शक्ति के श्री राधा कृष्ण मंदिर में 3 सितंबर को होगा श्री श्याम ग्यारस संकीर्तन कार्यक्रम, देश के प्रसिद्ध भजन गायक देंगे प्रस्तुति, श्रीमती अंकिता रितेश शर्मा के प्रायोजक तत्व में होगा कार्यक्रम, सुबह 8:00 बजे श्री राम मंदिर से निकलेगी निशान यात्रा


शक्ति के श्री राधा कृष्ण मंदिर में 3 सितंबर को होगा श्री श्याम ग्यारस संकीर्तन कार्यक्रम, देश के प्रसिद्ध भजन गायक देंगे प्रस्तुति
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-शक्ति शहर के श्री राधा कृष्ण मंदिर में श्री श्याम परिवार शक्ति द्वारा 3 सितंबर 2025 दिन- बुधवार को रात्रि 7:30 से श्री श्याम ग्यारस संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है,जिसमें बाबा की ज्योत के साथ ही भजन कीर्तन एवं भोग प्रसाद का कार्यक्रम होगा, इस श्याम संकीर्तन में प्रसिद्ध भजन गायक विनय अग्रवाल, कृपा कंचन शर्मा, एवं विक्की सिंघल अपनी प्रस्तुति देंगे, उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती अंकिता रितेश शर्मा के प्रायोजक तत्व में किया गया है, श्री श्याम परिवार शक्ति एवं श्री राधा कृष्ण मंदिर सेवा समिति शक्ति ने सभी श्याम प्रेमियों भक्त जनों को सह परिवार इस श्याम ग्यारस संकीर्तन कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है
श्याम ग्यारस पर श्री राम मंदिर से निकलेगी निशान यात्रा
शक्ति के श्री राम मंदिर से 3 सितंबर को श्याम ग्यारस के मौके पर श्रद्धालु श्याम प्रेमियों द्वारा निशान यात्रा का आयोजन किया गया है, जो कि सुबह 08 बजे श्री राम मंदिर से प्रारंभ होकर शक्ति शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए श्री राधा कृष्ण मंदिर पहुंचेगी जहां बाबा श्याम को सभी निशान अर्पित किए जाएंगे



