*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

आपके बच्चों के लिए विशेष प्रशिक्षण प्रोग्राम, स्मार्ट ब्रेन प्रोग्राम– शक्ति के गिरिराज रेन बसेरा में 11 मई से 25 मई तक होंगी 6 वर्ष से 16 वर्ष तक के बच्चों के लिए समर मिड ब्रेन एकटिवेशन क्लास, स्मार्ट ब्रेन प्रोग्राम,09 एवं 10 मई को होगी डेमो क्लास, देश की प्रसिद्ध प्रशिक्षक विनीता मैडम देगी प्रशिक्षण, संस्कार विथ फन की भी होगी विशेष क्लास, जानिए पूरी जानकारी जी एल न्यूज वेबसाइट पर

आपके बच्चों के लिए विशेष प्रशिक्षण प्रोग्राम, स्मार्ट ब्रेन प्रोग्राम-- शक्ति के गिरिराज रेन बसेरा में 11 मई से 25 मई तक होंगी 6 वर्ष से 16 वर्ष तक के बच्चों के लिए समर मिड ब्रेन एकटिवेशन क्लास, स्मार्ट ब्रेन प्रोग्राम,09 एवं 10 मई को होगी डेमो क्लास, देश की प्रसिद्ध प्रशिक्षक विनीता मैडम देगी प्रशिक्षण, संस्कार विथ फन की भी होगी विशेष क्लास, जानिए पूरी जानकारी जी एल न्यूज वेबसाइट पर kshititech
शक्ति शहर में बच्चों के लिए आयोजित विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी
आपके बच्चों के लिए विशेष प्रशिक्षण प्रोग्राम, स्मार्ट ब्रेन प्रोग्राम-- शक्ति के गिरिराज रेन बसेरा में 11 मई से 25 मई तक होंगी 6 वर्ष से 16 वर्ष तक के बच्चों के लिए समर मिड ब्रेन एकटिवेशन क्लास, स्मार्ट ब्रेन प्रोग्राम,09 एवं 10 मई को होगी डेमो क्लास, देश की प्रसिद्ध प्रशिक्षक विनीता मैडम देगी प्रशिक्षण, संस्कार विथ फन की भी होगी विशेष क्लास, जानिए पूरी जानकारी जी एल न्यूज वेबसाइट पर kshititech
शक्ति शहर में बच्चों के लिए आयोजित विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी
आपके बच्चों के लिए विशेष प्रशिक्षण प्रोग्राम, स्मार्ट ब्रेन प्रोग्राम-- शक्ति के गिरिराज रेन बसेरा में 11 मई से 25 मई तक होंगी 6 वर्ष से 16 वर्ष तक के बच्चों के लिए समर मिड ब्रेन एकटिवेशन क्लास, स्मार्ट ब्रेन प्रोग्राम,09 एवं 10 मई को होगी डेमो क्लास, देश की प्रसिद्ध प्रशिक्षक विनीता मैडम देगी प्रशिक्षण, संस्कार विथ फन की भी होगी विशेष क्लास, जानिए पूरी जानकारी जी एल न्यूज वेबसाइट पर kshititech
शक्ति शहर में बच्चों के लिए आयोजित विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी

आपके बच्चों के लिए विशेष प्रशिक्षण प्रोग्राम, स्मार्ट ब्रेन प्रोग्राम– शक्ति के गिरिराज रेन बसेरा में 11 मई से 25 मई तक होंगी 6 वर्ष से 16 वर्ष तक के बच्चों के लिए समर मिड ब्रेन एकटिवेशन क्लास, स्मार्ट ब्रेन प्रोग्राम,09 एवं 10 मई को होगी डेमो क्लास, देश की प्रसिद्ध प्रशिक्षक विनीता मैडम देगी प्रशिक्षण, संस्कार विथ फन की भी होगी विशेष क्लास, जानिए पूरी जानकारी जी एल न्यूज वेबसाइट पर

