आतंकवाद के विरोध में खड़ा नजर आया शक्ति का मुस्लिम समाज- 26 अप्रैल को पहलगाम के आतंकवादी हमले में मारे गए सैलानियों को मौन रैली निकालकर अग्रसेन चौक में श्रद्धांजलि दी मुस्लिम जमात ने, मुस्लिम जमात ने भी कहा- आतंकवाद नहीं होगा बर्दाश्त




आतंकवाद के विरोध में खड़ा नजर आया शक्ति का मुस्लिम समाज- 26 अप्रैल को पहलगाम के आतंकवादी हमले में मारे गए सैलानियों को मौन रैली निकालकर अग्रसेन चौक में श्रद्धांजलि दी मुस्लिम जमात ने
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- पूरे देश दुनिया में जहां जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर सर्वधर्म संप्रदाय के लोग इसकी निंदा कर रहे हैं,तथा इस घटना को आतंकवादियों की कायराना हरकत बता रहे हैं,वहीं शक्ति के मुस्लिम समाज ने भी पहलगाम की इस घटना को लेकर आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का परिचय देते हुए 26 अप्रैल की देर शाम शहर के जामा मस्जिद से एक मौन रैली निकाली तथा इस रैली के माध्यम से मुस्लिम जमात के लोगों ने आतंकवाद को जड़ समूल नष्ट करने का संदेश देते हुए कहा कि आज आतंकवाद की इस घटना में हमारे सैलानी मारे गए इसके प्रति हम सभी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं,यह मौन रैली अग्रसेन चौक पहुंची, जहां मुस्लिम जमात के लोगों ने मोमबत्ती जलाकर सभी मारे गए सैलानियों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की,तथा इस दौरान मुस्लिम जमात के वरिष्ठ सदस्यों ने कहा कि हम सभी आतंकवाद के खिलाफ हैं, एवं देश की प्रगति तथा देश में आपसी भाईचारा एवं सौहार्द सदैव बना रहे यही प्रार्थना करते हैं
26 अप्रैल की देर शाम अग्रसेन चौक शक्ति में मुस्लिम जमात द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से महबूब खान, तैयब अली रिजवी, अब्दुल आरिफ, सोनू कुरेशी, अब्दुल अहमद रजा,तबरेज आलम, अमीन खान,सैयद साजिद वाहिद गुरुजी, शकील कुरेशी, ताहिर कमर, रिजवान कुरैशी, सैयद आबिद अब्दुल शहीद आलिम सर और मुस्लिम जमात शक्ति के सभी मेंबरआन मौजूद रहे