4 जनवरी को कोरबा में होगी छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक, प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अशोक अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं कृष्णा ग्रुप परिवार कोरबा के आतिथ्य में आयोजित है बैठक


4 जनवरी को कोरबा में होगी छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक, प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अशोक अग्रवाल के मार्गदर्शन में एवं कृष्णा ग्रुप परिवार कोरबा के आतिथ्य में आयोजित है बैठक
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी की अहम बैठक आगामी 4 जनवरी 2026 को सुबह 11:00 से कोरबा शहर के कृष्ण हुंडई परिसर में कृष्णा ग्रुप के संस्थापक अशोक मोदी के आतिथ्य में आयोजित की गई है,उपरोक्त बैठक का आयोजन संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष डॉक्टर अशोक सियाराम अग्रवाल के नेतृत्व में किया गया है, जिसमें प्रदेश के विभिन्न स्थानों से संगठन के पदाधिकारी, सदस्य शामिल होंगे, तथा बैठक के दौरान विगत दिनों महाराष्ट्र के धुलिया में संपन्न राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लाये गए प्रस्ताव एवं निर्णय से प्रदेश पदाधिकारियो को अवगत कराते हुए इसको सहमति प्रदान की जाएगी तो वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश में संगठन के कार्यों को गति देने तथा विगत दिनों संपन्न बैठक में लिए गए निर्णय की प्रगति पर भी चर्चा की जाएगी
बैठक में छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की महिला तथा युवा इकाई के भी पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहेंगे तो वहीं बैठक को लेकर प्रत्येक सदस्यों को फोन के माध्यम से भी आमंत्रित किया जा रहा है एवं छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन द्वारा संचालित विभिन्न प्रकल्पों को लेकर भी चर्चा की जाएगी, तथा बैठक के दौरान संगठन के आजीवन सदस्यों को भी प्रमाण पत्र एवं आई कार्ड का भी वितरण किया जाएगा तो वहीं आगामी अग्र अलंकरण कार्यक्रम एवं उच्च शिक्षा ऋण योजना पर भी चर्चा की जाएगी