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- शक्ति शहर के स्टेशन रोड स्थित गिरिराज रेन बसेरा में वर्तमान समर वेकेशन को देखते हुए 6 वर्ष से 16 वर्ष तक के बच्चों के लिए मिड ब्रेन एकटिवेशन विशेष क्लासेस स्मार्ट ब्रेन प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है, एवं 09 तथा 10 मई को निशुल्क डेमो क्लासेस का भी आयोजन किया गया है, तथा इस विशेष समर क्लासेस का 15 दिन का कोर्स होगा, एवं सुबह 10:00 से दोपहर 01 बजे तक होटल गिरिराज रैन बसेरा शक्ति में यह विशेष समर कोर्स होगा, तथा दो दिन की डेमो क्लास सुबह 10:00 बजे से होगी

प्रशिक्षक विनीता मैडम ने बताया कि मिड ब्रेन एकटिवेशन कोर्स राष्ट्रीय स्तर पर बड़े-बड़े स्थानों पर आयोजित किया जाता है, तथा शक्ति शहर में भी क्षेत्र के अभिभावकों की मांग पर यह कोर्स चौथी बार आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 6 वर्ष से 16 वर्ष तक के बच्चों को उनके मस्तिष्क विकास ब्रेन डेवलपमेंट के संबंध में विस्तार पूर्वक उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे बच्चे आंखों में पट्टी बांधकर साइकिल भी चला सकेंगे, अखबार भी पढ़ सकेंगे एवं कलर भी पहचान सकते हैं, तथा इस विशेष प्रशिक्षण के माध्यम से बच्चों का शिक्षा के साथ-साथ मानसिक विकास भी तेजी से होगा

एवं शक्ति शहर में 11 मई से प्रारंभ इस विशेष प्रशिक्षण कोर्स को लेकर काफी संख्या में शहर सहित आसपास के ग्रामीण अंचल से भी अभिभावक अपने बच्चों को प्रशिक्षण दिलायगे, तथा इस प्रशिक्षण कोर्स में प्रवेश के लिए कार्यक्रम की मुख्य प्रशिक्षक विनीता मैडम- 8770043447 पर संपर्क किया जा सकता है, एवं विनीता मैडम ने आग्रह किया है कि अभिभावक अपने बच्चों को इस विशेष प्रशिक्षण शिविर का लाभ अवश्य दिलाएं, तथा उपरोक्त शिविर के लिए 09 मई को सुबह 10 बजे कार्यक्रम स्थल होटल गिरिराज रैन बसेरा में अपने अभिभावकों के साथ उपस्थित हो सकते है, तथा दो दिन तक प्रतिदिन निशुल्क डेमो क्लास होगी एवं डेमो क्लास के पश्चात अभिभावक यदि उपरोक्त शिविर में अपने बच्चों को शामिल करवाना चाहेंगे तो वे उन्हें प्रवेश दिला सकेंगे एवं विगत वर्ष साल 2024 में संपन्न शिविर में शक्ति क्षेत्र के काफी संख्या में बच्चों ने संपूर्ण अवधि तक प्रशिक्षण प्राप्त किया था जिसमें शत- प्रतिशत निपुण हो चुके हैं

उपरोक्त कार्यक्रम के अलावा विनीता मैडम के द्वारा संस्कार विथ फन की विशेष क्लास कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों के लिए 11 मई से 25 मई तक की जाएगी एवं इसका समय सुबह 8:00 से सुबह 9:30 तक रहेगा तथा इस विशेष क्लास के माध्यम से वैदिक मंत्र, योगासन एवं प्राणायाम, मेडिटेशन, होपोनोपोनो प्रार्थना, ब्रेन जिम एवं डांस,ग्रेटिट्यूब एवं अफर्मेशन, क्ले आर्ट एवं गेम्स सहित विभिन्न प्रकार की गतिविधियां बच्चों को सिखाई जाएंगी, तथा इस विशेष क्लास के लिए भी बच्चे एवं उनके अभिभावक 9 मई को सुबह 10 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर अपना पंजीयन करवा सकते हैं

Back to top button