शक्ति की महिला जागृति शाखा ने किया हरियाली तीज उत्सव कार्यक्रम का आयोजन, हरियाली तीज उत्सव पर गीतों के साथ ही सावन सुंदरी का भी दिया गया पुरस्कार, अध्यक्ष मीनल अग्रवाल के नेतृत्व में हुआ कार्यक्रम, मीनल ने कहा- मारवाड़ी समाज का एक पारंपरिक पर्व है हरियाली तीजा उत्सव


शक्ति की महिला जागृति शाखा ने किया हरियाली तीज उत्सव कार्यक्रम का आयोजन, हरियाली तीज उत्सव पर गीतों के साथ ही सावन सुंदरी का भी दिया गया पुरस्कार, अध्यक्ष मीनल अग्रवाल के नेतृत्व में हुआ कार्यक्रम
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-शक्ति शहर की मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा ने हरियाली तीज उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया, यह कार्यक्रम शाखा की अध्यक्ष श्रीमती मीनल अंकित अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित था, जिसमें शक्ति शहर की नई- नवेली बहू एवं बेटियों ने भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा हरियाली तीज उत्सव कार्यक्रम के दौरान जहां उपस्थित महिलाओं ने मारवाड़ी भाषा में अपना परिचय देते हुए पारंपरिक गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति दी तो वहीं आयोजन में सावन सुंदरी के खिताब से भी सम्मान प्रदान किया गया, इस संबंध में शाखा की अध्यक्ष श्रीमती मीनल अग्रवाल ने बताया की हरियाली तीज उत्सव मारवाड़ी समाज का एक सांस्कृतिक पर्व है, जो की चूड़ियां, मेहंदी, श्रृंगार एवं सुहाग का यह प्रतीक है, तथा मारवाड़ी युवा मंच की महिला जागृति शाखा शक्ति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जहां उपस्थित महिलाओं ने भी इस आयोजन का आनंद लिया तो सभी की सक्रिय भागीदारी से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ एवं इस पूरे आयोजन में आगंतुक महिलाओं के लिए स्वादिष्ट व्यंजनों की सुंदर व्यवस्था की गई थी तो वही मनोरंजन के लिए लकी गेम्स,हौजी, नृत्य, झूला भी शामिल थे, कार्यक्रम को सफल बनाने में मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा शक्ति के सभी पदाधिकारियो, सदस्यों एवं पूरी टीम का सराहनीय योगदान रहा