छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

शक्ति की नतनिन बिटिया बनी छत्तीसगढ़ की पीएससी टॉपर, रायगढ़ के अशोक- राधा मित्तल की होनहार बिटिया एवम शक्ति के प्रतिष्ठित खरकिया परिवार के गणेशराम अग्रवाल की नतनिन है सारिका, परिवार में जश्न का माहौल, शक्ति में भी सारिका की सफलता लोग दे रहे बधाई, श्री श्याम परिवार शक्ति के संतोष अग्रवाल, राहुल अग्रवाल एवं विक्की अग्रवाल की भांजी है सारिका

<em>शक्ति की नतनिन बिटिया बनी छत्तीसगढ़ की पीएससी टॉपर, रायगढ़ के अशोक- राधा मित्तल की होनहार बिटिया एवम शक्ति के प्रतिष्ठित खरकिया परिवार के गणेशराम अग्रवाल की नतनिन है सारिका, परिवार में जश्न का माहौल</em>, शक्ति में भी सारिका की सफलता लोग दे रहे बधाई, श्री श्याम परिवार शक्ति के संतोष अग्रवाल, राहुल अग्रवाल एवं विक्की अग्रवाल की भांजी है सारिका Console Corptech
छत्तीसगढ़ पीएससी की टॉपर बनी रायगढ़ की सारिका मित्तल
<em>शक्ति की नतनिन बिटिया बनी छत्तीसगढ़ की पीएससी टॉपर, रायगढ़ के अशोक- राधा मित्तल की होनहार बिटिया एवम शक्ति के प्रतिष्ठित खरकिया परिवार के गणेशराम अग्रवाल की नतनिन है सारिका, परिवार में जश्न का माहौल</em>, शक्ति में भी सारिका की सफलता लोग दे रहे बधाई, श्री श्याम परिवार शक्ति के संतोष अग्रवाल, राहुल अग्रवाल एवं विक्की अग्रवाल की भांजी है सारिका Console Corptech
पीएससी टॉपर साथ सारिका मित्तल के नाना जी गणेश राम अग्रवाल शक्ति

शक्ति की नतनिन बिटिया बनी छत्तीसगढ़ की पीएससी टॉपर, रायगढ़ के अशोक- राधा मित्तल की होनहार बिटिया एवम शक्ति के प्रतिष्ठित खरकिया परिवार के गणेशराम अग्रवाल की नतनिन है सारिका, परिवार में जश्न का माहौल

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा विगत दिनों संपन्न हुई परीक्षाओं के पश्चात साक्षात्कार के परिणामो में छत्तीसगढ़ प्रदेश के रायगढ़ शहर के वृंदावन कॉलोनी निवासी समाजसेवी अशोक मित्तल एवं श्रीमती राधा मित्तल की होनहार बिटिया सारिका मित्तल ने प्रथम प्रयास में ही पूरे प्रदेश में पीएससी टॉपर के रूप में स्थान बनाकर रायगढ़ शहर तथा शक्ति को गौरवन्नित किया है, सारिका मित्तल शक्ति शहर के प्रतिष्ठित खरकिया परिवार के वरिष्ठ एवं जन सेवा समिति शक्ति के ट्रस्टी सदस्य गणेशराम अग्रवाल की नतनीन तथा श्री श्याम परिवार शक्ति के सदस्य संतोष अग्रवाल, विक्की अग्रवाल तथा राहुल अग्रवाल की लाडली भांजी है

सारिका मित्तल की इस सफलता पर जहां रायगढ़ शहर में भी जश्न का माहौल है,तो वहीं 7 सितंबर को सुबह से ही लोग उनके निवास पर बधाई देने पहुंच रहे हैं, तथा सारिका मित्तल ने भी अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों तथा अपने गुरुजनों को दिया है, एवं सारिका मित्तल अब छत्तीसगढ़ प्रदेश में पीएससी टॉपर के बाद डिप्टी कलेक्टर के रूप में सेवाएं देंगी तथा वे प्रारंभ से ही प्रशासनिक सेवाओं की ओर अग्रसर होना चाहती थी, एवं उन्होंने पहले प्रयास में ही इतनी बड़ी सफलता अर्जित की है,वही सारिका मित्तल के नाना जी गणेशराम अग्रवाल शक्ति ने भी अपनी लाडली नतनीन की बड़ी सफलता पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं तथा आशीर्वाद प्रेषित किया है, तथा गणेशराम अग्रवाल ने कहा है कि आज उनकी इस सफलता से पूरा परिवार गौरवान्नित हुआ है एवं वे उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हैं, वहीं सारिका के पिता अशोक मित्तल एवं माता श्रीमती राधा मित्तल ने भी अपनी होनहार बिटिया की इस सफलता पर उन्हें बधाई दी है

तथा जैसे ही साक्षात्कार के परिणामों की घोषणा हुई वैसे ही मित्तल परिवार रायगढ़ एवं खरकिया परिवार शक्ति की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा तथा सारिका मित्तल भी अपनी इस सफलता से काफी उत्साहित है वही श्री श्याम परिवार शक्ति ने भी सारिका की इस सफलता पर उन्हें दूरभाष के माध्यम से शुभकामनाएं प्रेषित की है, सारिका मित्तल के पीएससी टॉपर बनने पर विभिन्न स्वयंसेवी, सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक संस्थाओं ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है,छत्तीसगढ़ प्रदेश में 7 सितंबर को लोक सेवा आयोग के साक्षात्कारों के परिणाम घोषित होने के बाद विभिन्न पदों पर चयनित होनहार विद्यार्थियों को भी लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button