सांसद जी का आभार -शक्ति की मारवाड़ी युवा मंच को सांसद कमलेश जांगड़े ने दी अपनी निधि से 10 लाख रुपए की राशि, युवा मंच का स्वयं का बनेगा कार्यालय भवन, शासन से जमीन की होगी मांग, मंच के निशुल्क कृत्रिम पैर शिविर में दिव्यांगों को आशीर्वाद दिया सांसद मैडम ने, अग्रवाल सभा अध्यक्ष श्यामसुंदर ने कहा- सेवा के कामों में अग्रवाल समाज पूरी दुनिया में है अग्रणी, प्रसिद्ध भजन गायक विक्की सिंघल का भी सांसद महोदय ने किया सम्मान
सांसद जी का आभार -शक्ति की मारवाड़ी युवा मंच को सांसद कमलेश जांगड़े ने दी अपनी निधि से 10 लाख रुपए की राशि, युवा मंच का स्वयं का बनेगा कार्यालय भवन, शासन से जमीन की होगी मांग, मंच के निशुल्क कृत्रिम पैर शिविर में दिव्यांगों को आशीर्वाद दिया सांसद मैडम ने, अग्रवाल सभा अध्यक्ष श्यामसुंदर ने कहा- सेवा के कामों में अग्रवाल समाज पूरी दुनिया में है अग्रणी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती- जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने मारवाड़ी युवा मंच शक्ति शाखा की मांग पर सेवा कार्यों को गति देने उनके स्थाई कार्यालय भवन निर्माण के लिए अपनी सांसद निधि से 10 लाख रुपए देने की घोषणा की है, साथ ही युवा मंच की मांग पर छत्तीसगढ़ शासन से शक्ति शहर में 10 डिसमिल जमीन कार्यालय भवन निर्माण के लिए भी प्रयास करने का आश्वासन दिया है,13 नवंबर को मारवाड़ी युवा मंच की शक्ति शाखा द्वारा शहर की हटरी धर्मशाला में सेठ स्व. मांगेराम अग्रवाल की स्मृति में आयोजित तीन दिवसीय निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण एवं कैलिपर्स वितरण शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया था, शिविर के समापन समारोह का शुभारंभ वीणा वादिनी मां सरस्वती, भगवान अग्रसेन जी एवं सेठ स्वर्गीय मांगेराम अग्रवाल के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर हुआ, इस दौरान मंचस्थ अतिथियों में मुख्य अतिथि जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े, कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रवाल सभा शक्ति के अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राजेश अग्रवाल, प्रायोजक परिवार के वरिष्ठ सदस्य रमेश चंद्र अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच के संरक्षक हरिओम अग्रवाल, कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण के प्रांतीय अध्यक्ष सुमित शर्मा, खरकिया परिवार के वरिष्ठ सदस्य गणेश राम अग्रवाल एवं मारवाड़ी एवं शक्ति शाखा के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल साइ कंप्यूटर प्रमुख रूप से उपस्थित थे, कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन एवं प्रतिवेदन देते हुए कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण के प्रांतीय संयोजक सुमित शर्मा ने शक्ति के शिविर में लगाए गए कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण की संख्या की जानकारी दी, साथ ही प्रायोजक परिवार का धन्यवाद ज्ञापित किया
कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन देते हुए मंच के संरक्षक हरिओम अग्रवाल ने भी मंचस्थ अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह शिविर छत्तीसगढ़ के 07 और स्थानो पर लगना है,कार्यक्रम में प्रायोजक परिवार की ओर से रमेश चंद्र अग्रवाल ने कहा कि उनका पूरा परिवार सदैव सेवा कामों में आगे रहता है, आगे भी उनका परिवार इसी तरह से यह कार्य करते रहेगा, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राजेश अग्रवाल ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मारवाड़ी युवा मंच निरंतर सेवा के काम कर रही है, एवं मैं उनको बधाई देता हूं, तथा डॉ राजेश अग्रवाल ने प्रत्येक माह रविवार को रेनखोल सहित क्षेत्र के अन्य स्थानों में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करने की भी घोषणा की, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अग्रवाल सभा शक्ति के अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने भी आगंतुक सांसद मैडम एवं सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज हमारे शक्ति शहर में इतना बड़ा सेवा का काम हो रहा है, एवं दिव्यांगों की सेवा सबसे बड़ा पुण्य का काम होता है, अग्रवाल समाज सदैव दानवीर समाज रहा है, एवं हम निरंतर ऐसे ही सेवा के काम करते रहेंगे, तथा श्यामसुंदर अग्रवाल ने मारवाड़ी युवा मंच के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज यह संस्था निरंतर वर्ष भर विभिन्न कार्यक्रम करती है, जिसके लिए मैं उनको बहुत-बहुत बधाई देता हूं
