अगहन अमावस्या पर शक्ति के प्रसिद्ध महामाई दाई मंदिर में हुआ सुंदरकांड पाठ का आयोजन, धर्म प्रेमी भक्तों ने करी सहभागिता, धर्म प्रेमी देवेंद्र सोनी ने कहा-पूर्णिमा एवं अमावस्या पर नियमित हो रहा सुंदरकांड पाठ का आयोजन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- मां महामाया देवी की अनुकंपा से मार्ग अमावस्या(अगहन अमावस्या) को मंदिर में सुंदरकांड का पाठ शाम 05 बजे सम्पन्न हुआ, राम दरबार, हनुमान जी की आरती के पश्चात नियत समय 6,30 बजे महामाया देवी की आरती सामूहिक रूप से हुई ,एवम प्रसाद वितरण किया गया,मार्ग शीर्ष अमावस्या में सुंदरकांड का पाठ कर आम जनों के खुशहाल जीवन के लिए प्रार्थना की गई,लगातार अमावस्या एवम पूर्णिमा को सुंदरकांड का पाठ होने से माता के भक्तो,में लगाव बढ़ने लगा है,उक्त जानकारी देवेन्द्र सोनी टेमर ने देते हुए बताया की मंदिर में सुंदरकांड के पाठ करने में सभी भक्तो का पूर्ण सहयोग रहा, जिनमे प्रमुख रूप से मंदिर के पुजारी गजराज सिंह,रमैया सिदार, आचार्य के रूप में हरि मिश्रा,चंद्रभान ब्रजवासी,आत्मा पटेल,दिव्या सिंह,जमुना जैसवाल,फुलेश्वर गैवल,गोपाल अग्रवाल,राधेश्याम,प्रह्लाद अग्रवाल,नरेंद्र जायसवाल प्रमुख रूप से शामिल हैं