*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शक्ति कलेक्टर तोपनों ने दिया अधिकारियों को टारगेट- बारिश को देखते हुए अधिकाधिक हो पौधारोपण के कार्यक्रम, शक्ति जिले में 298 शिक्षकों की युक्तिकरण के तहत हुई काउंसलिंग की प्रक्रिया, जिला बाल संरक्षण इकाई भर्ती 2025 के दस्तावेज जांच व साक्षात्कार 04-07 जून को, जिला प्रशासन की समय सीमा बैठक एवं जनदर्शन का कार्यक्रम, शक्ति जिले को हरिहर जिले बनाने की तैयारी, युक्तिकरण काउंसलिंग में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी विश्वास कुमार पर शिक्षकों का दिखा जबरदस्त विश्वास

शक्ति कलेक्टर तोपनों ने दिया अधिकारियों को टारगेट- बारिश को देखते हुए अधिकाधिक हो पौधारोपण के कार्यक्रम, शक्ति जिले में 298 शिक्षकों की युक्तिकरण के तहत हुई काउंसलिंग की प्रक्रिया, जिला बाल संरक्षण इकाई भर्ती 2025 के दस्तावेज जांच व साक्षात्कार 04-07 जून को, जिला प्रशासन की समय सीमा बैठक एवं जनदर्शन का कार्यक्रम, शक्ति जिले को हरिहर जिले बनाने की तैयारी, युक्तिकरण काउंसलिंग में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी विश्वास कुमार पर शिक्षकों का दिखा जबरदस्त विश्वास kshititech
3 जून को शक्ति कलेक्टर की समय सीमा एवं राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक
शक्ति कलेक्टर तोपनों ने दिया अधिकारियों को टारगेट- बारिश को देखते हुए अधिकाधिक हो पौधारोपण के कार्यक्रम, शक्ति जिले में 298 शिक्षकों की युक्तिकरण के तहत हुई काउंसलिंग की प्रक्रिया, जिला बाल संरक्षण इकाई भर्ती 2025 के दस्तावेज जांच व साक्षात्कार 04-07 जून को, जिला प्रशासन की समय सीमा बैठक एवं जनदर्शन का कार्यक्रम, शक्ति जिले को हरिहर जिले बनाने की तैयारी, युक्तिकरण काउंसलिंग में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी विश्वास कुमार पर शिक्षकों का दिखा जबरदस्त विश्वास kshititech
3 जून को जनदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर साहब नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए
शक्ति कलेक्टर तोपनों ने दिया अधिकारियों को टारगेट- बारिश को देखते हुए अधिकाधिक हो पौधारोपण के कार्यक्रम, शक्ति जिले में 298 शिक्षकों की युक्तिकरण के तहत हुई काउंसलिंग की प्रक्रिया, जिला बाल संरक्षण इकाई भर्ती 2025 के दस्तावेज जांच व साक्षात्कार 04-07 जून को, जिला प्रशासन की समय सीमा बैठक एवं जनदर्शन का कार्यक्रम, शक्ति जिले को हरिहर जिले बनाने की तैयारी, युक्तिकरण काउंसलिंग में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी विश्वास कुमार पर शिक्षकों का दिखा जबरदस्त विश्वास kshititech
3 जून को शक्ति जिले में शिक्षकों की युक्तिकरण के तहत काउंसलिंग कार्यक्रम एवं पदस्थापना आदेश

शक्ति कलेक्टर तोपनों ने दिया अधिकारियों को टारगेट- बारिश को देखते हुए अधिकाधिक हो पौधारोपण के कार्यक्रम, शक्ति जिले में 298 शिक्षकों की युक्तिकरण के तहत हुई काउंसलिंग की प्रक्रिया, जिला बाल संरक्षण इकाई भर्ती 2025 के दस्तावेज जांच व साक्षात्कार 04-07 जून को, जिला प्रशासन की समय सीमा बैठक एवं जनदर्शन का कार्यक्रम, शक्ति जिले को हरिहर जिले बनाने की तैयारी

