छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

PHE ठेकेदारों की मौजूदगी में शक्ति कलेक्टर टोपनो ने ली जल जीवन मिशन की बैठक, समय में काम पूर्ण नहीं करने वाले ठेकेदारों के अनुबंध निरस्त करने के दिए निर्देश, 25 अक्टूबर को किरारी में होगा जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर, आकस्मिक मृत्यु के प्रकरणों में सहायता राशि स्वीकृत

PHE ठेकेदारों की मौजूदगी में शक्ति कलेक्टर टोपनो ने ली जल जीवन मिशन की बैठक, समय में काम पूर्ण नहीं करने वाले ठेकेदारों के अनुबंध निरस्त करने के दिए निर्देश, 25 अक्टूबर को किरारी में होगा जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर, आकस्मिक मृत्यु के प्रकरणों में सहायता राशि स्वीकृत Console Corptech
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की शक्ति कलेक्टर ने ली बैठक
PHE ठेकेदारों की मौजूदगी में शक्ति कलेक्टर टोपनो ने ली जल जीवन मिशन की बैठक, समय में काम पूर्ण नहीं करने वाले ठेकेदारों के अनुबंध निरस्त करने के दिए निर्देश, 25 अक्टूबर को किरारी में होगा जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर, आकस्मिक मृत्यु के प्रकरणों में सहायता राशि स्वीकृत Console Corptech
शक्ति जिले में संपन्न जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर

PHE ठेकेदारों की मौजूदगी में शक्ति कलेक्टर टोपनो ने ली जल जीवन मिशन की बैठक, समय में काम पूर्ण नहीं करने वाले ठेकेदारों के अनुबंध निरस्त करने के दिए निर्देश, 25 अक्टूबर को किरारी में होगा जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर, आकस्मिक मृत्यु के प्रकरणों में सहायता राशि स्वीकृत

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती- कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता समिति अमृत विकास तोपनो की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत जल जीवन मिशन सहित अन्य कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई l बैठक में कलेक्टर श्री तोपनो ने जल जीवन मिशन अंतर्गत चल रहे कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के विभागीय अधिकारियों सहित जल जीवन मिशन के संबंधित ठेकेदार भी उपस्थित थे,समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को चल रहे कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग कर प्रगति की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने जल जीवन मिशन अंतर्गत प्रगतिरत एवं अप्रारंभ कार्यों की विस्तृत समीक्षा की व अप्रारंभ तथा धीमी प्रगति वाले कार्यों पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कामकाज में गति लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा की जल जीवन मिशन के कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने जिले में जल जीवन मिशन के सभी कार्यों को निर्धारित समय पर पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये तथा कार्यों में वांछित प्रगति नही आने पर संबंधित ठेकेदारों के अनुबंध निरस्त करने सहित आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों में आवश्यकतानुसार अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर समस्याओं के निराकरण तत्काल करने हेतु निर्देशित किए। साथ ही बैठक में कलेक्टर ने अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए हैं। बैठक में कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग आई पी मंडावी, जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्य कर रहे विभिन्न ठेकेदार तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे

आकस्मिक मृत्यु हो जाने के कारण 4 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत

सकती-राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड-6 क्रमांक 4 परिशिष्ट “एक” प्राकृतिक आपदा से होने वाली क्षति के लिए शासन द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता अनुदान के लिए निर्धारित मापदंडों तथा दरों के तहत चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृति दी गई है। डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वास कुमार से प्राप्त जानकारी अनुसार सक्ती जिले के तहसील डभरा अंतर्गत ग्राम पुरेनाबुढा निवासी मृतक स्व. श्री सोम कुमार चौहान का आकाशीय बिजली गिरने के कारण मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस मृतक के पिता श्री महेत्तर सिंह चौहान पिता स्व. श्री लक्ष्मण चौहान को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार लाख रूपये भुगतान किए जाने की स्वीकृति निर्धारित शर्तों की अधीन प्रदान की गई है

जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर : विकासखंड डभरा के किरारी में आज होगा आयोजित,आमजनता को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने और समस्याओं का त्वरित निराकरण करने लगाया जा रहा जनसमस्या निवारण शिविर

सकती- कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में जिले में आमजनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने के उद्देश्य से 12 जुलाई 2024 से 27 दिसम्बर 2024 तक जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला स्तरीय शिविर अंतर्गत आज 25 अक्टूबर 2024 को डभरा विकासखंड अंतर्गत किरारी के हायर सेकेण्ड्री स्कूल किरारी में शिविर आयोजित किया जाएगा l कलेक्टर श्री तोपनो द्वारा समस्त जिलेवासियों से उक्त शिविर में विभिन्न विभाग अंतर्गत संचालित शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने की अपील की गई है l कलेक्टर श्री तोपनो द्वारा विभिन्न विकासखंड के निर्धारित स्थलों पर आयोजित होने वाले जनसमस्या निवारण शिविर कार्यक्रम में शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से संबंधित विभाग प्रमुख को शिविर पर स्वयं उपस्थित रहकर आमजन से प्राप्त आवेदन पत्रों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

कब और कहां होगा जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन

सकती-उल्लेखनीय है कि जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर की शुरुआत 12 जुलाई 2024 को मालखरौदा विकासखंड अंतर्गत आमनदुला के हायर सेकेण्ड्री स्कूल आमनदुला से की गई है। इसी क्रम में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन आज 25 अक्टूबर 2024 को डभरा विकासखंड के हायर सेकेण्ड्री स्कूल किरारी में आयोजित किया जाएगा l इसी कड़ी में 08 नवम्बर 2024 को मालखरौदा विकासखंड के हायर सेकेण्ड्री स्कूल फगुरम में, 22 नवम्बर को सक्ती विकासखंड के मिडिल स्कूल बरपालीकला में, 13 दिसम्बर को जैजैपुर विकासखंड के हाई स्कूल रायपुरा में और 27 दिसम्बर 2024 को डभरा विकासखंड के हायर सेकेण्ड्री स्कूल टुण्ड्री में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Back to top button