*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शासन की आर्थिक स्थिति मजबूत करने की पहल- शक्ति कलेक्टर ने ली महत्वपूर्ण बैठक, बंद पड़े सरकारी खातों की राशि को वापस लेने के हुए प्रयास, जिले के बैंक प्रमुखों को भी दिए गए निर्देश

शासन की आर्थिक स्थिति मजबूत करने की पहल- शक्ति कलेक्टर ने ली महत्वपूर्ण बैठक, बंद पड़े सरकारी खातों की राशि को वापस लेने के हुए प्रयास, जिले के बैंक प्रमुखों को भी दिए गए निर्देश kshititech
शक्ति के कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित बैठक

शासन की आर्थिक स्थिति मजबूत करने की पहल- शक्ति कलेक्टर ने ली महत्वपूर्ण बैठक, बंद पड़े सरकारी खातों की राशि को वापस लेने के हुए प्रयास

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- शक्ति जिले के कलेक्टर साहब ने अनुकरणीय पहल करते हुए शासन की आर्थिक स्थिति मजबूत करने प्रयास किया है, तथा जिले के सरकारी विभागों के बंद पड़े खातों में जमा राशि को वापस शासन के खाते में लेने के लिए बैंक प्रमुखों एवं विभागीय अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक ली गई है, कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने बैंकर्स और विभागीय अधिकारियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ली। कलेक्टर ने कहा कि जिले के शासकीय डिफ एवं इनऑपरेटिव खातों को एक्टिव कराकर उनमें उपलब्ध राशि को राज्य शासन को हस्तांतरित कराने शासन के निर्देश है। इसी अनुक्रम में जिले के विभिन्न विभाग अंतर्गत शासकीय डिफ और इनऑपरेटिव खातों में जमा राशि के विरुद्ध उपलब्ध रूपये राज्य शासन को चालान के माध्यम से हस्तांतरित किया जाना है। बैठक में लीड बैंक मैनेजर ने बताया कि 72,42,071 रुपए राज्य शासन को चालान के माध्यम से हस्तांतरित की गई है। 20,54,552 रूपये के चेक क्लीयरेंस हेतु बैंकों में लंबित हैं एवं 2,75,000 रूपये की राशि के खाते एक्टिव कराये जा चुके हैं। कलेक्टर द्वारा जमा एवं शेष राशि की जानकारी सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं एलडीएम को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर ने शासकीय कोष में राशि हस्तांतरित करने के लिये बैंकर्स एवं विभागीय अधिकारियों के कार्यों की सराहना करते हुए शेष राशि के खाते भी जल्द एक्टीव कराकर शासकीय कोष में हस्तांतरित कराने के निर्देश दिये।बैठक में भारतीय स्टेट बैंक सक्ती के शाखा प्रबंधक ने बताया कि इस कार्य के लिये स्टेट बैंक शाखा सक्ती में हेल्प डेस्क की स्थापना भी की गई है। कलेक्टर द्वारा सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर सभी शासकीय डिफ एवं इनऑपरेटिव खातों को एक्टिव कराकर उनमें उपलब्ध राशि का निराकरण करने के निर्देश दिये गये है। इस अवसर पर जिला कोषालय अधिकारी श्री उपेन्द्र पटेल, लीड बैंक मैनेजर श्री मनोज वर्मा, जनपद सीईओ श्री सी के आदिले, श्री यादव, भारतीय स्टेट बैंक सक्ती के शाखा प्रबंधक सहित विभिन्न बैंकों के मैनेजर और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

Back to top button