सकरेली(स) सहित अनेको गांव का शक्ति शहर से टूटा संपर्क, दो दिनों से हो रही भारी बारिश से पुल पर चल रहा 4 फीट पानी, वर्षों के बाद भी नहीं बन पाया पुल, थोड़ी बारिश में पुल के ऊपर बहने लगता है पानी




सकरेली(स) सहित अनेको गांव का शक्ति शहर से टूटा संपर्क, दो दिनों से हो रही भारी बारिश से पुल पर चल रहा 4 फीट पानी, वर्षों के बाद भी नहीं बन पाया पुल, थोड़ी बारिश में पुल के ऊपर बहने लगता है पानी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-शक्ति शहर से लगे बमुश्किल 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत सकरेली कला और बोरदा के बीच में स्थापित पुल आम जनता के लिए सर दर्द बना हुआ है,थोड़ी सी थोड़ी बारिश में ही पुल के ऊपर तीन से चार फीट पानी बहने लगता है जिससे अनेकों गांव का संपर्क शहर से टूट जाता है, एवं लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, तथा इस पुल की कहानी विगत कई सालों से निरंतर चल रही है एवं अनेकों जनप्रतिनिधि आए और गए किंतु आज तक इस पुल का निर्माण नहीं हो पाया है, तथा बोरदा पंचायत के अंतर्गत यह पुल काफी नीचे है एवं अगल-बगल के नालों का पानी इसमें से बहता है, एवं दुर्भाग्य यह है कि इस पुल से होकर ग्राम सकरेली कला,जुड़गा, पनारी आमापाली सहित अनेको बड़े-बड़े गांव आते हैं, जहां से प्रतिदिन स्कूलों के बच्चे एवं ग्रामीण आना-जाना करते हैं
24 जुलाई को हुई भारी बारिश के कारण इस पुल पर लगभग चारफीट ऊपर पानी बह रहा था, तो वहीं अनेको घंटे तक लोग यहां से पानी कम होने का इंतजार करते रहे,किंतु दुर्भाग्य यह है कि प्रशासन एवं संबंधित विभाग को ऐसा लगता है इससे कोई लेना-देना नहीं है, तथा शक्ति जिला मुख्यालय हो चुका है एवं इसी मार्ग से अनेकों बड़े-बड़े नेता गुजरते हैं, किंतु किसी ने ऐसा लगता है इसकी सुध नहीं ली,जिसके कारण यह स्थिति उत्पन्न हो गई है, एवं लोगों का कहना है कि इस पुल का नवनिर्माण कब होगा यह तो समझ से परे है, किंतु बारिश का मौसम इन समस्त ग्रामीण के लिए परेशानियों का सबब बन जाता है वही इस संबंध में ग्राम सकरेली कला की शासकीय स्कूल की जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता रोशनलाल पटेल ने कहा कि इस समस्या के लिए गांव के सरपंच तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अनेकों बार अवगत कराया गया है एवं ग्रामीणों ने फिर से इस समस्या को लेकर कलेक्टर साहब के पास जाने का मन बनाया है,एवं 24 तारीख से हो रही लगातार बारिश से यहां पुल के ऊपर पानी बह रहा है