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने कहा कि आज अग्रवाल समाज के साथ मैं बचपन से ही रही हूं, एवं इस समाज ने सदैव सेवा एवं जरूरतमंदों की सहायता के लिए एक कदम आगे बढ़कर अपना योगदान दिया है, एवं शक्ति शहर का हमारा अग्रवाल समाज एक बड़ा समाज है, जिसके प्रत्येक कार्यक्रमों में मैं यथासंभव शामिल होती हूं, तथा मुझे इस बात का गौरव है कि आज शक्ति शहर में सेवा के ऐसे शिविर आयोजित हो रहे हैं, वहीं सांसद महोदय ने भी मारवाड़ी युवा मंच की मांग पर अपनी सांसद निधि से कार्यालय भवन निर्माण हेतु 10 लाख रुपए देने की घोषणा एवं भवन के लिए शासकीय जमीन हेतु शक्ति जिले के कलेक्टर साहब से मिलकर मंच साथियों को आगे की पहल करने की बात कही, एवं सरकारी जमीन उपलब्ध करवाने हेतु अपनी ओर से कलेक्टर साहब को भी अवगत कराने का आश्वासन दिया,तथा प्रायोजक परिवार को भी ऐसे नेक काम के लिए साधुवाद ज्ञापित किया, कार्यक्रम के दौरान श्री महावीर विकलांग सहायता समिति रांची झारखंड के भी टेक्नीशियन के प्रमुख सूरज कुमार ने भी सांसद महोदय का स्वागत किया एवं मंच परिवार की ओर से उनका सम्मान किया गया, कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के प्रसिद्ध भजन गायक विक्की सिंघल को भी सांसद महोदय एवं मंचस्थ अतिथियों ने उनका सम्मान करते हुए उन्हें स्मृति चिह्न दिया तथा विक्की सिंघल ने भी राम आएंगे के एक सुंदर भजन की प्रस्तुति दी,कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को भी मंच परिवार की ओर से स्मृति चिह्न दिया गया
कार्यक्रम में श्रवण बाधित यंत्र 10 मशीन राजकुमार अग्रवाल राजू की ओर से, 10 मशीन दुल्हन साड़ी शोरूम के संचालक प्रकाश अग्रवाल की ओर से एवं 5 मशीन प्रकाश ट्राली के संचालक प्रकाश चंद अग्रवाल की ओर से दी गई तथा कुल 30 लोगों ने अपना पंजीयन करवाया था,जिसमे पांच मशीन महावीर विकलांग सहायता समिति की ओर से प्रदान की गई लगभग 43 लोगों को कृत्रिम पैर, 10 लोगों को कृत्रिम हाथ, 25 लोगों को कैलिपर्स एवं करीब 15 लोगों को बैसाखी प्रदान की गई, शिविर में आने वाले सभी विकलांग बंधुओ को जिन्हें कृत्रिम अंग लगने थे उनको कृत्रिम अंग लगाकर ट्रायल करवाया गया एवं उनका कैसे उपयोग होंगा, उपयोग की भी जानकारी दी गई तथा कार्यक्रम में उपस्थित विकलांग बंधुओ ने भी अपने अनुभव बांटे तथा कहा कि आज उनको कृत्रिम अंग मिलने से अपने जीवन में आगे काम करने में काफी सुविधा रहेगी
वहीं शिविर के दौरान सांसद महोदय का मंच की ओर से स्वागत किया,दिव्यांग बिटिया किरका की हेमबाई से माला पहनने सांसद महोदय स्वयं नीचे उतरकर जमीन पर बैठकर उन्होंने उनका स्वागत स्वीकार किया, कार्यक्रम में प्रायोजक परिवार के सदस्य रमेश चंद्र अग्रवाल,महेश अग्रवाल,सहर्ष अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल राजू तथा महिलाएं भी उपस्थित थी तथा मारवाड़ी युवा मंच ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में मारवाड़ी युवा शक्ति शाखा के हरिओम अग्रवाल,कन्हैया गोयल,मनीष कथुरिया, राजकुमार अग्रवाल राजू,सुमित शर्मा, मुकेश अग्रवाल साइ कंप्यूटर, विशाल शर्मा, गजेंद्र गज्जू डालमिया, अनुराग अग्रवाल भूरु, रवि अग्रवाल,रवि अग्रवाल अशोका,प्रकाश चंद्र अग्रवाल ट्राली,प्रकाश अग्रवाल दुल्हन साड़ी शोरूम,सहर्ष अग्रवाल, रवि अग्रवाल,राकेश अग्रवाल,विक्की सिंघल, राजीव अग्रवाल आर के, पूनम चंद्र अग्रवाल आर के, सहित सभी मंच सदस्यों का योगदान रहा एवं आगंतुक लोगों के स्वल्पाहार एवं दोपहर भोजन की भी व्यवस्था प्रायोजक परिवार सेठ स्व.मांगेराम अग्रवाल की स्मृति में उनके सुपुत्रों द्वारा की गई तथा शिविर को सफल बनाने में सभी के मिले प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष योगदान के लिए मंच परिवार ने सभी का आभार व्यक्त किया
तथा समापन समारोह के दौरान जहां मुख्य अतिथि सांसद महोदय ने रांची झारखंड से आई मोबाइल वैन टेक्नीशियन टीम से भी चर्चा की, तो वहीं उन्होंने विकलांगों के पास स्वयं जाकर उन्हें मिले कृत्रिम पैर के बारे में जानकारी ली तथा उनका अनुभव भी जाना एवं इस दौरान लिनेश क्लब शक्ति की अध्यक्ष श्रीमती विजया यशवंत जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती अनीता सिंह, श्रीमती प्रिया दुबे, श्रीमती सरोज भास्कर, सहित लिनेश क्लब के भी सदस्य मौजूद रहे, तथा पूरे आयोजन की आगंतुक विकलांग बंधुओ एवं उनके परिवार जनों ने भी प्रशंसा करते हुए मारवाड़ी युवा मंच तथा शिविर के प्रायोजक परिवार का धन्यवाद ज्ञापित किया