छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शक्ति जिला पुलिस ने जिले में आबकारी के तीन अलग-अलग मामले किए दर्ज, शक्ति पुलिस ने 02 प्रकरण तो वहीं डभरा पुलिस ने 01 प्रकरण किया दर्ज,नशे के खिलाफ पुलिस की चल रही ताड़ बतोड़ कार्रवाई, आबकारी एक्ट के मामले दर्ज करने में शक्ति जिला पुलिस अग्रणी

शक्ति जिला पुलिस ने जिले में आबकारी के तीन अलग-अलग मामले किए दर्ज, शक्ति पुलिस ने 02 प्रकरण तो वहीं डभरा पुलिस ने 01 प्रकरण किया दर्ज,नशे के खिलाफ पुलिस की चल रही ताड़ बतोड़ कार्रवाई, आबकारी एक्ट के मामले दर्ज करने में शक्ति जिला पुलिस अग्रणी Console Corptech
शक्ति पुलिस ने किया आबकारी का मामला दर्ज
शक्ति जिला पुलिस ने जिले में आबकारी के तीन अलग-अलग मामले किए दर्ज, शक्ति पुलिस ने 02 प्रकरण तो वहीं डभरा पुलिस ने 01 प्रकरण किया दर्ज,नशे के खिलाफ पुलिस की चल रही ताड़ बतोड़ कार्रवाई, आबकारी एक्ट के मामले दर्ज करने में शक्ति जिला पुलिस अग्रणी Console Corptech
शक्ति पुलिस ने किया आबकारी का मामला दर्ज
शक्ति जिला पुलिस ने जिले में आबकारी के तीन अलग-अलग मामले किए दर्ज, शक्ति पुलिस ने 02 प्रकरण तो वहीं डभरा पुलिस ने 01 प्रकरण किया दर्ज,नशे के खिलाफ पुलिस की चल रही ताड़ बतोड़ कार्रवाई, आबकारी एक्ट के मामले दर्ज करने में शक्ति जिला पुलिस अग्रणी Console Corptech
डभरा पुलिस ने किया आबकारी का मामला दर्ज

शक्ति जिला पुलिस ने जिले में आबकारी के तीन अलग-अलग मामले किए दर्ज, शक्ति पुलिस ने 02 प्रकरण तो वहीं डभरा पुलिस ने 01प्रकरण किया दर्ज

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती-20 अक्टूबर को पुलिसथाना सक्ती, जिला सक्ती(छ.ग.) के अपराध क्र. 383/2024
धारा 34(2) आबकारी एक्ट का मामला दर्ज हुआ है,पुलिस अधीक्षक IPS अंकिता शर्मा के निर्देश पर नशीले पदार्थ के कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी है,अवैध रूप देशी प्लेन शराब बिक्री हेतु रखने वाला आरोपी प्रशांत रात्रे निवासी ग्राम सिंघनसरा बैंकुठपुर गिरफ्तार हुआ है,आरोपी के कब्जे से 30 नग देशी प्लेन शराब, कीमती 2700 रूपये जप्त की गई है,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भापुसे) द्वारा नशीले पदार्थों के कारोबारियों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के दिये गये दिशा निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमा पटेल (रा.पु.से.) एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती मनीष कुंवर (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में क्षेत्र में सक्रिय मुखबिर तैनात कर सूचना संकलन किया जा रहा है कि दिनांक 19.10.2024 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम सिंघनसरा बैंकुठपुर निवासी प्रशांत रात्रे अवैध रूप से देशी प्लेन देशी शराब बिक्री हेतु अपने कब्जे में रखा है कि सूचना पर पुलिस स्टाफ एवं गवाहन के मुखबिर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही किया जो प्रशांत रात्रे एक नीले पीले रंग के झोला में 30 नग देशी प्लेन शराब, प्रत्येक में 180 भरी हुई कुल जुमला 5.400 ML कीमती 2700 रूपये रखे हुये रंगेहाथ पकड़ा गया। जिसे उक्त शराब रखने के संबंध में वैध दस्तावेज/लायसेंस हो तो पेश करने हेतु नोटिस दिए जाने पर कोई वैध दस्तावेज/लायसेंस नहीं होना लिखित में दिया जिससे उपरोक्त शराब को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।आरोपी प्रशांत रात्रे पिता अजय रात्रे उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम सिंघनसरा बैकुंठपुर थाना सक्ती का कृत्य धारा सदर धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड लेकर जेल भेजा गया हैं, उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक बृजेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में प्रधान आर. विनोद कंवर, आर. यादराम चंद्रा, गणेश साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही

