIARY SATYAPAN APP” के माध्यम से किये गए सत्यापन के आंकड़ों की सूची का अवलोकन कर त्वरित कार्यवाही करने का कष्ट करें। उक्त App का उपयोग कर हितग्राहियों का सत्यापन कराने एवं उनका फीडबैक कार्यालय को उपलब्ध कराने हेतु सर्व संबंधितों को निर्देश जारी करें। भारत शासन स्तर से इनकी दिन-प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है। अतः इसे सर्वाच्च प्राथमिकता देवें

नगर पालिका परिषद शक्ति ने भी उपरोक्त निर्देश के परिपालन में स्थानीय प्रशासन द्वारा शहर के सभी 18 वार्डों के ऐसे समस्त विभिन्न योजनाओं के पेंशन हितग्राहियों के लिए भी उपरोक्त वार्षिक सत्यापन कार्य करवा लेने का आग्रह किया है, एवं नगर पालिका परिषद शक्ति द्वारा भी उपरोक्त कार्य के लिए आवश्यकतानुसार कर्मचारियों की नियुक्ति कर उन्हें जिम्मेदारी दी गई है

Back to top button