एक मंच पर पहुंचे भाजपा- कांग्रेस के सामाजिक नेता— राठौर समाज के जनप्रतिनिधियों ने सामाजिक बैठक कर लिया बड़ा निर्णय, समाज के लोगों को टिकट मिलने पर उन्हें पूर्ण समर्थन देने का लिया निर्णय, जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर एवं महंत के खास समर्थक मनहरण राठौर भी रहे मौजूद, भाजपा कांग्रेस के जूटे दिग्गज नेता, बैठक में हुई चर्चा के अनुसार समाज के व्यक्ति को टिकट मिलने पर अलग-अलग राजनैतिक विचारधाराओं के नेता हो जाएंगे एक



राह कठिन हो रही शक्ति विधानसभा की– राठौर समाज के जनप्रतिनिधियों ने सामाजिक बैठक कर लिया बड़ा निर्णय, समाज के लोगों को टिकट मिलने पर उन्हें पूर्ण समर्थन देने का लिया निर्णय, जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर एवं महंत के खास समर्थक मनहरण राठौर भी रहे मौजूद, भाजपा कांग्रेस के जूटे दिग्गज नेता, बैठक में हुई चर्चा के अनुसार समाज के व्यक्ति को टिकट मिलने पर अलग-अलग राजनैतिक विचारधाराओं के नेता हो जाएंगे एक
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल के खबर
सक्ति-आने वाले विधानसभा 2023 के चुनाव में शक्ति विधानसभा क्षेत्र में जिस तरह से राठौर समाज एकजुट होकर टिकट की लॉबीग में लगा हुआ है, उसे यह बात तो स्पष्ट हो गई है कि भाजपा- कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दलों को राठौर समाज की इस लॉबिंग का कहीं ना कही खमियाजा भुगतना पड़ सकता है, एवं वर्तमान में कांग्रेस पार्टी से डॉक्टर चरणदास महंत विधायक हैं, तो वही मनहरण राठौर जिनकी धर्मपत्नी श्रीमती सरोजा राठौर पूर्व में कांग्रेस पार्टी से ही 2008 के चुनाव में तत्कालीन मंत्री मेधाराम साहू को परास्त कर विधायक निर्वाचित हुई थी, एवं 2018 में डॉ. चरणदास महंत के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद मनहरण राठौर डॉक्टर महंत के खास समर्थकों में गिने जाते थे, किंतु विगत महीने जब टिकट के लिए चयन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई तो मनहरण राठौर ने पूरे जोर-जोर से अपनी टिकट को लेकर अपने समर्थको के साथ दम्ब भर दिया है जो कि कांग्रेस के लिए सर दर्द बन सकता है, तथा भले ही कांग्रेस पार्टी के संगठन ने शक्ति जिले से सिंगल नाम प्रदेश को भेजा है ऐसा जन चर्चा है, किंतु अगर राठौर समाज को टिकट नहीं मिलती है तो राजनीतिक परिस्थितियों क्या बनेगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा
शक्ति विकासखंड के दुरपा में राठौर समाज के प्रमुख जनों की एक बैठक आयोजित की गई,इसमें केंद्रीय समाज के वर्तमान, पूर्व अध्यक्ष, महासचिव, पार अध्यक्षों,कार्यकारिणी सदस्यों के साथ ही प्रबुद्ध सामाजिक बंधु मौजूद रहे एवं जन चर्चा के अनुसार बैठक में विभिन्न राष्ट्रीय पार्टीयों के राजनीतिक कद के सभी सामाजिक आवेदनकर्ताओं की भी उपस्थिती रही, जिनमें पूर्व विधायक पति एवं कांग्रेस नेता मनहरण जनपद पंचायत शक्ति के अध्यक्ष राजेश राठौर, भाजपा नेत्री एवं जिला पंचायत सदस्य श्रीमति उमा राजेंद्र राठौर सिवनी और भाजपा नेत्री तथा एनजीओ कार्यकर्ता सुश्री आशा साव ने अपने राजनीतिक विचारों को पुरे समाज के समक्ष रखा,एवम सभी टिकटार्थियों ने अपने विचार खुले मन से रख पूरे समाज के सामने यह वादा भी किया की वे सभी भविष्य में यदि इनमें से किन्हीं भी सामाजिक बंधु को पार्टी से टिकट मिलती है तो दलगत राजनिति से ऊपर उठकर उनका सहयोग पूर्ण रुप से सामाजिक निर्देश के अनुसार करेंगे। टिकट न मिल पाने की स्थिती में भी समाज के साथ रहेंगे और आगे की रणनीति के अनुसार समाज के दिशा-निर्देश का पूर्णरूपेण पालन करेंगे