छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शक्ति के गोमती देवी हॉस्पिटल की सजगता से नवजात बच्ची की बचाई गई जान,हॉस्पिटल प्रबंधन ने स्थानीय पुलिस को दी सूचना, पुलिस ने किया महिला के खिलाफ मामला दर्ज

शक्ति के गोमती देवी हॉस्पिटल की सजगता से नवजात बच्ची की बचाई गई जान,हॉस्पिटल प्रबंधन ने स्थानीय पुलिस को दी सूचना, पुलिस ने किया महिला के खिलाफ मामला दर्ज kshititech
शक्ति का गोमती देवी हॉस्पिटल

शक्ति के गोमती देवी हॉस्पिटल की सजगता से नवजात बच्ची की बचाई गई जान, प्रबंधन ने स्थानीय पुलिस को दी सूचना, पुलिस ने किया महिला के खिलाफ मामला दर्ज

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- शक्ति के गोमती देवी अस्पताल प्रबंधन की सजगता ने एक नवजात कन्या की जान बचाने में अपनी अहम भूमिका निभाई तथा शक्ति पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोमती देवी हॉस्पिटल द्वारा उन्हें लिखित आवेदन के माध्यम से जानकारी दी गई की 26 अप्रैल को सुबह 6:00 बजे उनके अस्पताल में एक महिला पेट दर्द की शिकायत लेकर आई थी, तथा टेस्ट करने पर यूरिन प्रेगनेंसी टेस्ट पॉजिटिव आया तथा उक्त लड़की को अस्पताल में भर्ती करके इलाज करने हेतु बताया गया, जिस पर लगभग दोपहर 12:30 बजे के आसपास उक्त लड़की के बाथरूम जाने के बाद अस्पताल की लेडी स्टाफ नंदिनी बाथरूम गई तो वहां कमोड में एक नवजात शिशु था, जिसे देखकर लेडी स्टॉप कमरे से चिल्लाते हुए बाहर आई एवं और अन्य स्टाफ जब बाथरूम में जाकर देखें तो एक नवजात शिशु जो की लड़की थी उसका सिर ऊपर और पैर कमोड के नीचे की ओर था,तथा वहां कमोड के अंदर पड़ी हुई थी, एवं कमोड का ढक्कन बंद था, तथा जिसे जो स्टाफ पहले बाथरूम गई थी उसने खोला था कमोड में से तुरंत बच्चों को बाहर निकाल कर इमरजेंसी में भर्ती किया गया एवं उपरोक्त बच्ची के संबंध में संबंधित महिला से पूछताछ करने पर उन्होंने बच्चों को बाथरूम में जन्म देने की बात स्वीकार करी, जिस पर तत्काल अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस थाना शक्ति में इसकी जानकारी दी, तथा शक्ति पुलिस ने उपरोक्त घटना में महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है, तथा शक्ति पुलिस टीआई विवेक शर्मा का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें सूचना दी थी जिस पर पुलिस द्वारा जाकर मामले की जांच की गई तथा संबंधित महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, एवं नवजात बच्ची को स्वास्थ्य को देखते हुए मां के सुपुर्द किया गया है, ज्ञात हो की अस्पताल प्रबंधन यदि समय पर इसकी सूचना पुलिस को नहीं देता तो कहीं ना कहीं एक नवजात बच्ची जो इस संसार में जन्म ली है वह कहीं ना कहीं गलतियों का शिकार हो जाती, वही शक्ति के गोमती देवी अस्पताल प्रबंधन की इस सजगता एवं सूझबूझ पर भी लोगों ने उनका साधुवाद ज्ञापित किया है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button