*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शक्ति पुलिस की खास खबरें एक साथ- 6 जुआरी फरार, 4 मौके पर हुए गिरफ्तार, शक्ति जिले में जुए की फड़ पर पड़ी पुलिस की रेड,अनेको जुवाड़ी हुए गिरफ्तार, हजारों रुपए की रकम भी बरामद, मालखरौदा पुलिस ने अवैध शराब करी जब्त, शक्ति जिले के नए पुलिस प्रवक्ता होंगे मनीष कंवर, लिंक अधिकारी होगी अंजली गुप्ता,SP अंकिता शर्मा ने जारी किए आदेश

शक्ति पुलिस की खास खबरें एक साथ- 6 जुआरी फरार, 4 मौके पर हुए गिरफ्तार, शक्ति जिले में जुए की फड़ पर पड़ी पुलिस की रेड,अनेको जुवाड़ी हुए गिरफ्तार, हजारों रुपए की रकम भी बरामद, मालखरौदा पुलिस ने अवैध शराब करी जब्त, शक्ति जिले के नए पुलिस प्रवक्ता होंगे मनीष कंवर, लिंक अधिकारी होगी अंजली गुप्ता,SP अंकिता शर्मा ने जारी किए आदेश kshititech
शक्ति जिले की आईपीएस पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा

6 जुआरी फरार, 4 मौके पर हुए गिरफ्तार, शक्ति जिले में जुए की फड़ पर पड़ी पुलिस की रेड,अनेको जुवाड़ी हुए गिरफ्तार, हजारों रुपए की रकम भी बरामद, मालखरौदा पुलिस ने अवैध शराब करी जब्त, शक्ति जिले के नए पुलिस प्रवक्ता होंगे मनीष कंवर, लिंक अधिकारी होगी अंजली गुप्ता,SP अंकिता शर्मा ने जारी किए आदेश

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती-थाना मालखरौदा पुलिस की कार्यवाही दिनांक 28/04/2025 38 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं मोटर साइकिल के साथ अलग अलग प्रकरण में 02 आरोपी गिरफ्तार हुए है,नाम आरोपी —

  1. ओमप्रकाश भारती पिता मोहरिल भारती उम्र 42 साल ग्राम चारपारा थाना मालखरौदा जिला सक्ति,02.— हुमेश्वर कुमार साहू पिता गोपाल साहू उम्र 18 साल ग्राम रामबांटा थाना डभरा जिला सक्ति (छ. ग.),पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा.पु.से) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव (रा.पु.से), एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ति मनीष कुंवर (रा.पु.से.) के द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब बिक्री एवम तस्करी की रोकथाम के लिए कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है, जिसके परिपालन में दिनाक 28.04.2025 को 02 अलग अलग ग्रामों से मुखबिर सूचना पर ग्राम वीरभाटा मेन रोड तालाब के पास अवैध शराब रेड कार्यवाही किया गया, आरोपी हुमेश्वर कुमार साहू को एक मरून रंग के मोटर साइकिल क्रमांक CG 13 U 4701 मे हाथ भट्ठी से बना कच्ची महुआ शराब 15 लीटर कीमती 1500 रुपए परिवहन करते पकड़े तथा आरोपी ओम प्रकाश भारती से ग्राम चारपारा में उसके घर से अवैध कच्ची महुआ शराब 23 लीटर कुल 38 लीटर कामती 3800 रुपए वाहन की कीमत 25000 रुपए को गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । आरोपीयो का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाए जाने से आरोपीयो को दिनांक 28.04.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ,उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सतरूपा तारम के मार्गदर्शन में स.उ.नि. दिलीप खलखो, प्र. आर. गोपाल सिडार , आर. महेंद्र कंवर, अजय खैरवार, हरीश चंद्रा का सराहनीय योगदान रहा

