विद्यार्थियों ने ली शपथ- सक्ती के संस्कार पब्लिक स्कूल में नवनिर्वाचित विद्यार्थियों ने ली निष्ठा और सेवा की शपथ, जिला शिक्षा अधिकारी वीडियो साहब की उपस्थिति में हुआ शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन,DEO मैडम ने कहा- अनुशासन से ही बच्चों में आते हैं संस्कार, डायरेक्टर प्रकाश चंद अग्रवाल ने कहा- विद्यालय में बच्चों की होती है सक्रिय भागीदारी


सक्ती के संस्कार पब्लिक स्कूल में नवनिर्वाचित विद्यार्थियों ने ली निष्ठा और सेवा की शपथ, जिला शिक्षा अधिकारी वीडियो साहब की उपस्थिति में हुआ शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन,DEO मैडम ने कहा- अनुशासन से ही बच्चों में आते हैं संस्कार
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-संस्कार पब्लिक स्कूल, सक्ति में आज प्रेरणादायक ‘शपथ ग्रहण समारोह’ का आयोजन किया गया, जिसने विद्यालय परिवार को गौरव से भर दिया। इस समारोह का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की असाधारण उपलब्धियों का सम्मान करना और उनमें नेतृत्व तथा जिम्मेदारी की भावना को पोषित करना था।समारोह का शुभारंभ पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ, मुख्य अतिथियों के तिलक लगाकर स्वागत और पुष्पगुच्छ भेंट कर हुआ। दीप प्रज्ज्वलन और मनमोहक सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम ने एक आध्यात्मिक शुरुआत ली। इस गरिमामयी अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी, शक्ति, डॉ. कुमुदनी वाघ द्विवेदी और विशिष्ट अतिथि के रूप में विकासखंड शिक्षा अधिकारी, शक्ति, दिलीप पटेल उपस्थित रहे। उनके साथ संस्कार पब्लिक स्कूल के चेयरमैन प्रकाश चंद अग्रवाल, प्राचार्य वी.के. मिश्रा, और प्रधानाचार्या सुश्री रूपल उपाध्याय भी गणमान्य अभिभावकों के साथ मौजूद थे, जिनकी प्रेरणादायी उपस्थिति ने छात्रों में नई ऊर्जा का संचार किया।विद्यालय प्राचार्य ने अपने स्वागत भाषण में विद्यालय की उल्लेखनीय उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और सभी उपस्थित अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए नवनिर्वाचित विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों को बधाई दी। संगीत शिक्षक कोटेश्वर नाथ साहू के कुशल नेतृत्व में विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत ने समां बांध दिया।इस ऐतिहासिक अवसर पर, प्राचार्य वी.के. मिश्रा ने अकादमिक, खेलकूद, सांस्कृतिक और अन्य सह-शैक्षणिक क्षेत्रों में कार्यभार संभालने वाले विद्यार्थियों को पद और जिम्मेदारियों के सफल निर्वहन की शपथ दिलाई। यह शपथ ग्रहण समारोह विद्यार्थियों के जीवन में एक मील का पत्थर साबित हुआ, जिसने उन्हें भविष्य के लिए तैयार किया।मुख्य अतिथि डॉ. कुमुदनी वाघ द्विवेदी और विशिष्ट अतिथि दिलीप पटेल ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में विद्यार्थियों को जीवन में अनुशासन, अथक परिश्रम और अटूट आत्मविश्वास के महत्व पर जोर दिया। उनके शब्दों ने युवा मन में सफलता और नैतिक मूल्यों के बीज बोए। कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन शिक्षक कोमल पटेल और शिक्षिका तनिषा पटेल ने किया,कार्यक्रम का समापन विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री रूपल उपाध्याय के धन्यवाद ज्ञापन और तत्पश्चात सामूहिक राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसने पूरे वातावरण को राष्ट्रीय गौरव की भावना से भर दिया। यह समारोह संस्कार पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की एक नई गाथा लिखने वाला साबित हुआ।