*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

सक्ती के संस्कार पब्लिक स्कूल में सीबीएसई प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न, जिले के विभिन्न स्थानों के सीबीएसई स्कूलों के शिक्षकों ने करी बतौर प्रशिक्षार्थी सहभागिता, बेहतर प्रबंधन एवं शिक्षा व्यवस्था पर दिया गया मार्गदर्शन

सक्ती के संस्कार पब्लिक स्कूल में सीबीएसई प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न, जिले के विभिन्न स्थानों के सीबीएसई स्कूलों के शिक्षकों ने करी बतौर प्रशिक्षार्थी सहभागिता, बेहतर प्रबंधन एवं शिक्षा व्यवस्था पर दिया गया मार्गदर्शन kshititech
संस्कार पब्लिक स्कूल में संपन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम

सक्ती के संस्कार पब्लिक स्कूल में सीबीएसई प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न, जिले के विभिन्न स्थानों के सीबीएसई स्कूलों के शिक्षकों ने करी बतौर प्रशिक्षार्थी सहभागिता

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती-सक्ती जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था सी. बी.एस . ई. सम्बद्ध संस्कार पब्लिक स्कूल सक्ति में 19 अप्रैल को पर्यावरण अध्ययन,विज्ञान और पूर्व प्राथमिक स्तर के शिक्षकों के प्रशिक्षण पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में संस्कार पब्लिक स्कूल सक्ति के शिक्षकों के साथ अन्य सीबीएसई स्कूल के शिक्षकों ने प्रशिक्षार्थी बनकर सहभागिता दर्ज़ कराई। इस एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और मुख्य प्रशिक्षक के रूप में श्रीमति कल्पना सिंह ( प्राचार्या) दिल्ली पब्लिक स्कूल जांजगीर – चांपा, श्री सूर्य प्रकाश द्विवेदी उपप्राचार्य एसईसीआर रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल बिलासपुर , श्री विनोद कुमार मिश्रा प्राचार्य संस्कार पब्लिक स्कूल सक्ति, सुश्री रूपल उपाध्याय प्रधानाचार्या, संस्कार पब्लिक स्कूल सक्ति उपस्थित थे । प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती को श्रद्धा पुष्प और दीप प्रज्वलित कर की गई । विद्यालय संगीत शिक्षक कोटेश्वर नाथ साहू एवं छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया । प्राचार्य श्री विनोद कुमार मिश्रा जी द्वारा स्वागत भाषण दिया गया, उन्होंने अपने स्वागत भाषण में प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल समस्त प्रशिक्षार्थियों और रिसोर्स पर्सन का स्वागत करते हुए कहा कि – “हमें हमेशा सीखने के लिए तत्पर रहना चाहिए और पूरे एकाग्रता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर नवीन अधिगम अर्जित करने पर बल देना चाहिए । इस एक दिवस के प्रशिक्षण कार्यक्रम मे प्रशिक्षको द्वारा विभिन्न शैक्षणिक उपागमों के माध्यम से विविध तथ्यों को प्रशिक्षार्थियों के साथ साझा किया गया जिससे प्रशिक्षार्थियों को बहुत लाभ हुआ । राष्ट्रीय शिक्षा नीति, एन.सी.
एफ.और समग्र प्रोग्रेस कार्ड से संबंधित समस्त जानकारियों से शिक्षकों को रूबरू कराया गया ।

कार्यक्रम के आयोजन और अनुकूल वातावरण हेतु मुख्य प्रशिक्षकों ने स्कूल प्रबंधन ,प्राचार्य और शिक्षकों की सराहना की । कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्या सुश्री रूपल उपाध्याय जी द्वारा किया गया । अंत में शिक्षिका सायरा खान के द्वारा समस्त प्रशिक्षार्थी शिक्षकों , प्रशिक्षकों, प्राचार्य और विद्यालय प्रबंधन को उनके सहयोग और दिशा – निर्देश हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया

Back to top button