DEO मैडम का औचक निरीक्षण- शक्ति ब्लॉक के अंतिम छोर नगरदा के प्राथमिक, मिडिल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों का किया आकस्मिक निरीक्षण, विद्यार्थियों का किया मोटिवेशन, संस्था प्रमुखों को दिए बेहतर स्कूल संचालन के निर्देश




DEO मैडम का औचक निरीक्षण- शक्ति ब्लॉक के अंतिम छोर नगरदा के प्राथमिक, मिडिल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों का किया आकस्मिक निरीक्षण, विद्यार्थियों का किया मोटिवेशन, संस्था प्रमुखों को दिए बेहतर स्कूल संचालन के निर्देश
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- शक्ति जिले की जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर श्रीमती कुमुदिनी बाघ द्विवेदी द्वारा शक्ति जिले के सरकारी स्कूलों का सतत आकस्मिक निरीक्षण करते हुए स्कूल शिक्षा विभाग की मंशानुरूप शिक्षा की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में पहल की जा रही है, इसी श्रृंखला में 28 अगस्त को सुबह 9:45 बजे जिला शिक्षा अधिकारी मैडम शक्ति विकासखंड के सबसे अंतिम छोर नगरदा पहुंची जहां उन्होंने नगरदा के शासकीय प्राथमिक विद्यालय, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में जाकर जहां स्कूल का निरीक्षण किया तो वहीं विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति की जानकारी ली एवं संस्था प्रमुखों से चर्चा भी की, तथा बेहतर स्कूल संचालन के दिशा निर्देश दिए
इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर कुमुदिनी बाघ द्विवेदी ने स्वयं स्कूल के विद्यार्थियों को मोटिवेशन करते हुए उनसे शिक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की साथ ही हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों को मैडम जी ने कहा कि हम सदैव स्टेट मेरिट सूची में आने का संकल्प लेकर पढ़ाई करें तथा हमारा संकल्प ऊंचा होना चाहिए जिससे हमें सफलता मिल सके इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने भी जहां जिला शिक्षा अधिकारी से खुलकर चर्चाएं की तो वहीं DEO मैडम के इस औचक निरीक्षण से विद्यार्थियों में भी उत्साह देखा गया तथा जिला शिक्षा अधिकारी मैडम ने शक्ति जिले के सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा व्यवस्था को लेकर संस्था प्रमुखों को भी सख्त निर्देशित करते हुए कहा है कि सरकारी स्कूलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा संस्था के प्रमुख एवं शिक्षक समय पर विद्यालय पहुंचे एवं विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा व्यवस्था दें




