*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

18 को शक्ति आएंगे महामहिम राज्यपाल रमन डेका, रेस्ट हाउस शक्ति के साथ ही एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में होंगे शामिल, पहली बार प्रदेश के किसी राज्यपाल का होगा शक्ति आगमन, बड़े ही सहज एवं सरल है हमारे महामहिम

18 को शक्ति आएंगे महामहिम राज्यपाल रमन डेका, रेस्ट हाउस शक्ति के साथ ही एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में होंगे शामिल, पहली बार प्रदेश के किसी राज्यपाल का होगा शक्ति आगमन, बड़े ही सहज एवं सरल है हमारे महामहिम kshititech
छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल रमन डेका

18 को शक्ति आएंगे महामहिम राज्यपाल रमन डेका, रेस्ट हाउस शक्ति के साथ ही एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में होंगे शामिल, पहली बार प्रदेश के किसी राज्यपाल का होगा शक्ति आगमन

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- छत्तीसगढ़ प्रदेश के महामहिम राज्यपाल रमन डेका 16 मार्च से 18 मार्च तक अपने तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर निकले हुए हैं, तथा वह वे 18 मार्च को दोपहर रेस्ट हाउस जांजगीर से दोपहर 12.45 बजे प्रस्थान कर दोपहर 1:45 बजे शक्ति के शासकीय विश्राम गृह पहुंचेंगे एवं शासकीय विश्रामगृह शक्ति के बाद वे सीधे 2:00 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार शक्ति पहुंचेंगे जहां केंद्रीय योजनाओं के संबंध में चर्चा करते हुए केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी वृक्षारोपण की योजना एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम की में शामिल होंगे,उपरोक्त जानकारी छत्तीसगढ़ राजभवन रायपुर ने 15 मार्च 2025 को जारी अपनी सूचना में दी है, महामहिम राज्यपाल के शक्ति आगमन को लेकर जहां शक्ति जिले के आईएएस कलेक्टर अमृत विकास टोपनो के निर्देशन में पूरा प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है, तो वहीं यह पहला ऐसा मौका होगा जब छत्तीसगढ़ के किसी महामहिम राज्यपाल का शक्ति आगमन होगा, आज तक महामहिम राज्यपाल का शक्ति आगमन नहीं हुआ है, एवं पहली बार हो रहे आगमन को लेकर प्रशासनिक अमला भी जोर-शोर से तैयारी में जुटा हुआ है, तो वहीं छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल रमन डेका भी काफी सहज,सरल स्वभाव के बताए जाते हैं,एवं वे मूलत पूर्वोत्तर प्रांत के निवासी हैं, तथा विगत वर्ष उन्होंने छत्तीसगढ़ प्रदेश में राज्यपाल के रूप में अपना दायित्व संभाला था एवं छत्तीसगढ़ में पहली बार देखा जा रहा है कि महामहिम राज्यपाल प्रदेश के विभिन्न जिलों में जाकर स्वयं केंद्रीय कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं तथा लोगों को राष्ट्रीय कार्यक्रमों के प्रति एक जन जागरूकता का संदेश भी दे रहे हैं

Back to top button