शक्ति जिले में किसानों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने बनी रणनीति,19 सितंबर को कृषि स्थायी समिति की जिला स्तरीय बैठक संपन्न, डीएमओ शोभना तिवारी ने खाद उपलब्धता की दी जानकारी



शक्ति जिले में किसानों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने बनी रणनीति,19 सितंबर को कृषि स्थायी समिति की जिला स्तरीय बैठक संपन्न, डीएमओ शोभना तिवारी ने खाद उपलब्धता की दी जानकारी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- कृषि स्थायी समिति की जिला स्तरीय बैठक 19 सितंबर को जिला पंचायत सक्ती के सभाकक्ष में संपन्न हुई, इस दौरान कृषि, मत्स्य, पशधनु, जल संसाधन, उद्यान, कृषि उपज मंडी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या., भूमि संरक्षण, मार्कफेड विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुये।कृषि स्थायी समिति की सभापति एवं सदस्यों के द्वारा बैठक में उपस्थित सभी जिला स्तरीय अधिकारियो का परिचय प्राप्त किया। उप संचालक कृषि श्री तरूण कुमार प्रधान के द्वारा एग्रीस्टेक, राष्ट्रीय कृषि विकास योजनांतर्गत शैलो ट्यूबवेल, किसान समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं विकसित कृषि संकल्प अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। जिला विपणन अधिकारी श्रीमती शोभना तिवारी के द्वारा खाद की उपलब्धता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। इसी प्रकार उद्यान, कृषि उपज मण्डी सक्ती एवं आमनदुला, जल संसाधन विभाग मिनी माता संभाग क्रमांक 5 एवं 6, बीज निगम, विद्युत विभाग, पशुधन विभाग, भूमि संरक्षण, ने अपनी अपनी विभाग के द्वारा जानकारी प्रस्तुत किया गया।इसी अनुक्रम में सभापति महोदया द्वारा एग्रीस्टेक में पंजीयन हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देशित दिये गये। ताकि कोई भी किसान योजना से वंछित न रहे। बैठक में श्रीमती विद्या सिदार एवं श्रीमती प्रियंका आलोक पटेल भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे



