विद्याभूमि इंग्लिश मीडियम स्कूल, बाराद्वार में भव्य, ऐतिहासिक एवं यादगार वार्षिक समारोह का सफल आयोजन, सांसद कमलेश जांगड़े ने कहा- शक्ति जिले का एक नंबर स्कूल है विद्या भूमि इंग्लिश मीडियम




विद्याभूमि इंग्लिश मीडियम स्कूल, बाराद्वार में भव्य, ऐतिहासिक एवं यादगार वार्षिक समारोह का सफल आयोजन
सक्ती छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-विद्याभूमि इंग्लिश मीडियम स्कूल, बाराद्वार में दिनांक 8 जनवरी 2026 को वार्षिक समारोह अत्यंत गरिमामय, उल्लासपूर्ण एवं भव्य वातावरण में आयोजित किया गया। यह समारोह विद्यालय के शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं नैतिक मूल्यों का सजीव उदाहरण बना, जहाँ शिक्षा के साथ संस्कारों की झलक स्पष्ट रूप से देखने को मिली।इस गौरवशाली अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती कमलेश जांगड़े जी, माननीय सांसद, जांजगीर–चांपा की गरिमामयी उपस्थिति रही। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री मनोज पांडे जी, डायरेक्टर – विवेकानंद स्कूल, जांजगीर–चांपा एवं सचिव – नॉन गवर्नमेंट स्कूल एसोसिएशन उपस्थित रहे।इसके अतिरिक्त समारोह में श्री जितेश शर्मा जी, उपाध्यक्ष – नगर पंचायत, बाराद्वार तथा श्री संजय रामचंद्र जी, सांसद प्रतिनिधि, सक्ती की विशिष्ट उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा को और बढ़ाया।
विद्यालय परिवार की ओर से श्री ओम प्रकाश केडिया जी (चेयरपर्सन), श्रीमती सत्यभामा केडिया जी (मैडम चेयरपर्सन), श्री अभिनंदन केडिया जी (बोर्ड सदस्य) तथा श्री शरद केडिया जी (डायरेक्टर) की गरिमामयी उपस्थिति ने समारोह को विशेष गौरव प्रदान किया।मुख्य अतिथि श्रीमती कमलेश जांगड़े जी ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा कि विद्याभूमि इंग्लिश मीडियम स्कूल सक्ती जिले का नंबर-1 विद्यालय है, जहाँ बच्चों को न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाती है, बल्कि उनमें अनुशासन, संस्कार एवं नैतिक मूल्यों का भी समुचित विकास किया जाता है। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।विशिष्ट अतिथि श्री मनोज पांडे जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह विद्यालय एक आदर्श शिक्षण संस्थान है, जहाँ बच्चों को सकारात्मक वातावरण, अनुभवी शिक्षकों का मार्गदर्शन एवं सतत आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने ऐसे विद्यालयों को समाज एवं राष्ट्र निर्माण की मजबूत नींव बताया।समारोह के दौरान सभी अतिथियों का पारंपरिक रीति से शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया तथा स्मृति-चिह्न (मोमेंटो) प्रदान किए गए। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण वह भावुक क्षण रहा, जब बोर्ड सदस्य श्री अभिनंदन केडिया जी की सुपुत्री भूवि केडिया द्वारा अतिथियों को हस्तनिर्मित स्केच स्मृति-चिह्न स्वरूप भेंट किया गया, जिसे मुख्य अतिथि ने अत्यंत सराहना के साथ स्वीकार किया
वार्षिक समारोह में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इन शानदार प्रस्तुतियों के पीछे मंगला मैडम, साक्षी मैडम, श्वेता मैडम, मुमताज़ मैडम, संस्कार सर एवं डिंपल मैडम की कड़ी मेहनत, समर्पण एवं सतत अभ्यास का विशेष योगदान रहा। बच्चों की उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए डायरेक्टर श्री शरद केडिया जी ने सभी शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई दी।कार्यक्रम को सफल बनाने में मंच संचालक कृष्णा सर एवं श्वेता मैडम की भूमिका भी अत्यंत सराहनीय रही। उनकी प्रभावशाली एंकरिंग ने पूरे कार्यक्रम के दौरान श्रोताओं को बांधे रखा और समारोह को जीवंत बनाए रखा।इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती स्वाति ओझा ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए स्कूल के विज़न पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि विद्यालय में शिक्षा केवल कक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि बच्चों के मानसिक विकास, सांस्कृतिक समझ, नैतिक मूल्यों एवं अच्छे व्यवहार के निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जाता है, जिससे विद्यार्थी हर क्षेत्र में बेहतर नागरिक बन सकें।पूरे कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों की कड़ी मेहनत, नॉन-टीचिंग स्टाफ का सहयोग, भव्य रूप से सजा मंच, उत्कृष्ट लाइट एवं साउंड सिस्टम तथा प्रभावशाली एलईडी प्रस्तुति ने समारोह को तकनीकी रूप से भी अत्यंत प्रभावशाली बनाया।समग्र रूप से यह वार्षिक समारोह अत्यंत सफल, प्रेरणादायक, अनुकरणीय एवं अविस्मरणीय रहा। उपस्थित सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं दर्शकों ने कार्यक्रम की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए विद्यालय परिवार को इस भव्य आयोजन के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।







