छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

डॉक्टर बनी बिटिया- शक्ति के डीएम परिवार की मेधावी बिटिया सौम्या बनी डॉक्टर, डीएम सेल्स के संचालक रितेश अग्रवाल की लाडली है सौम्या, सौम्या ने कहा- चिकित्सक बनाकर आगे आगे भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में हासिल करना चाहते हैं और मुकाम, जरूरतमंदों का उपचार ही उनका प्रथम लक्ष्य

डॉक्टर बनी बिटिया- शक्ति के डीएम परिवार की मेधावी बिटिया सौम्या बनी डॉक्टर, डीएम सेल्स के संचालक रितेश अग्रवाल की लाडली है सौम्या, सौम्या ने कहा- चिकित्सक बनाकर आगे आगे भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में हासिल करना चाहते हैं और मुकाम, जरूरतमंदों का उपचार ही उनका प्रथम लक्ष्य kshititech
डॉक्टर बनी बिटिया- शक्ति के डीएम परिवार की मेधावी बिटिया सौम्या बनी डॉक्टर, डीएम सेल्स के संचालक रितेश अग्रवाल की लाडली है सौम्या, सौम्या ने कहा- चिकित्सक बनाकर आगे आगे भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में हासिल करना चाहते हैं और मुकाम, जरूरतमंदों का उपचार ही उनका प्रथम लक्ष्य kshititech
लाडली बिटिया सौम्या अग्रवाल शक्ति

शक्ति के डीएम परिवार की मेधावी बिटिया सौम्या बनी डॉक्टर, डीएम सेल्स के संचालक रितेश अग्रवाल की लाडली है सौम्या

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- शक्ति शहर के प्रतिष्ठित डीएम परिवार के डीएम सेल्स शक्ति के संचालक रितेश अग्रवाल मुन्छु की मेधावी बिटिया सौम्या अग्रवाल ने पुणे से मेडिकल की पढ़ाई कर डॉक्टर बनने में सफलता अर्जित की है, तथा 18 फरवरी को आए परिणामों में सौम्या ने एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर पूरे शहर को गौरवन्नित किया है, सौम्या की उपलब्धि पर जहां परिवार जनों ने उन्हें बधाई शुभकामनाएं दी हैं,तो वहीं सौम्या शक्ति शहर के युवा समाजसेवी, मारवाड़ी युवा मंच के संस्थापक सदस्य रितेश अग्रवाल एवं श्रीमती मनीषा अग्रवाल की मेधावी बिटिया है, तथा सौम्या को मिली इस सफलता पर उन्होंने कहा है कि वे आगे भी चिकित्सा के क्षेत्र में और अधिक मुकाम हासिल करना चाहती हैं, तथा जरूरतमंदों की सेवा एवं लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके, यही उनका प्रथम लक्ष्य है, ज्ञात हो की शक्ति शहर के प्रतिष्ठित डीएम परिवार में विगत महीनो ही युवा उद्योगपति उमेश अग्रवाल के लाडले सुपुत्र ने भी एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर पूरे परिवार को गौरवन्नित किया था

प्रातिक्रिया दे

Back to top button