अवैध देशी शराब रखने वाला आरोपी शक्ति पुलिस के हत्थे चढ़ा

सकती-दिनांक 20/10/2024थाना सक्ती, जिला सक्ती(छ.ग.)अपराध क्र. 384/2024धारा 34(2) आबकारी एक्ट का मामला दर्ज हुआ है,पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश पर नशीले पदार्थ के कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी है,अवैध रूप देशी प्लेन शराब बिक्री हेतु रखने वाला आरोपी राकेश पटेल निवासी ग्राम कंचनपुर गिरफ्तार किया गया है,आरोपी के कब्जे से 32 नग देशी प्लेन शराब, कीमती 2880 रूपये जप्त हुई है, मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भापुसे) द्वारा नशीले पदार्थों के कारोबारियों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के दिये गये दिशा निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमा पटेल (रा.पु.से.) एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती मनीष कुंवर (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में क्षेत्र में सक्रिय मुखबिर तैनात कर सूचना संकलन किया जा रहा है कि दिनांक 20.10.2024 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि कंचनपुर निवासी राकेश पटेल अवैध रूप देशी प्लेन शराब बिक्री हेतु अपने कब्जे में रखा है कि सूचना पर पुलिस स्टाफ एवं गवाहन के मुखबिर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही किया जो राकेश पटेल एक पीले रंग के झोला में 32 नग देशी प्लेन शराब, प्रत्येक में 180 भरी हुई कुल जुमला 5.760 ML कीमती 2880 रूपये रखे हुये रंगेहाथ पकड़ा गया। जिसे उक्त शराब रखने के संबंध में वैध दस्तावेज/लायसेंस हो तो पेश करने हेतु नोटिस दिए जाने पर कोई वैध दस्तावेज या लायसेंस नहीं होना लिखित में दिया जिससे उपरोक्त शराब को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी राकेश कुमार पटेल पिता मेला राम उम्र 25 साल निवासी वार्ड नंबर 14 कंचनपुर थाना सक्ती का कृत्य धारा सदर धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड लेकर जेल भेजा गया हैं, उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक बृजेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में प्रधान आर. उमेश साहू, आर. यादराम चंद्रा, मनोज कोसले की महत्वपूर्ण भूमिका रही

डभरा पुलिस में कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

सकती-थाना डभरा के अपराध क्रमांक 377/2024 जिला सक्ती धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत 10 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार किया गया है,थाना डभरा पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी है एवम दिनांक 20/10/2024 को पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय रमा पटेल (रा.पु.से.), एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रपुर / डभरा अंजली गुप्ता (रा.पु.से.) के द्वारा क्षेत्र में हो रहे, अवैध जुओं, सट्टा, शराब और नशीले मादक पदार्थों पर रोकथाम के लिए दिये गए कड़े निर्देश के परिपालन में थाना प्रभारी डभरा के द्वारा थाना क्षेत्र मे मुखबिर तैनात किया गया था। घटना दिनांक 20.10.2024 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति सफेद रंग की बोरी में कच्ची महुआ शराब लेकर बिक्री करने हेतु बरभाठा तरफ से पैदल नवापारा (ड) की ओर जा रहा है। कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही करने पर आरोपी राधेश्याम सिदार पिता छवरा सिदार उम्र 32 वर्ष साकिन नवापारा (ड) के कब्जे से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 377/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर दिनांक 20.10.2024 को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय रिमाण्ड पर भेजा गया है,उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डभरा निरीक्षक प्रवीण राजपूत के नेतृत्व में प्र. आर. रमेश कुमार चन्द्रा, आर, धनेश्वर दिवाकर, मानसिंह कुर्रे, सुरज प्रताप, मिरीश साहू का विशेष योगदान रहा।

Back to top button