SP के निर्देशन में मालखरौदा पुलिस ने करी जुए की फड़ पर बड़ी रेड

सक्ती-थाना मालखरौदा पुलिस की जुआरियों पर सख्त कार्यवाही की है,दिनांक 27/04/2025 को 04 जुआड़ी पकड़ाए एवं 06 अन्य फरार जुआडीयो के विरुद्ध भी जुआ एक्ट के तहत दर्ज अपराध दर्ज हुआ है,अपराध क्रमांक 92/2025 धारा 3(2)छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम में नाम आरोपी – 01. चित्र कुमार चंद्रा पिता जीतराम चंद्रा उम्र 35 वर्ष साकिन केकराभाठ थाना बाराद्वार 02. अश्वनी कुमार पिता स्व. श्यामजी चंद्रा उम्र 70 वर्ष साकिन सोनादुला थाना मालखरौदा 03. राम कुमार चंद्रा पिता गोवर्धन चंद्रा उम्र 58 वर्ष साकिन सकर्रा थाना मालखरौदा 04. मनहरण साहू पिता भोगीराम साहू उम्र 42 वर्ष साकिन मोंहदीखुर्द थाना सक्ती एवं 06 अन्य शामिल है,पुलिस अधीक्षकअंकिता शर्मा (भा.पु.से.) जिला सक्ति के आदेश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव (रा.पु.से.) तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय मनीष कुंवर (रा.पु.से.) के द्वारा अवैध जुआ एक्ट, सट्टा एक्ट के तहत प्रभावी कारवाही करने का निर्देश दिया गया है जिसके परिपालन में दिनांक 27.04.2025 को मुखबिर सूचना पर गवाहों के समक्ष ग्राम सेदूरस खार बोरई नदी के पास अवैध जुआ रेड कार्यवाही किया गया जहां मौके पर उपरोक्त 04 आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़े तथा 6 जुड़ियान मौके से भाग गए पकड़े गए जुआड़ियों से पूछताछ करने पर आरोपीगण के द्वारा 06 अन्य आरोपियों को भी जुआ खेलना तथा 02 आरोपियों के द्वारा वहां 500 रुपए लेकर जुआ का नाल लिया जाता था बताए। पकड़ाए गए उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया , 04 आरोपियों से जप्ती – कुल जुमला रकम 9500/- रूपये, 52 पत्ती तास एवं बोरी फट्टी जप्त किया गया है,उक्त कार्यवाही निरीक्षक सतरूपा ताराम थाना प्रभारी मालखरौदा के नेतृत्व में साइबर प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह, स. उ.नि. राधेश्याम राठौर, आरक्षक शत्रुघन जांगड़े, सेत राम पटेल, नन्ही यादव, महेंद्र कंवर, शरद सिडार, बैठियार सिडार, विनोद , पुष्पेंद्र पटेल, घनश्याम पांडेय, जितेंद्र कंवर का सराहनीय योगदान रहा ।

शक्ति जिले में पुलिस प्रवक्ता की जिम्मेदारी संभालेंगे मनीष कंवर, अंजली गुप्ता होगी लिंक अधिकारी

सक्ती-शक्ति जिला पुलिस अधीक्षक शक्ति आईपीएस अंकिता शर्मा ने 28 अप्रैल 2025 को एक आदेश जारी कर सकती जिले में पुलिस प्रवक्ता के रूप में मनीष कंवर एवं लिंक अधिकारी अंजलि गुप्ता की नियुक्ति की है,जिला सक्ती मे पुलिस विभाग द्वारा की गई कार्यवाहियो की जानकारी प्रिंट, इलेक्ट्रानिक एवं सोशल मीडिया को उपलब्ध कराने हेतु पुलिस प्रवक्ता के रूप में मनीष कुंवर, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ती मोबाईल नंबर 87708-81718 सी.यू.जी 94791-93102 एवम लिंक अधिकारी के रूप में श्रीमती अंजली गुप्ता, उप पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय, सक्ती मोबाईल नंबर 73546-70730 सी.यू.जी 94791-89614 को जिम्मेदारी दी गई है,यह कार्य उनके वर्तमान मे सौपे गये दायित्वों के साथ-साथ किया जावेगा। पुलिस प्रवक्ता के अवकाश पर रहने अथवा अन्य कारणो से अनुपलब्धता की स्थिति में पुलिस प्रवक्ता का कार्य लिंक अधिकारी के द्वारा संपादित किया जायेगा

Back to top button