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती-जिला बाल संरक्षण इकाई अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए पात्र/अपात्र (अनंतिम सूची) दिनांक 23 मई 2025 को जारी करते हुये दावा आपत्ति दिनांक 30 मई 2025 तक आमंत्रित किये गये थे। निर्धारित तिथी तक कुल 54 दावा आपत्ति प्राप्त हुए। दावा आपत्ति का निराकरण करते हुए दस्तावेज परीक्षण, कौशल परीक्षा, साक्षात्कार हेतु अंतिम रूप से पात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी की जा रही है। आउटरिच वर्कर, सामाजिक कार्यकर्ता के पद हेतु दस्तावेजों का परीक्षण एवं कौशल परीक्षा/साक्षात्कार दिनांक 04 जून 2025 को लेखापाल, डाटा एनालिस्ट, सहायक राह डाटा एन्ट्री आपरेटर (DCPU), सहायक सह बाटा एन्ट्री आपरेटर (JB) सहायक सह डाटा एन्ट्री आपरेटर (CWC) के पद हेतु दस्तावेजो का परीक्षण कौशल परीक्षा/साक्षात्कार दिनांक 06 जून 2025 को एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी, संरक्षण अधिकारी सस्थागत देखरेख, संरक्षण अधिकारी गैर संस्थागत देसारेख, विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी परामर्शदाता के पद हेतु दस्तावेजों का परीक्षण कौशल परीक्षा / साक्षात्कार दिनांक 07 जून 2025 को प्रातः 09 बजे कार्यालय जिला कार्यकम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग (रीपा भवन लवसरा रोड) जेठा जिला सक्ती (छ.ग.) में आयोजित है। समस्त पात्र अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेजों, प्रमाण पत्रों अनुभव प्रमाण पत्र के परीक्षण हेतु बैंक पास बुक / बैंक स्टेटमेंट/पे स्लिप वाउचर इत्यादि के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें

कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक,जिले में आगामी समय में पौधरोपण की तैयारियां करे सुनिश्चित – कलेक्टर,विभिन्न विभागों के कार्यों की विस्तार से की गई समीक्षा, लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देश

सक्ती-कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभाग अंतर्गत चल रहे विभागीय कामकाज की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों के विभागीय कार्यों तथा प्रगतिरत विभिन्न निर्माण कार्यों सहित अन्य आवश्यक कार्यों की विस्तार से समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने जिले में आगामी बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुवे पौधरोपण की तैयारियां सुनिश्चित कर सक्ती जिले को हरा भरा बनाने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने जिला खाद्य अधिकारी को शासन के निर्देशानुसार आमजन को जून जुलाई और अगस्त माह का राशन वितरण सुव्यवस्थित रूप से कराने के निर्देश दिए,समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने वन विभाग से पौधरोपण के लिए उपलब्ध पौधों की प्रजातियों की जानकारी लेते हुवे पौधों की संख्यात्मक उपलब्धता की भी जानकारी ली। साथ ही उन्होंने उद्यानिकी विभाग से पौधों की उपलब्धता की जानकारी ली तथा दोनों विभागों को आगामी समय में पौधरोपण के लिए आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मार्कफेड और कृषि विभाग के अधिकारियों को जिले के किसानों के लिए डीएपी का पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित करते हुवे वितरण के लिए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने सुशासन तिहार अंतर्गत कुछ विभागों के निराकरण हेतु शेष बचे आवेदन की समीक्षा करते हुवे जल्द से जल्द उनका निराकरण करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने बैठक में राजस्व अधिकारियों के कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की तथा राजस्व कार्यों में प्रगति लाने और शासकीय दायित्वों में लापरवाही बरतने वाले राजस्व कर्मचारियों पर नियमानुसार उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, ई-केवायसी, लैंड सीडिंग आदि के साप्ताहिक प्रगति की जानकारी लेते हुवे आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा बैठक में पेंशन प्रकरण, जल जीवन मिशन के कार्य आदि की भी जानकारी ली गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए। इसी प्रकार कलेक्टर द्वारा लोक निर्माण विभाग, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, मत्स्य पालन विभाग, पशु चिकित्सा विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर द्वारा विभागवार समय सीमा के लंबित प्रकरणों, जनदर्शन, जनचौपाल आदि में प्राप्त शिकायतों का विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियो को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए है। समय सीमा की बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री वासु जैन, अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा, एसडीएम डभरा श्री बालेश्वर राम, सक्ती एसडीएम श्री अरुण कुमार सोम, मालखरौदा एसडीएम श्री रूपेंद्र पटेल, जिला कोषालय अधिकारी श्री उपेन्द्र पटेल, तहसीलदार सक्ती डॉ. रविशंकर राठौर, तहसीलदार मालखरौदा श्री मनमोहन सिंह, तहसीलदार बाराद्वार श्रीमती गरिमा मनहर, अतिरिक्त तहसीलदार बाराद्वार श्रीमती सुशीला साहू, तहसीलदार चंद्रपुर श्री लक्ष्मीकांत कोरी, तहसीलदार श्री भीष्म पटेल सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे

