*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

वन महोत्सव में विद्यार्थियों की सहभागिता- शक्ति के संस्कार पब्लिक स्कूल के छात्रों ने वृक्षारोपण को लेकर दिया संदेश, अमन दूल्हा में आयोजित एक वृक्ष मां के नाम आयोजन में कलेक्टर एवं जिला पंचायत CEO भी थे मौजूद, प्रकृति संरक्षण के संकल्प के साथ ही विद्यार्थियों में दिखा उत्साह

वन महोत्सव में विद्यार्थियों की सहभागिता- शक्ति के संस्कार पब्लिक स्कूल के छात्रों ने वृक्षारोपण को लेकर दिया संदेश, अमन दूल्हा में आयोजित एक वृक्ष मां के नाम आयोजन में कलेक्टर एवं जिला पंचायत CEO भी थे मौजूद, प्रकृति संरक्षण के संकल्प के साथ ही विद्यार्थियों में दिखा उत्साह kshititech
वन महोत्सव में शक्ति के संस्कार पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी

वन महोत्सव में विद्यार्थियों की सहभागिता- शक्ति के संस्कार पब्लिक स्कूल के छात्रों ने वृक्षारोपण को लेकर दिया संदेश, अमन दूल्हा में आयोजित एक वृक्ष मां के नाम आयोजन में कलेक्टर एवं जिला पंचायत CEO भी थे मौजूद

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- संस्कार पब्लिक स्कूल सक्ति के विद्यार्थियों ने जिला शक्ति के अमनदुला गांव में आयोजित “वन महोत्सव” कार्यक्रम में अपनी सक्रिय भागीदारी से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। “एक वृक्ष माँ के नाम” थीम पर आधारित इस विशेष आयोजन में, बच्चों ने न केवल वृक्षारोपण के महत्व को उजागर किया, बल्कि पेड़ों की अंधाधुंध कटाई के खिलाफ अपनी मजबूत मुहिम से भी सबको प्रभावित किया।मालखरौदा विकासखंड स्थित अमनदुला में आयोजित इस वृहद कार्यक्रम में, संस्कार पब्लिक स्कूल के प्राचार्य वी.के. मिश्रा के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में छात्रों ने शानदार तैयारियां की थीं। विद्यालय के बच्चों ने एक भव्य और प्रेरणादायक सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया, जिसका मुख्य उद्देश्य उपस्थित जन समुदाय को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक करना था।इस अवसर पर छात्रों ने पेड़ों की कटाई के भयावह दुष्परिणामों का एक सजीव और मार्मिक चित्रण किया, जिसने दर्शकों को गहरे तक छुआ। उपस्थित जन समुदाय ने बच्चों के इस अभिनव प्रयास और उनकी प्रस्तुति की दिल खोलकर सराहना की।इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर अमृत विकास तोपनो, जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी वासु जैन, तहसीलदार सहित अन्य गणमान्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। संस्कार पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों की यह सहभागिता पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की उनकी इच्छा को दर्शाती है।

Back to top button