

शक्ति के विधायक महंत जी ने खोल दिया है अपने क्षेत्र में विकास का पिटारा, लाखों- करोड़ों रुपए ग्रामीणों की मांग पर किए स्वीकृत,महंत जी के शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि एडवोकेट गिरधर जायसवाल ने दी जानकारी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती — बीते साल 2019 से वर्तमान 2024 तक शक्ति विधानसभा क्षेत्र के विकास में स्थानीय विधायक डॉक्टर चरण दास महंत ने लगातार संवेदनशील विधायक के रूप में अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन करते हुए विकास कार्यों को अभूतपूर्व गति दी है, चाहे शहरी क्षेत्र हो या की ग्रामीण क्षेत्र हो विकास के मामले में पूरा शक्ति विधानसभा क्षेत्र प्रदेश की 90 विधानसभाओं में सबसे अग्रणी स्थान पर है, विधानसभा क्षेत्र सकती में विधायक एवँ नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महन्त ने प्रवास के दौरान विभिन्न ग्रामो में जन प्रतिनिधियों ग्रामीणों के मांग पर विधायक निधि से लाख रुपये स्वीकृत किया है
उक्त संबंध में जिला कलेक्टर कार्यालय एवँ शिक्षा विभाग के विधायक प्रतिनिधि गिरधर जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रवास के दौरान डॉ महंत को ग्रामीणों एवँ पंचायत प्रतिनिधियों पोलिंग बूथ के कार्यकर्ताओं के मांग पर विभिन्न निर्माण कार्य हेतु लाखो रुपये की स्वीकृति प्रदान करते हुए विधायक निधि से स्वीकृति करने जिला कलेक्टर को पत्र प्रेषित किया हैं जिसमे प्रमुख रूप से विधानसभा क्षेत्र सकती जनपद पंचायत सकती के अंतर्गत ग्राम सिघनसरा में छत दार चबूतरा 2 लाख रुपए ग्राम हरदा में मुक्ति धाम प्रतीक्षालय ग्राम पासीद में मुक्तिधाम सा प्रतीक्षालय 490000 पतेरा पाली खुर्द रंगमंच निर्माण ₹2लाख रेडा छतदार चबूतरा ₹2लाख रगजा छतदार चबूतरा ₹2लाख जोरदार चबूतरा ₹2लाख विकासखंड बलौदा में ग्राम कोसमन्दा पथरी निर्माण 150 लाख चोरिया सामुदायिक भवन निर्माण ₹3लाख सिवनी में छतदार चबूतरा निर्माणजीर्णोद्धार ₹1लाख रुपये जिला एथलेटिक्स संघ सकती के मांग पर खेल उपकरण हेतु 350 लाख एवँविधानसभा क्षेत्र सकती विकास खन्ड बलौदा के ग्राम क़ुरदा में पूर्व प्रस्तावित छतदार चबूतरा को संशोधन कर 5 लाख का मंगल भवन की स्वीकृति प्रदान की गई हैं