जिले में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ युक्तियुक्तकरण के तहत चिन्हांकित अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग की प्रक्रिया,युक्तियुक्तकरण के तहत दूसरे दिन 298 शिक्षकों का किया गया काउंसलिंग

सक्ती-छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के दिशा निर्देशन में कलेक्टर सक्ती अमृत विकास तोपनो एवं जिला पंचायत सक्ती के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वासु जैन के मार्गदर्शन में दिनांक 03 जून 2025 को सक्ती जिले अंतर्गत अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग संस्कार पब्लिक स्कूल हरेठी सक्ती में सम्पन्न हुई। जिसमे सहायक शिक्षक ई संवर्ग के 188 एवं व्याख्याता संवर्ग के 110 शिक्षकों की काउंसलिंग प्रक्रिया संपन्न हुई, काउंसलिंग प्रक्रिया में सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि काउंसलिंग के पश्चात शिक्षकों को पदांकन आदेश जारी किये गये। काउंसलिंग प्रक्रिया निर्वाध रूप से सम्पन्न हुई, किसी प्रकार की कोई शिकायत काउंसलिंग प्रक्रिया को लेकर प्राप्त नहीं हुई। डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी विश्वास कुमार ने कलेक्टर के मार्गदर्शन पूरी प्रक्रिया के लिए पूर्व सभी तैयारी कर मौक ड्रिल कराई गई थी। काउंसलिंग प्रक्रिया 02 कक्षों में सम्पन्न हुई जिसमे प्रभारी अधिकारी कक्ष क्र.01- विद्याभूषण साव, तहसीलदार सक्ती, कक्ष क्र.02 में जाग्रिती आनंद नायब तहसीलदार सक्ती, शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहें। काउंसलिंग प्रक्रिया को लेकर जिले के शिक्षकों में काफी उत्साह देखा गया। 03 जून 2025 को संस्कृत विषय व्याख्याता पद की काउंसलिंग पश्चात पदांकन आदेश मिलते ही डॉ रजनी चौधरी, व्याख्याता (एल.बी.) संस्कृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सपोस द्वारा पदांकित संस्था शासकीय हाईस्कूल सुखदा में कार्यभार ग्रहण किया गया जो इस प्रक्रिया की महत्पूर्ण कड़ी के रूप में देखा जा सकता है। जिला शिक्षा अधिकारी विश्वास कुमार द्वारा बताया गया की जिले में युक्तियुक्तकरण पश्चात कोई भी प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी शाला शिक्षक विहीन व एकल शिक्षकीय नहीं होगी

कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की विभिन्न समस्याएं,आज जनदर्शन में कुल 26 आवेदन हुए प्राप्त

