शक्ति के युवा कांग्रेस नेता विकास नायक बंटी का 30 अप्रैल को हुआ निधन,लिनेश क्लब की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती लता नायक के सुपुत्र थे विकास, 30 अप्रैल को ही शक्ति के मुक्तिधाम में हुआ अंतिम संस्कार,कांग्रेस पार्टी सहित विभिन्न संगठनों ने दी श्रद्धांजलि


शक्ति के युवा कांग्रेस नेता विकास नायक बंटी का 30 अप्रैल को हुआ निधन,लिनेश क्लब की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती लता नायक के सुपुत्र थे विकास
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- शक्ति शहर के युवा कांग्रेस नेता विकास नायक बंटी का 30 अप्रैल 2025 दिन^ बुधवार को अल्प उम्र में ही आकस्मिक निधन हो गया, विकास नायक छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व जल संसाधन मंत्री एवं सरिया के पूर्व विधायक स्व.डॉ नायक के भतीजे एवं छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग से सेवा निवृत तथा लिनेश क्लब शक्ति की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती लता नायक के सुपुत्र थे एवं उनके निधन पर कांग्रेस पार्टी सहित विभिन्न संगठनों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है,विकास नायक 48 वर्ष की उम्र थे, एवं वे वार्ड क्रमांक- 16 झूलकदम रोड शक्ति में निवास करते थे, तथा उनका अंतिम संस्कार 30 अप्रैल 2025 दिन- बुधवार को सुबह स्थानीय मुक्तिधाम बाराद्वार रोड शक्ति में किया गया, उनकी अंतिम संस्कार यात्रा उनके निवास मालखरौदा बस स्टैंड शक्ति से निकली, जिसमें काफी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक एवं उनके परिवार जन शामिल हुए, विकास नायक मृदुभाषी, मिलनसार,व्यक्तित्व के धनी थे तथा वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार बिलखता छोड़ गए हैं


