शक्ति में एक्साइड कंपनी की बैटरियों का फ्री चेकअप कैंप आज 26 नवंबर को 11:00 बजे से, विवेक बैटरी स्टेशन रोड शक्ति ने किया है आयोजन, गाड़ियों के साथ-साथ इनवर्टर बैटरीयो का भी होगा फ्री चैकअप
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-शक्ति अंचल के एक्साइड कंपनी की बैटरियों के अधिकृत वितरक एवं प्रतिष्ठित संस्थान विवेक बैटरी ने 26 नवंबर को सुबह 11:00 बजे से अपने स्टेशन रोड शक्ति स्थित प्रतिष्ठान में बैटरियों का निशुल्क फ्री चेकअप कैंप का आयोजन किया किया है, उपरोक्त जानकारी देते हुए विवेक बैटरी के संचालक विवेक गर्ग ने बताया कि इस फ्री चेकअप कैंप में जहां एक्साइड कंपनी के टेक्निकल अधिकारी लोगों को बैटरी की उपयोगिता एवं बैटरी के संबंध में जानकारी देंगे तो वहीं छोटी- बड़ी सभी गाड़ियों एवम इन्वर्टर की बैटरियों की फ्री जांच की जाएगी एवं नागरिकों को बैटरी के रखरखाव के बारे में जानकारी दी जाएगी, विवेक बैटरी के संचालक विवेक गर्ग ने सभी नागरिक बंधुओ को एक्साइड कंपनियों की इस बैटरियों के फ्री चेकअप कैंप का लाभ लेने की अपील की है
ज्ञात हो की पूरी दुनिया में वर्तमान में एक्साइड कंपनी की बैटरीया सबसे ज्यादा उपयोग में आती है, तथा वाहनों के साथ-साथ घरों में एवं बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में इनवर्टर में भी इन कंपनियों की बैटरियों का ही सर्वाधिक उपयोग होता है, तथा शक्ति क्षेत्र में विवेक बैटरी ने कई वर्षों पूर्व अपने इस प्रतिष्ठान का शुभारंभ कर लोगों को बेहतर सेवाएं दी है तथा यहां एक्साइड कंपनी की सभी बैटरियां उचित मूल्य पर मिलती है, तो वहीं बेहतर सेवाएं भी दी जाती है