सक्ती-जिला कार्यालय में आयोजित हुए कलेक्टर जनदर्शन में आज कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो द्वारा जिले के दूर दराज के इलाकों से आए विभिन्न लोगों की समस्याएं सुनी गई । जनदर्शन में आज अलग-अलग समस्याओं के निराकरण हेतु कुल 26 आवेदन प्राप्त हुए। जिस पर कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों को कलेक्ट्रेट परिसर सभाकक्ष में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को तत्काल देकर यथाशीघ्र नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए है। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा और सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे,जनदर्शन में आज तहसील भोथिया अंतर्गत ग्राम ठठारी निवासी आलोक कुमार सोनवानी ने भोथिया तहसील के सभी किसानों के लिए किसान फॉर्मर किसान पंजीयन करवाने के सम्बन्ध मे, तहसील जैजैपुर ग्राम आमाकोनी निवासी कृष्ण कुमार श्रीवास ने रोजगार उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में, ग्राम सकरेली (बा.) निवासी अनिरुद्ध कुमार पांडेय ने रोजगार उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में, तहसील अडभार ग्राम सेरो निवासी शिव कुमारी ने निजी भूमि में ऑनलाइन नाम जुड़वाने के सम्बन्ध में, तहसील भोथिया ग्राम ठठारी निवासी भगवती देवी कर्ष ने जमीन बटवारा की निराकरण के सम्बन्ध में, तहसील अडभार ग्राम अंडा निवासी गीताराम भारद्वाज ने ऋण पुस्तिका की द्वितीय प्रति जारी किये जाने के सम्बन्ध में, तहसील डभरा ग्राम सुखापाली के समस्त ग्रामवासियों ने छपोरा डभरा मुख्य सड़क मार्ग बनाने के सम्बन्ध में सहित विभिन्न आवेदको द्वारा साप्ताहिक जनदर्शन में आवेदन दिया गया l उल्लेखनीय है कि आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन किया जा रहा है।

शक्ति कलेक्टर तोपनों ने दिया अधिकारियों को टारगेट- बारिश को देखते हुए अधिकाधिक हो पौधारोपण के कार्यक्रम, शक्ति जिले में 298 शिक्षकों की युक्तिकरण के तहत हुई काउंसलिंग की प्रक्रिया, जिला बाल संरक्षण इकाई भर्ती 2025 के दस्तावेज जांच व साक्षात्कार 04-07 जून को, जिला प्रशासन की समय सीमा बैठक एवं जनदर्शन का कार्यक्रम, शक्ति जिले को हरिहर जिले बनाने की तैयारी, युक्तिकरण काउंसलिंग में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी विश्वास कुमार पर शिक्षकों का दिखा जबरदस्त विश्वास kshititech
3 जून को शक्ति जिले में शिक्षकों की युक्तिकरण के तहत काउंसलिंग कार्यक्रम एवं पदस्थापना आदेश
शक्ति कलेक्टर तोपनों ने दिया अधिकारियों को टारगेट- बारिश को देखते हुए अधिकाधिक हो पौधारोपण के कार्यक्रम, शक्ति जिले में 298 शिक्षकों की युक्तिकरण के तहत हुई काउंसलिंग की प्रक्रिया, जिला बाल संरक्षण इकाई भर्ती 2025 के दस्तावेज जांच व साक्षात्कार 04-07 जून को, जिला प्रशासन की समय सीमा बैठक एवं जनदर्शन का कार्यक्रम, शक्ति जिले को हरिहर जिले बनाने की तैयारी, युक्तिकरण काउंसलिंग में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी विश्वास कुमार पर शिक्षकों का दिखा जबरदस्त विश्वास kshititech
3 जून को शक्ति जिले में शिक्षकों की युक्तिकरण के तहत काउंसलिंग कार्यक्रम एवं पदस्थापना आदेश
शक्ति कलेक्टर तोपनों ने दिया अधिकारियों को टारगेट- बारिश को देखते हुए अधिकाधिक हो पौधारोपण के कार्यक्रम, शक्ति जिले में 298 शिक्षकों की युक्तिकरण के तहत हुई काउंसलिंग की प्रक्रिया, जिला बाल संरक्षण इकाई भर्ती 2025 के दस्तावेज जांच व साक्षात्कार 04-07 जून को, जिला प्रशासन की समय सीमा बैठक एवं जनदर्शन का कार्यक्रम, शक्ति जिले को हरिहर जिले बनाने की तैयारी, युक्तिकरण काउंसलिंग में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी विश्वास कुमार पर शिक्षकों का दिखा जबरदस्त विश्वास kshititech
3 जून को शक्ति जिले में शिक्षकों की युक्तिकरण के तहत काउंसलिंग कार्यक्रम एवं पदस्थापना आदेश
Back to top button